1. Home
  2. haryana

Jind News: निसिंग थाने में तैनात हेड कांस्टेबल ने उचाना में ट्रेन के आगे कूद कर की आत्‍महत्‍या

Jind News: निसिंग थाने में तैनात हेड कांस्टेबल ने उचाना में ट्रेन के आगे कूद कर की आत्‍महत्‍या
Head Constable Commits Suicide: कैथल हाबड़ी गांव निवासी लखी राम (45) कई साल से अपने परिवार के साथ करनाल निसिंग में रहता था और यहीं पर थाने में ईएचसी के पद पर कार्यरत था।

Jind News: हरियाणा के करनाल के निसिंग थाने में तैनात हेड कांस्टेबल द्वारा उचाना गांव के पास ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड किए जाने का मामला सामने आया है।

सूचना मिलते ही घटनास्थल पर जीआरपी पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस को प्राथमिक जांच में जानकारी मिली है कि वह कुछ दिनों से काफी परेशान था और लगातार शराब का सेवन कर रहा था।

जानकारी के अनुसार कैथल हाबड़ी गांव निवासी लखी राम (45) कई साल से अपने परिवार के साथ करनाल निसिंग में रहता था और यहीं पर थाने में ईएचसी के पद पर कार्यरत था।

हेड कांस्टेबल ने ट्रेन नंबर 12473 सर्वोदय एक्सप्रेस के आगे कूदकर अपनी जान दी है।

पुलिस ने बताया कि हेड कांस्टेबल पहले शराब का आदी था, लेकिन करीब छह वर्ष पहले उसने शराब छोड़ दी थी, लेकिन किसी तनाव की वजह से पांच दिन से काफी शराब पी रहा था।

25 नंबर, 1998 में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुआ था

बता दें कि लखी राम 25 नंबर, 1998 को कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुआ था। पुलिस विभाग में नौकरी करते हुए वह 25 साल में ईएचसी के पद पर पहुंचा।

परिजनों का कहना है कि लखी राम शराब का आदी हो गया था। डिप्रेशन में आकर ही उसने सुसाइड किया है।

फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub