Mahendragarh News: हकेवि में प्लांट स्ट्रेस केंद्रित कार्यशाला का हुआ आयोजन

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में जैव रसायन विभाग द्वारा “पादप अजैविक तनाव और विश्लेषण के तरीके“ पर सात दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने किया। कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने प्रतिभागियों और शोधकर्ताओं को प्रोत्साहित किया और जैव रसायन विभाग के प्रयासों की सराहना की।
आयोजन में मुख्य अतिथि इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन बायो-रिसोर्स टेक्नोलॉजी (आईएचबीटी) के वैज्ञानिक डॉ. रोहित जोशी ने चावल की नई किस्म पैदा करने के बारे में प्लांट स्ट्रेस फिजियोलॉजी-प्रयोगशाला से भूमि तक अवधारणाओं और दृष्टिकोण पर अपनी बात रखी।
विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंटरडिसिप्लिनरी एंड एप्लाइड साइंसेज व शोध अधिष्ठाता प्रो. नीलम सांगवान ने ‘अजैविक तनाव के बदलते परिदृश्य के तहत सतत कृषि के लिए उभरती प्रौद्योगिकी पर व्याख्यान दिया है।
बायोकैमिस्ट्री विभाग के प्रमुख प्रो. पवन कुमार मौर्य ने विभाग की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और कार्यशाला के बारे में जानकारी दी।
कार्यशाला के संचालन के लिए अध्यक्ष डॉ. सौरभ सक्सेना को डीएसटी-एसईआरबी-एक्सीलरेट विज्ञान कार्यशाला योजना से वित्त प्राप्त हुआ है। कार्यशाला के आयोजन सचिव डॉ. मुलका मारुति, प्रो. अंतरेश कुमार, डॉ. नीलम ने सक्रिय भागीदारी की। कार्यशाला में देश के विभिन्न संस्थानों से प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।