Gehun ki khareed: हरियाणा में रबी सीजन की सरसों और गेहूं की सरकारी खरीद करने के लिए सेंटर बने

हिसार। सरकार की तरफ से किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। पूरे प्रदेश में रबी सीजन की सरसों और गेहूं की सरकारी खरीद करने के लिए सेंटर को चिंहित कर दिया गया है। 28 मार्च से हैफेड सरसों की खरीदी करेगी। जबकि गेहूं की सरकारी खरीद करने के लिए अभी कोई एजेंसी तय नहीं हुई। गेहूं के लिए इन मंडियों में सेंटर बने हैं।
सरसों की खरीद 28 मार्च से
सरसों की खरीद 28 मार्च से और गेहूं की एक अप्रैल से शुरू होगी। सरसों की खरीद को लेकर भी एजेंसी को हायर कर लिया है। हैफेड ही नैफेड के लिए सरसों की खरीद करेगी। सरकार की ओर से अभी गेहूं की खरीद को लेकर एजेंसी तय नहीं की है कि किस एजेंसी को कितना समय मिलेगा। न ही सरसों व गेहूं की खरीद के लिए मानक तय किए हैं।
इन मंडियों में बने सेंटर
आदमपुर, अग्रोहा, बालसमंद, बांडाहेड़ी, बरवाला, बास, दौलतपुर, घिराय, हांसी, हसनगढ़, हिसार, खांडाखेड़ी, खेड़ी जालब, कोथकलां, लोहारी राघो, नारनौंद, पाबड़ा, पेटवाड़, सरसौद, श्यामसुख, सिसाय, थुराना, उकलाना, कैमरी, राजली, मतलौडा आदि में सेंटर बनाए गए हैं, जहां पर खरीद होगी।
सरसों के लिए यह बनाए सेंटर जिले में बास, हांसी, हिसार, लौहारीराघो, उकलाना, आदमपुर, बरवाला, अग्रोहा, घिराय, सिसाय, बालसमंद, खेड़ी लोहचब आदि मंडियों में खरीद सेंटर बनाए गए हैं।
गेहूं की एक अप्रैल से होगी
इसके बाद ही सरसों की खरीद शुरू हो पाएगी। ऐसे में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इन दिनों अनाज मंडी में सरसों की आवक भी शुरू हो गई है और सरसों में नमी की मात्रा ज्यादा है। अभी सरसों की सरकारी खरीद का समय बाकी है।
ऐसे में मंडी में प्राइवेट में ही सरसों बिकती है और आढ़ती किसानों से एमएसपी से कम भाव में खरीद रहे हैं। मगर किसानों को मजबूरन कम दामों पर सरसों बेचनी पड़ती है। हालांकि, इस बार सरकार ने सरसों के एमएसपी में 200 रुपये की बढ़ोतरी की है। इससे किसानों को फायदा मिलेगा।
Hisar Swine Flu Cases: हिसार में स्वाइन फ्लू के मरीजों का आंकड़ा 77 के पार, डॉक्टरों ने दी ये सलाह
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।