1. Home
  2. haryana

Kathak dance viral video: नैनीताल झील के किनारे कथक नृत्य ने मचाई धूम, वाराणसी के आशीष सिंह का वीडियो हुआ वायरल

Kathak dance viral video: नैनीताल झील के किनारे कथक नृत्य ने मचाई धूम, वाराणसी के आशीष सिंह का वीडियो हुआ वायरल
Kathak dance viral video: नैनीताल झील किनारे वाराणसी के आशीष सिंह का कथक नृत्य वायरल हो रहा है। यह शास्त्रीय नृत्य हमारी सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाता है। इंस्टाग्राम पर 'ashish_kathak' से शेयर वीडियो को यूजर्स ने खूब सराहा। कथक कला आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है।

Kathak dance video goes viral on the banks of nainital lake: सोशल मीडिया पर डांस वीडियो का जलवा हमेशा देखने को मिलता है। कोई साधारण स्टेप्स करता है तो कोई हिप-हॉप और फ्री-स्टाइल में कमाल दिखाता है। लेकिन आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे वीडियो की, जो न सिर्फ खूबसूरत है बल्कि हमारी संस्कृति की गहरी छाप भी छोड़ता है। ये कोई बॉलीवुड डांस नहीं, बल्कि भारत की शास्त्रीय नृत्य कला कथक का जादू है, जिसे देख लोग वाह-वाह कर उठे हैं।

Kathak dance viral video: नैनीताल झील के किनारे कथक नृत्य ने मचाई धूम

इस वायरल वीडियो में एक युवक नैनीताल झील के किनारे कथक नृत्य करता नजर आ रहा है। कथक, जो हमारी सांस्कृतिक धरोहर का अभिन्न हिस्सा है, इस वीडियो में अपनी पूरी शान के साथ दिखाई देता है। इस नृत्य को करने वाले शख्स का नाम आशीष सिंह है, जो उत्तर प्रदेश के पवित्र शहर वाराणसी से ताल्लुक रखते हैं।

हमारे सूत्रों के मुताबिक, आशीष वृंदावन में रहते हैं और वहां बच्चों को कथक की बारीकियां सिखाते हैं। उनकी यह कला न सिर्फ देखने वालों का मन मोह रही है, बल्कि हमारी परंपराओं को जीवंत भी कर रही है।

वाराणसी के आशीष सिंह का वीडियो हुआ वायरल

नैनीताल की खूबसूरत झील के किनारे किया गया यह कथक नृत्य इंस्टाग्राम पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो को 'ashish_kathak' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक सैकड़ों लोग देख चुके हैं। यूजर्स ने कमेंट्स में जमकर तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा, "आज भी लोग हमारी संस्कृति को इस तरह जिंदा रखते हैं, गर्व की बात है।" वहीं, दूसरे ने कहा, "क्या शानदार नृत्य है, दिल खुश हो गया।" यह वीडियो साबित करता है कि हमारी पारंपरिक कला आज भी लोगों के दिलों में जगह रखती है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub