1. Home
  2. haryana
  3. Nuh

Nuh news: नूंह जिला में 11 अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं बंद, कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को पुलिसबल ने बीच रास्ते में रोका

Nuh news: नूंह जिला में 11 अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं बंद, कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को पुलिसबल ने बीच रास्ते में रोका
Nuh news today Hindi: इंटरनेट सेवाओं को 11 अगस्त तक बंद करने के आदेश दिए हैं। उदयभान के नेतृत्व में नूंह जा रहे कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को भारी पुलिसबल ने बीच रास्ते में रोका।

Nuh Haryana News, चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने नूंह जिला में साम्प्रदायिक तनाव को देखते हुए इंटरनेट सेवाएं बंद करने की अवधि को 11 अगस्त रात 12 बजे तक बढ़ा दिया है। नूंह जिला में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं (2जी/3जी/4जी/5जी/सीडीएमए/जीपीआरएस), सभी एसएमएस सेवाओं (केवल बल्क एसआरवीएमएस और बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और सभी डोंगल सेवाओं आदि को बंद करने का आदेश दिया गया है।

केवल वॉयस कॉल चालू रहेंगी। इस संबंध में गृह विभाग के सचिव टीवीएसएन प्रसाद द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। इन आदेशों में कहा गया गई कि नूंह के उपायुक्त ने जानकारी दी है कि नूंह में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति अभी तनावपूर्ण है। इसी को देखते हुए इंटरनेट सेवाओं को 11 अगस्त तक बंद करने के आदेश दिए हैं।

भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम, 1885 की धारा 5 के आधार पर प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, दूरसंचार सेवाओं के अस्थायी निलंबन (सार्वजनिक आपातकाल या सार्वजनिक सुरक्षा) नियम, 2017 के नियम (2) के तहत हरियाणा के सभी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है, ताकि असामाजिक तत्व भड़काऊ सामग्री और झूठी अफवाहों को फैलाकर इंटरनेट सेवाओं का दुरुपयोग न कर सकें।

व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से गलत सूचना और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।

उदयभान के नेतृत्व में नूंह जा रहे कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को भारी पुलिसबल ने बीच रास्ते में रोका

चंडीगढ़। पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार पीड़ितों से मिलने नूंह जा रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान सांसद दीपेंद्र हुड्डा सहित कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल को हरियाणा सरकार ने भारी पुलिसबल लगाकर बीच रास्ते में ही रोक दिया। पुलिस द्वारा रोके जाने पर प्रतिनिधिमंडल के वरिष्ठ सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने मीडिया को ब्रीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार नलहड़ मंदिर, नूंह शहरवासियों से मिलने, अनाज मंडी जाकर व्यापारियों, दुकानदारों से मिलने के अलावा अन्य सभी पीड़ितों लोगों से मुलाकात करना चाहता था, जिनका जान-माल का नुकसान हुआ है, जिनका गैर-कानूनी ढंग से मकान गिराया गया अथवा जिनके वाहनों को जला दिया गया।

हम हर जाति, हर धर्म, हर समुदाय की पीड़ा जानना चाहते थे, उनके जख्मों पर मरहम लगाना चाहते थे और अमन-शांति की अपील करना चाहते थे। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार ने जितना पुलिस बल आज हमें रोकने के लिये लगाया है समय रहते अगर उसका आधा भी अगर नूंह में लगा देती तो इस घटना को टाला जा सकता था। लेकिन इंटेलिजेंस रिपोर्ट होने के बावजूद नूंह में पुलिस-प्रशासन की कोई तैनाती नहीं की गयी।

उन्होंने कहा कि बार बार हरियाणा में इस प्रकार का माहौल बन रहा है इसके लिये पूरी तरह सरकार जिम्मेदार है। हरियाणा सरकार अब अपनी जिम्मेदारी से बचने के बहाने तलाश रही है। उन्होंने हरियाणावासियों से करबद्ध अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न देकर शांति और भाईचारा बनाये रखें।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि दो होमगार्ड जवानों की शहादत ये सवाल पूछ रही है कि उस समय पुलिस कहां थी? उन्होंने मांग करी कि नूंह की घटना में अपनी जान गंवाने वाले दोनों होमगार्ड के जवानों को ‘पुलिस ऑन ड्यूटी’ के समांतर शहीद का दर्जा दिया जाए, परिवार के एक सदस्य को नौकरी तथा शहीद के परिजन को दी जाने वाली आर्थिक मदद दी जाए।

उन्होंने कहा कि जरुरत पड़ने पर सरकार पुलिस व्यवस्था कर नहीं पाती, अब सरकार हमारा रास्ता रोककर आखिर क्या छुपाना चाहती है? सरकार अब चाहे जितना भी मुंह छुपाए, ध्यान भटकाने का प्रयास करे सफल नहीं होगी। हरियाणा की जनता सरकार की चाल समझ चुकी है इसलिये उसने शांति और भाईचारे को बनाये रखा।

हरियाणा के लोग ये भी जान चुके हैं प्रदेश में पूर्णतः विफल सरकार है। इस प्रतिनिधिमंडल में चौ. उदयभान, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव, चौ. महेन्द्र प्रताप, विधायक राव दान सिंह, विधायक भारत भूषण बतरा, कार्यकारी अध्यक्ष जितेन्द्र भारद्वाज, कर्नल रोहित चौधरी, बजरंग दास गर्ग आदि मौजूद रहे।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub