1. Home
  2. haryana

5 दिनों के लिए रेल यातायात बाधित! राजुपरा-बठिंडा सेक्शन पर मरम्मत कार्य, इन ट्रेनों का होगा असर

 5 दिनों के लिए रेल यातायात बाधित! राजुपरा-बठिंडा सेक्शन पर मरम्मत कार्य, इन ट्रेनों का होगा असर
दो से सात मई तक ट्रेन नंबर 14735 और 14525 का संचालन बठिंडा तक और दो से छह मई तक ट्रेन नंबर 14888 बाड़मेर-ऋषिकेश का संचालन बठिंडा तक होगा।

अंबाला रेल मंडल के अधीन सेक्शन तपा-रामपुरा फूल रेलवे स्टेशनों पर लाइन दोहरीकरण का कार्य किया जाएगा। यह कार्य राजपुरा-बठिंडा सेक्शन पर चलेगा। इस कारण 36 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि ट्रेन नंबर 04548, 04547, 14509, 14510, 04765, 04766, 14507, 14508, 14816,14815, 14509 और ट्रेन नंबर 14510 बठिंडा-अंबाला कैंट का संचालन दो से सात मई तक पूर्ण रूप से रद्द रहेगा।

इसी प्रकार दो से सात मई तक ट्रेन नंबर 14735 और 14525 का संचालन बठिंडा तक और दो से छह मई तक ट्रेन नंबर 14888 बाड़मेर-ऋषिकेश का संचालन बठिंडा तक होगा।

इसी प्रकार 14736, 14526 और 14887 का संचालन बठिंडा से होगा जबकि पांच मई को ट्रेन नंबर 12439, 30 अप्रैल से छह मई तक ट्रेन नंबर 12456 और 12455 का संचालन, 2 और 5 मई को 12485, चार और सात मई को 12486, तीन मई को 12440, चार मई को 04529 और तीन और छह मई को संचालित होने वाली ट्रेन नंबर 04530 बठिंडा-वाराणसी को मानसा-जाखल-नई दिल्ली-मुरादाबाद के रास्ते संचालित होगी।  


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img