BJP Meeting: हरियाणा भाजपा के लोकसभा प्रत्याशियों को लेकर मीटिंग में आज फाइनल होंगे नाम

चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उम्मीदवारों के ऐलान से लेकर तमाम तरह की राजनीतिक गतिविधियां चरम पर पहुंच चुकी है. चुनाव को लेकर भाजपा 195 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. वहीं, आज शाम 6:00 बजे दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने वाली है।
सूत्रों के अनुसार हिसार और भिवानी-महेंद्रगढ़ 2 लोकसभा सीट को लेकर बातचीत होने वाली है. वहीं, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा है "हिसार और भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पार्टी की प्राथमिकता है, लेकिन सभी दस सीटों पर चुनाव लड़ने की जेजेपी की तैयारी है."
इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह शामिल होने वाले हैं. इसके अलावा इस मीटिंग में भाजपा चुनाव समिति के तमाम सदस्य मौजूद रहने वाले हैं।
लोकसभा उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा: बताया जा रहा है कि बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लोकसभा उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होने वाली है. इस बैठक में हरियाणा के उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगने की संभावना है।
बीजेपी-जेजेपी की बैठक: बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले हरियाणा बीजेपी और जेजेपी की बैठक हो सकती है. दिल्ली में हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की भाजपा नेताओं के साथ बैठक हो सकती है. इस बैठक में लोकसभा चुनाव में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन को लेकर चर्चा होने की संभावना है।
हरियाणा का बीरेंद्र सिंह परिवार एक बार फिर हुआ कांग्रेसी, राजनीति पर सबकी नजर
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।