Sonipat News: सोनीपत में SBI मैनेजर को किया ब्लैकमेल, फर्जी पुलिस बन ठगे 4.16 लाख रुपये

Sonipat Crime News: सोनीपत में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के मुख्य प्रबंधक को अश्लील वीडियो कॉल के जरिए ब्लैकमेल कर 4 लाख 16 हजार रुपये हड़प लिए गए. इसी दौरान खुद को क्राइम ब्रांच दिल्ली का सब इंस्पेक्टर बताने वाले एक शख्स ने उन पर वीडियो डिलीट करने का दबाव डाला। सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड न करने के लिए बार-बार पैसों की मांग की जा रही थी. उन्हें बदनामी का डर दिखाया गया. पुलिस ने अब ब्लैकमेलर्स के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
सोनीपत के सेक्टर-12 में रहने वाले एक व्यक्ति ने सेक्टर 27 थाने में दी शिकायत में बताया कि वह वर्तमान में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कॉरपोरेट सेंटर जयपुर में चीफ मैनेजर के पद पर कार्यरत है। 21 अगस्त की रात 8:30 बजे उसके पास अश्लील वीडियो कॉल आई। उन्होंने इसे तुरंत डिलीट कर दिया.
ऐसे ठगा मैनेजर को
अगले दिन 22 अगस्त को उनके पास एक कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर ऋषि कुमार शुक्ला बताया। उन्होंने कहा कि आपका वीडियो रात को आया था. मैंने उनसे कहा कि मैंने तुरंत वीडियो डिलीट कर दिया है. उन्होंने कहा कि हमने आपका पूरा रिकॉर्ड चेक किया है, आप बूढ़े और परिपक्व हैं. लेकिन अब आपका वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर दिया जाएगा, जिससे आपकी बदनामी होगी.
बदनाम होने से धमकाया
तथाकथित एसआई शुक्ला ने उनसे पूछा कि अगर आपके परिवार और बच्चे वीडियो देखेंगे तो आप क्या कहेंगे। मैं आपको एक मोबाइल नंबर भेज रहा हूं. अपना वीडियो डिलीट करवाने के लिए इस नंबर पर कॉल करें। वीडियो अपलोड होने में सिर्फ 40 मिनट बचे हैं. बंक मैनेजर का कहना है कि जब उसने दूसरे नंबर पर कॉल किया तो वहां से 70 हजार रुपये जुर्माने की मांग की गई. यह रकम उसने एक खाते में जमा करा दी। इसके बाद उन्हें दोबारा फोन आया कि यह वीडियो तभी डिलीट किया जाएगा जब आप सिक्योरिटी राशि जमा करा देंगे।
सेक्टर-27 थाने के जांच अधिकारी एसआई देवेंद्र ने बताया कि एसबीआई चीफ मैनेजर जयपुर की शिकायत पर धारा 420,506,34 आईपीसी. के तहत मामला दर्ज किया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।