Mahendragarh News: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में श्री कृष्णा स्कूल सिहमा के विद्यार्थियों का रहा सराहनीय प्रर्दशन

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़। सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर श्री कृष्णा स्कूल सिहमा में विद्यार्थियों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस उपलब्धि पर शनिवार को स्कूल चेयरमैन डॉ. बीरसिंह यादव व सीइओ कर्मवीर राव ने सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया और उनके सम्मान में एक रोड शो का आयोजन भी किया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. बीरसिंह यादव उपस्थित रहे जबकि अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य अजीत सिंह द्वारा की गई। सैनिक स्कूल की परीक्षा के परिणाम में श्रीकृष्णा स्कूल सिहमा के 24 विद्यार्थी परीक्षा उतीर्ण करने में कामयाब रहे। सम्मान समारोह मे परीक्षा में उतीर्ण विद्यार्थियों को फूलमालाएं पहनाकर एवं पुष्प वर्षा करके रोड़ शो का आयोजन कर उनका स्वागत किया।
वहीं ढोल नगाड़ों पर छात्र-छात्राओं ने नृत्य कर खुशी का इजहार किया। इस बारे मे जानकारी देते हुए कोऑर्डिनेटर स्मृति शर्मा एवं सुशीला यादव ने बताया कि सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा मे श्रीकृष्णा स्कूल सिहमा के 24 प्लस विद्यार्थियों से अधिक विधार्थी परीक्षा पास करने में कामयाब रहे।
प्राचार्य अजीत सिंह ने बताया कि सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में स्कूल छात्र कक्षा आठवी से जितिन, ध्रुव यादव, अचिंत, शुभम, शुभम, हर्ष और कक्षा पांचवी से याशु, जीनू, जिया, दीक्षा, मानविका, मंयक, खुशी, याचिका, आरव, मानसी, दिव्या, अनन्या, दिव्या, जयप्रीत, तनु, मानसी, हनी ने प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है।
स्कूल के चेयरमैन डॉ. बीरसिंह यादव ने विद्यार्थियों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर स्कूल के सीईओ कर्मवीर राव ने विद्यार्थियों को आर्शीवाद देते हुए अध्यापकों एव अभिभावकों का भी धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
Mahendragarh News: यदुवंशी कॉलेज की दो विद्यार्थियों को मिली प्रमोशन ऑफ साइंस एजुकेशन स्कॉलरशिप
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।