Kisan Andolan News: शंभू और दातासिंह वाला बॉर्डर पर पुलिस से झड़पें, दिल्ली में भी सुरक्षा कड़ी

अंबाला। Kisan Andolan News : किसान आंदोलन का बुधवार को 9वां दिन था और इस दौरान ‘दिल्ली कूच’ के अपने ऐलान के मुताबिक किसानों ने सुबह 11 बजे हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर आगे बढ़ना शुरू किया। हालांकि पुलिस व प्रशासन के कड़े बंदोबस्त के चलते किसान आगे नहीं बढ़ सके। इस दौरान शंभू के अलावा हरियाणा के दाता वाला सिंह बॉर्डर, खनौरी बॉर्डर व अन्य सीमाओं पर दोनों पक्षों के बीच झड़पें हुई और कुछ लोगों को चोटें आने की सूचनाएं हैं।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने किसानों के साथ चौथे दौर की बैठक में मक्की, कपास, मसूर, उड़द और अरहर (तूर) पर अनुबंध की शर्त पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी का प्रस्ताव दिया था, जिसे किसानों ने खारिज कर 21 फरवरी को सुबह 11 बजे दिल्ली कूच करने का ऐलान कर दिया था।
Ambala News: अमृत योजना में शामिल हुए हरियाणा के 6 रेलवे स्टेशन, इन जिलों को होगा फायदा
बुधवार को हरियाणा की सीमाओं पर सुबह बिगड़ती स्थिति के बीच केंद्र सरकार ने फिर कहा है कि बातचीत ही मसले का हल है। केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि शांति बनाए रखना जरूरी है और हम किसानों पर दर्ज एफआईआर व पराली के मसले सहित सभी मांगों पर चर्चा के लिए तैयार हैं।
इसके बाद शंभू बॉर्डर पर किसानोें ने बैठक भी की। हालांकि पूरा दिन तनाव बरकरार रहा। अंबाला-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे को भी सदोपुर के पास पुलिस ने एहतियातन बंद कर रखा है और यातायात को डायवर्ट किया गया है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
किसानों की आड़ में भारी मशीनरी जुटा रहे कई उपद्रवी : केंद्र
केंद्र सरकार ने पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों के भारी जमावड़े के कारण बीते कुछ दिन से बिगड़ती को लेकर चिंता जताई है। गृह मंत्रालय ने इसको लेकर पंजाब की भगवंत मान सरकार को पत्र लिखकर कड़ी आपत्ति जताई है।
मंत्रालय ने कहा है कि किसानों की आड़ में कई उपद्रवी पंजाब की हरियाणा से लगी शंभू सीमा के पास भारी मशीनरी जुटा रहे हैं और पथराव कर रहे हैं। कानून तोड़ने वालों के खिलाफ राज्य सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
शंभू बैरियर पर लगभग 14,000 लोग जमा
गृह मंत्रालय ने कहा कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 14,000 लोगों को राजपुरा-अंबाला रोड पर शंभू बैरियर पर एकत्र होने दिया गया और उनके साथ लगभग 1,200 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 300 कार,10 मिनी बस और अन्य छोटे वाहन भी हैं। इसी तरह, पंजाब ने ढाबी-गुजरां बैरियर पर करीब 500 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ लगभग 4,500 लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति दी है।
Polyhouse Farming: सरकार पॉलीहाउस लगाने के लिए दे रही 50 फीसदी सब्सिडी, आज ही करें आवेदन
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।