Haryana Congress: लोकसभा प्रत्याशियों फाइनल करने पर नहीं बनी सहमति
चंडीगढ़। हरियाणा में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा अभी तक किसी भी लोकसभा सीट पर कैंडिडेट्स के नाम फाइनल नहीं किए गए हैं। कांग्रेस पार्टी के दिग्गजों में जारी कलह के चलते पार्टी हाईकमान भी नाम फाइनल नहीं कर पा रही है और स्थिति ये है कि मीटिंग दर मीटिंग के बाद भी प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने को लेकर स्थिति जस की तस है।
बता दें कि 13 फरवरी को मामले को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा व एसआरके गुट में मामले पर आपसी सहमति नहीं बन पाने के बाद हरियाणा लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों को लेकर आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी ने एक सब कमेटी का गठन किया था जिसकी 14 फरवरी को हुई पहली मीटिंग बेनतीजा रही।
प्राप्त जानकारी में सामने पहले की तरह ही फिलहाल अब तक तीन लोकसभा सीटों पर सहमति है। बाकी छह सीटों पर पार्टी के नेताओं में कोई सहमति नहीं बन पाई है। पार्टी के एक सीनियर नेता ने बताया कि आने वाले एक दो दिन उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी।
कमेटी अब मीटिंग की रिपोर्ट बनाकर ऑल इंडिया कांग्रेस के अध्यक्ष खड़गे को अपनी रिपोर्ट देंगे। वहीं ये भी सामने आया है कि सब कमेटी के अध्यक्ष कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने लोकसभा टिकटों को लेकर फाइनल बात हुई है। अब रिपोर्ट कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास जाएगी, इसके बाद ही टिकटों पर फैसला किया जाएगा।
बता दें कि कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी भी केंद्रीय चुनाव समिति की 13 फरवरी को को हुई बैठक में सिर्फ 3 सीटों पर एक राय बन पाई थी। हालांकि घोषणा उनकी भी पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व नहीं कर पाया। अब बची 6 लोकसभा सीटों पर एक राय बनाने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया था।
रोहतक, सिरसा और अंबाला सीट को छोड़कर सब कमेटी बाकी 6 सीटों पर एक राय बनाने का टास्क दिया गया था। कमेटी में सलमान खुर्शीद, मधुसूदन मिस्त्री, दीपक बाबरिया (हरियाणा कांग्रेस प्रभारी), भक्त चरण दास, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान को शामिल किया गया है।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि कुमारी सैलेजा का नाम सिरसा पर फाइनल हो चुका है और अब सैलजा दो और सीटों पर अपना दावा ठोक रही हैं। माना जा रहा है कि वो अपने व्यक्तिगत वोट बैंक व प्रभाव को हवाला देते अंबाला व हिसार सीट पर भी अपनी दावेदारी ठोकते हुए किसी करीब को यहां से टिकट दिलवाने के लिए लॉबिंग कर रही हैं।
माना जा रहा है कि वो अंबाला सीट से उनके समर्थकों जिनमें साढोरा की एमएलव रेणु बाला, पूर्व विधायक राजपाल भूखड़ी के साथ कांग्रेस के एससी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदित राज शामिल हैं, में से किसी एक को टिकट दिलाने के लिए प्रयासरत हैं।
हरियाणा कांग्रेस में हावी हुड्डा ग्रुप द्वारा कम से कम पांच लोकसभा सीटों पर दावा ठोकने की जानकारी रिपोर्ट हो रही है। रोहतक सीट पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र का नाम फाइनल हो चुका है तो वहीं हुड्डा गुट गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और करनाल सीट पर भी अपने समर्थकों को टिकट दिलवाने के लिए प्रयासरत है।
इसको लेकर पार्टी की अब तक आधा दर्जन से ज्यादा स्क्रीनिंग मीटिंग में कोई फैसला नहीं हो पाया है। वहीं भिवानी सीट से किरण चौधरी अपनी बेटी श्रुति चौधरी को टिकट दिलवाने के लिए प्रयासरत हैं। हुड्डा गुट के नेताओं का कहना है कि इन सभी लोकसभा सीटों में जातीय समीकरण के आधार पर उम्मीदवारों को लेकर फेरबदल की तैयारी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की हुई है। इस गुट के 2 बड़े चेहरे पूर्व सीएम हुड्डा और हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान पहले ही लोकसभा चुनाव से किनारा कर चुके हैं।
PM Kisan 17th Installment: सफल रजिस्ट्रेशन के लिए ऐसे करें आवेदन, रद्द नहीं आपकी अर्जी
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।