1. Home
  2. haryana
  3. Kaithal

Kaithal News: आईटीआई में दाखिले के लिए फार्म भरने की तिथि 25 जून तक बढ़ाई

Kaithal News: आईटीआई में दाखिले के लिए फार्म भरने की तिथि 25 जून तक बढ़ाई
Kaithal Latest News: सीटों के प्रति केवल 60 प्रतिशत आवेदन ही पहुंचे। 21 जून सायं तक विभागीय पोर्टल पर 66558 विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया जिनमें से 54823 ने ही अपनी प्रोफाइल को पूरा किया है। 

Haryana News Post, कैथल। आईटीआई का मिशन एडमिशन 8 जून से शुरू होकर 21 जून को समाप्त होना था, लेकिन अंतिम तिथि तक भी करीब 60 प्रतिशत ही आवेदन पहुंचे। ऐसे में कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने आईटीआई में आनलाइन आवेदन की तिथि को 25 जून तक बढ़ा दिया है।

गौरतलब है कि विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा प्रदेश में 393 सरकारी व प्राइवेट आईटीआई चलाए जा रह हैं। इनमें इस बार करीब 89 हजार सीटों पर इंजीनियरिंग व नान इंजीनियरिंग कोर्सों में दाखिला किया जाना था।

इसके लिए विभाग ने 8 जून से आनलाइन आवेदन शुरू की थी जो 21 जून तक होनी थी लेकिन 21 जून तक भी सीटों के प्रति कम आवेदन आने के कारण विभाग को मजबूरन अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय लेना पड़ा।

भिवानी का आईटीआई टॉप में तो कैथल का छटे स्थान पर भले ही अधिकतर आईटीआई में सीटों के प्रति कम आवेदन आए हों लेकिन कईं आईटीआई ऐसे हैं जिनके प्रति विद्यार्थी खींचे चले आते हैं।

ऐसे ही संस्थान प्रदेश में दाखिले को लेकर टॉप टेन में शामिल रहे हैं। इनमें पहले नंबर पर राजकीय आईटीआई भिवानी है। इसके अलावा क्रमश जींद, हिसार, यमुनानगर, अंबाला शहर, कैथल, नारनौल, गुरूग्राम, करनाल तथा पानीपत शामिल हैं।

अधिकतर प्राइवेट आईटीआई का नहीं खुला खाता

जहां प्रदेश में कई आईटीआई में सीटों से करीब पांच गुना तक आवेदन प्राप्त हुए हैं तो अधिकतर प्राइवेट आईटीआई में अभी तक आवेदन का खाता भी नहीं खुल पाया है।

इसका कारण प्राइवेट आईटीआई की भारी भरकम फीस है। प्राइवेट आईटीआई में इंजीनियरिंग कोर्सों की प्रति वर्ष करीब 26 तथा नान इंजीनियरिंग की 22 हजार रुपये फीस ली जाती है जबकि सरकारी आईटीआई में इन कोर्सों के पूरे साल में 1000 रुपये से भी कम फीस अदा करनी होती है।

राजकीय आईटीआई कैथल के नोडल अधिकारी सतीश मच्छाल ने आनलाइन आवेदन में कैथल आईटीआई को प्रदेश में छटा स्थान मिलने पर सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि वे आवेदन फार्म भरने से वंचित रहे विद्यार्थियों के 25 जून तक आवेदन करवाएं ताकि विद्यार्थी कौशलपरक कोर्स कर अपना व प्रदेश का विकास कर सकें।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub