1. Home
  2. haryana
  3. Mahendragarh

जैतपुर धाम के लिए निकाली गई श्याम बाबा की ध्वजा यात्रा

जैतपुर धाम के लिए निकाली गई श्याम बाबा की ध्वजा यात्रा
Mahendragarh narnaul news in hindi: पैदल ध्वजा यात्रा गुरू फतेहचंद वशिष्ठ श्याम प्रिय भिवानी के पावन सानिध्य में आज 17 मार्च रविवार को प्रातः 9 बजे शहर की प्राचीनतम रामलीला परिषद के प्रांगण से जैतपुर धाम के लिए रवाना किया गया।

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़। श्री श्याम सेवक मंडल (रजि.) महेंद्रगढ़ द्वारा आज 17 मार्च रविवार को श्याम बाबा की पैदल ध्वजा यात्रा महेंद्रगढ़ से जैतपुर धाम के लिए निकाली गई जिसे संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा बाबा की झंडी दिखा कर रवाना किया गया।

उपरोक्त जानकारी देते हुए श्याम मंडल के प्रधान रामबाबू गोयल एवं श्याम प्रिय सुनील गर्ग ने बताया कि यह पैदल ध्वजा यात्रा गुरू फतेहचंद वशिष्ठ श्याम प्रिय भिवानी के पावन सानिध्य में आज 17 मार्च रविवार को प्रातः 9 बजे शहर की प्राचीनतम रामलीला परिषद के प्रांगण से जैतपुर धाम के लिए रवाना किया गया।

श्याम भक्त सुनील गर्ग ने बताया कि इस ध्वजा यात्रा में सभी श्याम प्रेमी मस्ती के साथ झूमते हुए बाबा का जयघोष करते हुए जा रहे थे जो आज रविवार 17 मार्च को ही सायं 4 बजे जैतपुर धाम स्थित श्याम बाबा के मंदिर में पहुंचकर अपनी-अपनी ध्वजा चढ़ाएंगे ।

धार्मिक प्रवक्ता अमरसिंह सोनी ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण ने बर्बरीक का शीश दान स्वरूप लेने के बाद उसे जैतपुर धाम में टिका दिया था तभी से जयपुर धाम में भी बाबा के शीश की विशेष पूजा होती है।

इस अवसर पर मंडल के प्रधान रामबाबू गोयल, सुनील गर्ग, अमित हलवाई ,पंकज गौड़, विवेक अग्रवाल, रजनीश खोरीवाला, अरुण खोरीवाला, अमित मेहता, अशोक खेड़ीवाला, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी सहित संस्था के अनेक पदाधिकारी एवं श्यामभक्त उपस्थित थे।

Kaithal News : कैथल में ऑपरेशन नाइट डोमिनेशन के दौरान रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक पुलिस द्वारा की गई विशेष गश्त व नाकाबंदी


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub