1. Home
  2. haryana

वाशिंग मशीन में करोड़ों! हरियाणा के उद्योगपति के घर ED की रेड में चौंकाने वाला खुलासा

वाशिंग मशीन में करोड़ों! हरियाणा के उद्योगपति के घर ED की रेड में चौंकाने वाला खुलासा
पिछले सप्ताह कुरुक्षेत्र में भाजपा नेता और उद्योगपति संदीप घर के घर ईडी द्वारा छापेमारी की गई थी। इस रेड में ईडी ने संदीप गर्ग और उनसे जुड़े लोगो पर करवाई करते हुए 2.54 करोड़ कैस बरामद किया है।

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में भाजपा नेता और उद्योगपति संदीप के घर हुई ईडी की रेड के बाद अब चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। ईडी की टीम ने अपने ऑफिशियल प्लेटफॉर्म X पर रेड संबंधित पूरी जानकारी दी है।

ईडी की रेड में खुलासा हुआ है कि भारी मात्रा में नकद पैसा मिला है। ये पैसा वाशिंग मशीन के अंदर पैसा भरा हुआ था। वाशिंग मशीन को दीवार के पास रखा हुआ था ताकि किसी को शक भी ना हो और उसके अंदर करोड़ों में पैसा भरा हुआ था।

पिछले सप्ताह कुरुक्षेत्र में भाजपा नेता और उद्योगपति संदीप घर के घर ईडी द्वारा छापेमारी की गई थी। इस रेड में ईडी ने संदीप गर्ग और उनसे जुड़े लोगो पर करवाई करते हुए 2.54 करोड़ कैस बरामद किया है। इसके साथ ही ईडी ने संदीप गर्ग से जुड़ी कंपनियों के 47 बैंक अकाउंट सीज किए है।  

प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने सोशल मीडिया एक्स पर छापेमारी से संबंधित जानकारी दी है। ईडी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ईडी ने FEMA 1999 के प्रावधानों के तहत मकरोनियन शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड और इसके निदेशक विजय कुमार शुक्ला, संजय गोस्वामी और संबंधित संस्थाओं पर रेड की।

इसके अलावा लक्ष्मीटन मैरीटाइम, हिंदुस्तान इंटरनेशनल, राजनंदिनी मेटल्स लिमिटेड, स्टवार्ट अलॉयज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, भाग्यनगर लिमिटेड, विनायक स्टील्स लिमिटेड, वशिष्ठ कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड और इन कंपनियों के निदेशक और साझेदारों पर छापेमारी की गई। 

बता दें कि इन कंपनियों के निदेशक या पार्टनर के रूप में संदीप गर्ग, विनोद केडिया का नाम जुड़ा है। इसके अलावा कंपनियों से जुड़े लोगों के अन्य कई ठिकानों पर भी छापेमारी की गई। जो दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई, कुरूक्षेत्र और कोलकाता में स्थित हैं। 

तलाशी के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और रुपये की अस्पष्ट नकदी बरामद की गई। 2.54 करोड़ पाए गए और जब्त कर लिए गए, 47 बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।