1. Home
  2. haryana
  3. Kaithal

Kaithal News: इस्तीफा देने से नहीं, बातचीत से होगा समाधान, इस्तीफा तो मेरे भाई ने भी दिया था: डा. अजय चौटाला

Kaithal News: इस्तीफा देने से नहीं, बातचीत से होगा समाधान, इस्तीफा तो मेरे भाई ने भी दिया था: डा. अजय चौटाला
Kaithal News Updates: अजय चौटाला ने कैथल में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर दिए कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश

Haryana News Post, कैथल। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने मिशन 2024 पर काम शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के निरंतर कार्यक्रम जारी है। चौटाला ने कहा कि साल 2024 चुनावी वर्ष है इसलिए लोकसभा और विधानसभा के चुनावों को ज्यादा समय नहीं बचा है।

उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता आज से ही इन आगामी चुनावों की तैयारी शुरू कर दें और संगठन को और ज्यादा मजबूत एवं प्रभावी बनाएं। वे रविवार को कैथल जिले के गांव कंगथली में आयोजित जनसभा और इसके उपरांत कैथल में जेजेपी जिला स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूती से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अजय चौटाला ने कहा कि ऐसे ही जेजेपी अपने वादों को निरंतर पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार में कम हिस्सेदारी के बावजूद जेजेपी ने अपने 70 प्रतिशत वादों को अमलीजामा पहनाया है।

इनमें मुख्य रूप से 75 प्रतिशत रोजगार कानून, महिला शक्ति को पंचायत चुनावों में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी, बीसीए वर्ग को आठ प्रतिशत आरक्षण आदि शामिल है।

शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में जेजेपी मजबूत

वहीं जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत से आज शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में जेजेपी और मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव को लगभग एक साल ही बचा है। ऐसे में बिना देरी किए सभी चुनाव तैयारियों में जुट जाएं।

निशान सिंह ने कहा कि पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता आपसी तालमेल के साथ एक परिवार की तरह आगे बढ़ें। जिला प्रधान रणदीप कौल, पूर्व विधायक सतविंदर राणा, रणधीर सिंह चेयरमैन, चेयरमैन दीप मलिक, एडवोकेट हरदीप पाड़ला, अनिल चौधरी, पीयूष चौधरी, अवतार चीका, बिल्लू चन्दाना, बलवान कोटड़ा, सुभम् गुप्ता, प्रीतम कोलेखा, बलराज नोच, राजू पाई, दर्पण मित्तल, जयवीर, सतबीर गोपेरा, राजू जुलनिखेड़ा व रीना खेड़ी सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

अपनी दुकान बंद करके घर चले जाएंगे

अजय चौटाला ने कहा कि रामकरण काला वहां के स्थानीय विधायक है और उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर एमएसपी के दाम बढ़ाने की बात की थी। जनप्रतिनिधि का तो यही काम होता है कि वह जनता की बात अपने राज्य के संचालक तक पहुंचाए और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह बात मानी भी है कि विधायक रामकला मेरे पास आए थे।

किसानों को नसीहत देते हुए डॉ अजय चौटाला ने कहा कि जो किसान प्रदर्शन कर रहे थे उन्हें चाहिए कि लोग प्रजातांत्रिक तरीके से प्रदर्शन करें। रास्ता जाम करने से अगर किसी को तकलीफ हो जाए तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस ने किसानों को हटाने का काम किया।

चौधरी बीरेन्द्र सिंह के बयान मैं जब चाहूं जेजेपी के विधायकों को बीजेपी में शामिल करवा सकता हूं पर चौटाला ने कहा कि हमारा एक भी विधायक बीजेपी में शामिल करवा कर दिखा दे तो मैं उन्हें मान जाऊंगा और हम तो उसी दिन अपनी दुकान बंद करके अपने घर चले जाएंगे। कुछ भी कहना बहुत आसान होता है करना काफी मुश्किल होता है।

निवेदन करूंगा कि वह अपना इस्तीफा वापस लें

गठबंधन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पहले कई बार हम सत्ता में रहे हैं बीजेपी हमारी सहयोगी पार्टी रही है। हर पार्टी ज्यादा सीटें लाने के लिए प्रयासरत रहती हैं। जब चुनाव घोषित होंगे तब यह निश्चित होगा कि कौन कैसे और कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा। हमारा मकसद तो यह है कि हम कांग्रेस को सत्ता से दूर रखे, और यह तभी संभव है जब हम और भाजपा मिलकर उन्हें सत्ता से दूर रखेंगे।

शाहबाद के विधायक रामकरण काला इस्तीफे पर उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा उप मुख्यमंत्री को दिया है। कल विधायक दल की हमारी मीटिंग है। उसमें हम उन्हें समझाएंगे की इस्तीफे देने से समस्या का हल नहीं होता, क्योंकि इस्तीफा तो हरसिमरत कौर बादल ने दिया था

इस्तीफा हमारे भाई अभय चौटाला ने दिया था उससे कुछ हुआ क्या, कोई समस्या का समाधान हुआ क्या, इसलिए मैं कहता हूं कि समाधान बातचीत से होता है इस्तीफा देने से नहीं। इसलिए मैं विधायक रामकरण काला से निवेदन करूंगा कि वह अपना इस्तीफा वापस ले ले। मुख्यमंत्री से बातचीत करके इसका समाधान करेंगे।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub