1. Home
  2. haryana

चार साल का इंतजार खत्म! हरियाणा में 15 HCS अधिकारियों को जल्द मिलेगी IAS पदोन्नति

चार साल का इंतजार खत्म! हरियाणा में 15 HCS अधिकारियों को जल्द मिलेगी IAS पदोन्नति
बता दें कि हरियाणा में कुल 15 पदों पर एचसीएस से इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (आईएएस) पद पर पदोन्नति होनी है।

हरियाणा में सरकार जल्द ही अपने एचसीएस अफसरों को बड़ी खुशखबरी देने वाली है। पिछले चार साल से हरियाणा सिविल सर्विस अफसरों की लंबित पदोन्नति का रास्ता साफ हो गया है। ऐस में अब जल्द ही 15 एचसीएच अधिकारियों को आईएएस पद पर प्रमोट किया जाएगा। 

इसी को लेकर UPSC की ओर से मांगे गए सभी दस्तावेज कानूनी राय के साथ भेज दिए गए हैं। इसके बाद UPSC की ओर से एक बैठक आयोजित होगी। जिसमें मुख्य सचिव, सीनियर आईएएस, यूपीएससी और केंद्र सरकार के लिए सदस्य शामिल होंगे और प्रमोशन पर फाइनल मुहर लगा दी जाएगी। 

बता दें कि हरियाणा में कुल 15 पदों पर एचसीएस से इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (आईएएस) पद पर पदोन्नति होनी है। इसके लिए हरियाणा सरकार ने 2002, 2003 और 2004 बैच के 30 अफसरों के नाम भेजे हैं।  वहीं हरियाणा सरकार ने 2020, 2021, 2022 के 15 रिक्त पदों के लिए पिछले साल ही 30 अफसरों के नाम भेज दिए थे। 

मगर संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सरकार की भेजी गई सूची पर सवाल खड़े कर दिए। यूपीएससी ने सरकार को पत्र भेजा और कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी)की रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि 2001 और 2004 की एचसीएस (कार्यकारी शाखा) और संबद्ध सेवाओं की परीक्षाओं में भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में हेरफेर किया गया था और पूरी भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे पर है। 

उसके बाद सरकार ने एजी ऑफिस से राय पूछी। एजी आफिस की ओर से कहा गया कि प्रमोशन में कोई दिक्कत नहीं है। बाद में सरकार ने अपनी रिपोर्ट में सभी दस्तावेज, एसीबी की जांच रिपोर्ट और चार्जशीट व कानूनी राय भी भेज दी है।

यूपीएससी ने फिलहाल इसमें कोई आपत्ति दर्ज नहीं की है। अब यूपीएससी की ओर से मीटिंग की तारीख तय होनी है। इसी बैठक में प्रमोशन पर मुहर लग जाएगी।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img