खैरमपुरिया गैंग का सरगना काला गिरफ्तार, पुलिस ने कई संगीन अपराधों का किया खुलासा
गंभीर और हिंसक अपराधों में व्यापक रूप से शामिल राकेश उर्फ़ जिसे काला खैरमपुरिया 2020 में पैरोल पर रिहा होने के बाद भगोड़ा होकर पुलिस की गिरफ्त से बच रहा था। हिसार पुलिस ने राकेश को कोर्ट में पेश कर 6 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है।
राकेश का क्रिमिनल रिकॉर्ड 2014 से शुरू हुआ, जब उसके उपर डकैती, लूट, हत्या, और अवैध हथियार रखने जैसे अपराधों के लिए अभियोग दर्ज हैं।
उसे 2015 में हनुमानगढ़ के क्षेत्र में की गई एक हत्या के लिए 2018 मे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। साल 2020 तक सजा काटने के बाद खैरमपुरिया को पैरोल पर रिहा किया गया, किंतु उसने कभी वापस रिपोर्ट नहीं की।
राकेश ने पुलिस की पहुंच से दूर होकर हरियाणा और पड़ोसी राज्यों में अपनी आपराधिक गतिविधियों को और बढ़ाया। इस अपराधी ने 2021 में फतेहाबाद के गांव दरौली में एक और हत्या की घटना को अंजाम दिया, लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका।
साल 2023 में हरियाणा की कोर्ट से उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया। इसके साथ ही उसने एक शोरूम के बाहर गोलियां चलाने के साथ ही बमबारी भी की थी।
फर्जी पासपोर्ट के सहारे हुआ देश से फरार
2023 की शुरुआत में राकेश उर्फ काला खैरमपुरिया ने फर्जी पासपोर्ट के सहारे देश से फरार हो गया। वह विदेश से अपने आपराधिक गिरोह का संचालन करने लगा।
राकेश ने स्थानीय गिरोहों के साथ गठजोड़ करके की हिंसक कृत्यों का अंजाम दिया। हिमांशु भाऊ गैंग और नीरज फरीदपुरिया गैंग तक भी उसके संपर्क थे। इन्ही गिरोहों के साथ योजना बनाकर वह कई हाई-प्रोफाइल अपराधोको अंजाम देने लगा।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।