Mahendragarh News: यदुवंशी डिग्री कॉलेज महेंद्रगढ़ में मनाया गया विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़। यदुवंशी डिग्री कॉलेज में एनएसएस के विधार्थियो द्वारा विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया गया, जिसमे उन्होंने अपने भाषणों व् नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से उपभोक्ता के अधिकारों के बारे में बताय। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता जागरूकता खरीदारों को गलत दिशा वाले विज्ञापन, जोखिम भरी या असुरक्षित वस्तुएं तथा बाजार में होने वाली धोखाधड़ी से बचाने का एक प्रदर्शन है।
खाद्य पदार्थो एवं दवाओं के सन्दर्भ में प्रयोग से पहले पूर्व वस्तु का नाम, निर्मित तत्व का नाम, निर्माण की दिनांक, उपयोग करने की अंतिम तिथि, अधिकतम कीमत इत्यादि की पूर्ण जानकारी उपभोक्ता को होनी चाहिए ये उपभोक्ता का अधिकार है। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन ने बताया कि हर साल 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है।
यह दिन दुनिया भर में उपभोक्ता अधिकारों और जरूरतों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है। उन्होंने बताया कि अभी भी आम जन को उपभोक्ता अधिकारों के बारें में पूर्ण जानकारी नहीं है जिसके कारण वो बाजार में ठगी का शिकार हो जाते है इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ता अधिकारों के बारे में आम जन को जागृत करना है और यदुवंशी के छात्रों को मैं बधाई देता हूं कि उन्होंने नुक्कड़ नाटक व भाषण के माध्यम से इन अधिकारों के बारे में बताया। इस अवसर पर संस्था के वाईस चेयरमैन, चेयरपर्सन, डायरेक्टर व प्राचार्य भी उपस्थित रहें और अपने-अपने विचार रखें।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।