1. Home
  2. haryana
  3. Hisar

Hisar Krishi Mela: हकृवि के कृषि मेले में प्रत्येक जिले से एक महिला एवं एक पुरूष प्रगतिशील किसानों को किया जाएगा सम्मानित

Hisar Krishi Mela In the agricultural fair of Hakrivi one: हकृवि के कृषि मेले में प्रत्येक जिले से एक महिला एवं एक पुरूष प्रगतिशील किसानों को किया जाएगा सम्मानित
Hisar Krishi Mela: हकृवि का दो दिवसीय कृषि मेला (खरीफ) कल से, मेले का मुख्य विषय होगा ‘खेती में ड्रोन का महत्व’।

हिसार। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा 18 मार्च से शुरू हो रहे दो दिवसीय कृषि मेला (खरीफ) को लेकर तैयारियां पूरी ली गई है। कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने कृषि मेले की व्यवस्थाओं को लेकर गठित कमेटियों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और इस आयोजन को सफल बनाए जाने के लिए दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने बताया इस मेले में हर साल हरियाणा सहित पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से हजारों की संख्या में किसान जुटते हैं। उन्होंने किसानों से भी आह्वान किया है कि वे कृषि मेले में आकर विश्वविद्यालय द्वारा विकसित विभिन्न फसलों की उन्नत किस्मों, तकनीकों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

खेती में ड्रोन का महत्व होगा मेले का थीम

इस बार कृषि मेला का मुख्य विषय ‘खेती में ड्रोन का महत्व’ होगा। मेले का आयोजन विश्वविद्यालय के गेट नंबर तीन के सामने बालसमंद रोड पर मेला ग्राउंड में किया जाएगा। मेले के शुभारंभ अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज मुख्यातिथि होंगे, जबकि महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय, करनाल के कुलपति डॉ. सुरेश कुमार मल्होत्रा और गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

प्रत्येक जिले से दो प्रगतिशील किसानों को किया जाएगा सम्मानित

विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. बलवान सिंह मंडल ने बताया कि कृषि मेला में प्रदेश के प्रति जिले से दो प्रगतिशील किसानों को भी सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने वाले किसानों में गांव पायल निवासी राजेश, गांव लौहारी राघो निवासी रजनी, गांव चिडौद निवासी मंदीप, गांव अहूं निवासी नफेसिंह, गांव जाखोली निवासी सुनीता, गांव सरौली निवासी कुमारी अंजू, गांव औरंगाबाद निवासी दीपेश चौहान, गांव धनाना निवासी सुरेंद्र कुमार, गांव गोपालवास निवासी कविता, फरीदाबाद स्थित गांव सहयवक, डाकखाना बदरपुरसैद निवासी नरेश शर्मा, गांव नरियाला निवासी गीता देवी, गांव अमीन निवासी अश्विनी कुमार, गांव ज्योतिसर निवासी शरणजीत कौर, गांव बधाना निवासी निर्मला, जींद स्थित मोहनगढ़ छापड़ा निवासी वजीर, गांव सदरपुर निवासी कुलदीप, घरौंडा निवासी निर्मला देवी, सिसाना निवासी भगवान, भैरा बांकीपुर निवासी रूबी, गांव चौबारा निवासी भूपसिंह, गांव हसंगा निवासी विद्या देवी, गांव आकोदा निवासी सवरन, गांव भोजावास निवासी उषा देवी, गांव धुराला निवासी खुशप्रीत सिंह, अंबाला सिटी निवासी रेनू बाला, गांव कोहली निवासी ओमप्रकाश, हांसी स्थित ढाणा कलां निवासी किरण यादव, गांव लाखनमाजरा निवासी मानता शर्मा, महम निवासी अनुज, गांव मिल्कडा निवासी सोमनाथ, गांव कुंजल निवासी रेखा रानी, गांव सुल्तानपुरिया निवासी सुखविंद्र सिंह, गांव डिंग निवासी वसुंधरा बंसल, गांव बडियाल निवासी वीरेंद्र सिंह, गांव बेरघाटी निवासी कमलेश, गांव गिन्दोखर निवासी सुरेश चंद, रेवाड़ी स्थित गांव बनीपुर निवासी सुमन, पानीपत स्थित गांव दिवाना निवासी जोगेंद्र सिंह व पानीपत स्थित गांव उझा निवासी अनुराधा शामिल हैं।

किसानों की समस्याओं का समाधान करेंगे वैज्ञानिक

सह-निदेशक (विस्तार) डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि मेले के दौरान आने वाले किसानों की खेतीबाड़ी संबंधी सभी समस्याओं के समाधान के लिए किसान गोष्ठियों का आयोजन होगा जिनमें विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक किसानों की कृषि व पशुपालन संबंधी समस्याओं का हल बताएंगे। इसके साथ वे फसलों, बीजों, किस्मों व अन्य सभी उपयोगी जानकारियां मुहैया करवाएंगे। इसके अलावा मेले में कृषि संबंधी व कृषि औद्योगिकी प्रदर्शनी भी लगाई जाएंगी जिससे किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों व तकनीकों की जानकारी मिल सकेगी।

Hisar Krishi Mela: हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में कल से शुरू होगा कृषि मेला, इस बार ये होगा कुछ खास


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub