Nuh violence impact: नूंह में प्रशासन ने कर्फ्यू में दी ढील, मनमाने दाम पर सामान बेच रहे दुकानदार

Nuh violence impact factor on society, नूंह न्यूज। जिला में सोमवार को हुए दंगों के बाद लगे कर्फ्यू में प्रशासन ने ढील दे दी है तथा गुरुवार को प्रात: 10:00 बजे से 1:00 बजे तक जरूरत का सामान बाजार से ला सकते हैं लेकिन नूंह के एक समुदाय के लोग बाजार को बंद करने पर अड़े रहे, उनकी माने तो पूरा हरियाणा उनके लिए लड़ रहा है। मृतकों की चिता की आग अभी बुझी नही हैं लेकिन वह दुकान खोलकर उनका अपमान नही कर सकते हैं।
इसी संदर्भ में गुरुवार को कुछ चुनिंदा लोगों की बैठक आयोजित हुई जिसमें बाजार को खोलने पर जोर दिया गया परन्तु नूंह शहर के पीडितों व युवाओं ने इसका विरोध करते हुए कहा कि जब उन पर पत्थर, गोली बरस रहे थे तब यह चुनिंदा लोग अपने घरों में छिपे हुए थे लेकिन अब राजनीति से प्रेरित होकर कथिततौर से अपने आकाओं के इशारे पर पंचायत करके बाजार खोलने पर जोर दे रहे हैं और युवाओं ने पंचायत को नहीं होने दिया।
जबकि कई लोगों ने पूरी सुरक्षा मिलने के बाद ही बाजार खोलने सहित अन्य मांगे रखी लेकिन कईयों ने इसको सिरे से नकार दिया। यहां यह बता दें कि, 31 जुलाई 2023 को सोमवार को ब्रज मण्डल यात्रा के दौरान वीएचपी एवं बजरंग दल की यात्रा पर विशेष समाज के दंगाईयों ने लाठी-डंडो, पत्थर, अवैध हथियारों से जान लेवा हमला कर दिया था।
जिसमें बादशाहपुर प्रखंड बजरंग दल संयोजक प्रदीप शर्मा, बजरंग से जुड़े अभिषेक, शक्ति भादस, पानीपत के अलावा 2 होमगार्ड के जवानों सहित कई की मौत हो गई हैं जबकि अंदेशा लगाया जा रहा है कि कई घायल व गायब हैं। पूरे हरियाणा में मातम का माहौल हैं लेकिन प्रशासन व कुछ चुनिंदा नेता जल्द से जल्द इस मुददे को खत्म करके बाजार आदि खोल दें।
वहीं, एसपी नूंह ने जानकारी दी कि बृज मंडल धार्मिक यात्रा के दौरान हुई हिंसा में अब तक 45 एफआईआर दर्ज की है, 139 आरोपी गिरफ्तार किये हैं, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की कड़ी नजर, देर सांय 3 एफआईआर दर्ज की गई है। दर्ज 45 एफआईआर की जांच के लिए 3 एसआईटी डीएसपी की अध्यक्षता में गठित, सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।
8 अन्य टीमों द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में धर पकड की जाकर की जा रही है। घटनास्थल वाले क्षेत्रों में प्राइवेट व सरकारी सीसीटीवी फुटेज आदि के माध्यम से जांच की जा रही है। पुलिस बल द्वारा लगातार किया जा रहा है फ्लैग मार्च, दोनों समुदायों के बीच में सौहार्द बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है।
जिला में वर्तमान में हिंसा का कोई मामला नहीं किया गया रिपोर्ट, स्थिति नियंत्रित में है। जिला में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की 34 कंपनियां तैनात की गई है। 4 गांवो सिंगार, मेवली, जलालपुर तथा शिकारपुर में चलाया गया सर्च ऑपरेशन, कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।
इस मामले में अब तक 70 लोग घायल तथा 6 लोगों के मृत होने की पुष्टि हुई है। इसी तरह, जिला में आज सांय 4:00 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बहाल की गई है, हरियाणा सरकार ने ग्रुप सी के पदों के लिए सीईटी स्क्रीनिंग टेस्ट आवेदकों के लिए गुरूवार के दिन दोपहर 1 बजे से लेकर 4 बजे तक के लिए इंटरनेट प्रतिबंध हटाया है, जिला नूंह, फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम जिले के सब डिवीजन पटौदी, मानेसर, और सोहना में 3 घण्टे इसी वजह से इंटरनेट की बहाली की गई है।
कर्फ्यू की मार से आमजन का रसोई बजट बिगड़ा
डीजल- पैट्रोल, फल व सब्जियों पर लम्बे समय से महंगाई की मार झेल रहे लोगों पर अब जिला में कफ्र्यु लगने से सब्जियां, फल, दूध, दही, दाल, मसाले, दाल, चीनी आदि के दामों में कालाबाजारी करने वालों द्वारा बेतहाशा वृद्वि ने लोगों का घरेलू बजट का समीकरण बदल कर रख दिये हैं।
दुकानदार खादय सामग्री के मनमाने दाम वसूल रहे
लोगों की माने तो जिला में हुए धार्मिक दंगों के बाद प्रशासन द्वारा कर्फ्यू लगाया हुआ है तथा कुछ घण्टे की छूट दी हुई है लेकिन कुछ मौका परस्त इस बात का फायदा उठाकर जिला के नूंह, तावडू, पुन्हाना, नगीना, पिनगवा व फिरोजपुर झिरका आदि में खादय सामग्री का मनमाना दाम वसूल रहे हैं।
हर माल पर 5 से 10 रूप्ये प्रति किलो बढा दिये हैं। जबकि शहरों के अन्दर कई दुकानदार पूरा दिन अपनी दुकाने खोलकर नियमों की अनदेखी कर रहे हैं।
फोटो केप्सन जेपीजी 3 नूह 2 में दाल वगैरा जिनकी मंहगाई के कारण दाम बड़ गए
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।