1. Home
  2. haryana

हरियाणा में टीजीटी भर्ती: हाईकोर्ट ने दी हरी झंडी, रिजल्ट का इंतजार खत्म

हरियाणा में टीजीटी भर्ती: हाईकोर्ट ने दी हरी झंडी, रिजल्ट का इंतजार खत्म
 हाईकोर्ट ने इस प्रदेश सरकार की दलील को स्वीकार कर लिया। अन्य उम्मीदवारों ने आयोग के इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।

Haryana TGT Result : हरियाणा में टीजीटी पदों की भर्ती का परिणाम घोषित होने का रास्ता साफ हो गया है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने एचटेट वैधता बढ़ाने के फैसले को सही करार दिया है।

हाईकोर्ट का यह  फैसला शनिवार को अपलोड कर दिया गया है। हालांकि, आयोग ने अभी तक रिजल्ट घोषित नहीं किया है। इस फैसले के बाद आयोग रिजल्ट घोषित कर सकता है।

दरअसल, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने एचटेट वैधता बढ़ाने का फैसला बढ़ाने के लिए दलील दी थी कि चूंकि 2015 के बाद टीजीटी पदों पर भर्ती नहीं हुई थी इसलिए 2015 के एचटेट प्रमाण पत्र धारकों को 2023 के पदों के विज्ञापन में आवेदन करने के लिए पात्र बनाया था।

 हाईकोर्ट ने इस प्रदेश सरकार की दलील को स्वीकार कर लिया। अन्य उम्मीदवारों ने आयोग के इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया।  जस्टिस त्रिभुवन दहिया की खंडपीठ ने यह फैसला सुनाया है। 

कोर्ट के फैसले के बाद उम्मीदवार रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं आयोग की ओर से पीजीटी भर्ती के परिणाम को लेकर कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं की है। 


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।