1. Home
  2. haryana

Kaithal News : मामा के घर आये युवक की पीट पीटकर की हत्या, तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

Kaithal News : मामा के घर आये युवक की पीट पीटकर की हत्या, तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज
बेटे की मौत की सूचना मिलते ही वह परिजनों के साथ कैथल के सरकारी अस्पताल में पहुंचा। वहां पर दीपक, सागर, बलवान व नरमा देवी घायल मिले। 

युवक अपने एक दोस्त के साथ उसके मामा के घर आया हुआ था। युवक के बचाव में आए अन्य लोगों पर भी आरोपियों ने किया डंडे व दरांत से हमला किया। ग्रामीणों ने पुलिस व एंबुलेंस को कॉल कर घटना की सूचना दी।

सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची। मृतक व घायलों को अस्पताल में पहुंचाया। इसके बाद तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की।

कैथल के सदर थाना में शिकायत देकर जींद के किला जफरगढ़ गांव निवासी रामेश्वर ने बताया कि वह एक कपड़े की दुकान पर काम करता है। उसके पांच बेटे हैं। एक 21 वर्षीय बेटा राहुल रोहतक में एक निजी कंपनी में काम करता है।

राहुल की दोस्ती गांव के ही दीपक के साथ है। वह 21 मई को अपने दोस्त दीपक के साथ उसके मामा के घर गांव अटैला में आया था। 23 मई को गांव अटैला में रात करीब 10 बजे झगड़ा हो गया। इसमें उसके बेटे राहुल की चोटें लगने से मौत हो गई।

बेटे की मौत की सूचना मिलते ही वह परिजनों के साथ कैथल के सरकारी अस्पताल में पहुंचा। वहां पर दीपक, सागर, बलवान व नरमा देवी घायल मिले।

उन्हें इनसे से जानकारी मिली कि लखन, अर्जुन निवासी अटैला व गुरचरण निवासी आंधली व उनके के बीच किसी बात को लेकर झगडा हुआ था।

लखन, गुरचरण, अर्जुन के हाथों में डंडे व दरांत थे। सभी ने झगड़ा किया। बेटे राहुल की मौत झगड़े में लगी चोट के कारण हुई है।

जांच अधिकारी एसएचओ रोहताश कुमार ने बताया कि राहुल की मौत के मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img