प्रांजल दहिया ने हरियाणवी रैपर केडी देसीरॉक से किया ये सवाल, वीडियो में देखें क्या मिला जवाब
पानीपत। हरियाणवी मशहूर रैपर केडी देसीरॉक का वैपन गाना सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इसमें प्रांजल दहिया गाने में अपने पिता को इंट्रोड्यूस करवाते हुए अपने बॉयफ्रेंड केडी से सवाल करती है कि तुम मेरे घर रिश्ता कैसे लेकर आओगे।
तुम्हारे काम और गांव के बारे में अपने पिता को मैं क्या बताऊं। इसके बाद केडी अपना परिचय देता है। गाने में केडी का रैप बड़ा कमाल का है।
केडी देसीरॉक ने मांग प्रांजल दहिया का हाथ
एक बार सुनने के बाद शायद आप बार-बार इसे सुनें। क्या गाने में केडी देसीरॉक प्रांजल दहिया का हाथ मांगने आते हैं?
इसका जवाब तो आपको पूरा गाना देखने के बाद पता चल पाएगा। फिलहाल गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
इस गाने में हरियाणवी कलाकार प्रांजल दहिया केडी के साथ लीड रोल में हैं। इन दोनों की जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं. केडी और प्रांजल दहिया की केमिस्ट्री गाने में देखते ही बनती है।
केडी के इस वैपन गाने को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। Gem Tunes Haryanvi यूट्यूब चैनल पर गाने को 10 जनवरी को अपलोड किया गया था।
अभी तक इस गाने को 20 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। गाने को 55 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। इसके अलावा 13 सौ से ज्यादा कमेंट गाने को मिल चुके हैं।
इस गाने को हरियाणवी रैपर और सिंगर केडी देसीरॉक ने लिखा है। इसे केडी और कोमल चौधरी ने मिलकर गाया है।
गाने में लीड रोल केडी देसीरॉक और प्रांजल दहिया ने किया है। गाने की शुरुआत प्रांजल दहिया की मुस्कान से शुरू होती है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।