1. Home
  2. haryana
  3. Kaithal

Kaithal News : लोकसभा चुनाव में 16 हजार 470 युवा करेंगे पहली बार मतदान

Kaithal News : लोकसभा चुनाव में 16 हजार 470 युवा करेंगे पहली बार मतदान
लोकसभा चुनाव में जिला के 8 लाख 11 हजार 623 वोटर लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में लेंगे भाग। 

कैथल। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रशांत पंवार ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। हरियाणा की सभी दस सीटों पर आगामी 25 मई को मतदान होगा। जिसमें जिले की चार विधानसभाओं क्षेत्रों में 8 लाख 11 हजार 623 वोटर्स अपने मत का उपयोग करेंगे। वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर युवा मतदाताओं में भी काफी जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है।

युवा करेंगे पहली बार मतदान

जिले की बात करें तो 16 हजार 470 युवा पहली बार मतदान करेंगे। युवा मतदाताओं में 10 हजार 703 पुरुष एवं 5 हजार 766 महिला मतदाता शामिल हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो कैथल विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदाता हैं। यहां कुल दो लाख 16 हजार 885 मतदाता हैं, जिसमें एक लाख 13 हजार 956 पुरुष एवं एक लाख दो हजार 929 महिला मतदाता शामिल हैं।

दूसरे स्थान पर कलायात विधानसभा क्षेत्र है। यहां कलायत विधानसभा क्षेत्र में कुल दो लाख 12 हजार 731 मतदाता हैं, जिसमें एक लाख 13 हजार 34 पुरुष एवं 99 हजार 695 महिलाएं शामिल हैं। गुहला विधान सभा क्षेत्र में कुल एक लाख 91 हजार 299 मतदाता हैं, जिसमें 91 हजार 168 महिला एवं एक लाख 124 पुरुष मतदाता शामिल हैं। पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 90 हजार 708 मतदाता हैं, जिसमें एक लाख 800 पुरुष एवं 89 हजार 906 महिलाएं शामिल हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि अगर आयु वर्ग की बात करें तो जिला में 18 से 19 आयु वर्ग के कुल 16 हजार 470 मतदाता हैं, जिसमें 10 हजार 703 पुरुष एवं 5 हजार 766 महिला मतदाता शामिल हैं।  20 से 29 आयु वर्ग के कुल एक लाख 65 हजार 26 मतदाता, जिसमें 98776 पुरूष व 66248 महिला मतदाता हैं। 80 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के कुल 20 हजार 853 मतदाता हैं, जिसमें महिलाओं की संख्या पुरुषों की संख्या से ज्यादा है। इनमें  12 हजार 570 महिलाएं एवं आठ हजार 283 पुरुष मतदाता शामिल हैं। जिले में 2617 सर्विस मतदाता हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व होता है। मतदान के प्रतिशत को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन का हर संभव प्रयास कर रहा है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को ईवीएम मशीन से मतदान करने बारे जागरूक करने के लिए एक-एक मोबाइल वैन चलाई जा रही है, जिसके द्वारा गांव गांव जाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा जिला सचिवालय में भी ईवीएम मशीन के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

जिला में बनाए 807 मतदान केंद्र

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रशांत पंवार ने बताया कि मतदान प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए जिला में 807 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से पोलिंग बूथ 184 शहरी एवं 623 ग्रामीण क्षेत्र में स्थित हैं। गुहला विधानसभा क्षेत्र में 199 बूथ, कलायत में 209, कैथल में 215 तथा पूंडरी में 184 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।

17th installment of PM Kisan Yojana: 100 किसानों को नोटिस, जानिए किन कारणों से किसान सम्मान योजना की 17वीं किस्त इन किसानों को नहीं मिलेगी


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img