1. Home
  2. haryana

Trains for Ayodhya Dham : अयोध्या धाम के लिए अंबाला से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

Trains for Ayodhya Dham : अयोध्या धाम के लिए अंबाला से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
Trains from Ambala to Ayodhya Dham : अम्‍बाला से अयोध्‍या तक ट्रेन नंबर 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस, 18104 अमृतसर-टाटा नगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, 14650 सरयु-यमुना एक्सप्रेस, 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुखिया एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 13308 फिरोजपुर-धनबाद गंगा-सतलुज एक्सप्रेस जाएंगी।

Haryana News Post, (अम्बाला) Trains from Ambala to Ayodhya Dham : जैसे-जैसे अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तिथि नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे हिंदुओं का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है।

इसी बीच अंबाला के श्रद्धालुओं के लिए एक और खुशी भी है। जी हां, तैयार हो रहे राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के संचालन की तैयारी की है, ताकि यहां से भी 22 जनवरी को श्रद्धालु अयोध्या पहुंच सकें।

अंबाला मंडल के रेल प्रबंधक मंदीप सिंह भाटिया ने बताया कि उत्तर रेलवे द्वारा फिरोजपुर और अंबाला मंडल से तीन ट्रेनों के संचालन की जानकारी दी गई है। इसमें से एक ट्रेन चंडीगढ़ से, एक बठिंडा और एक अमृतसर से संचालित की जाएगी।

वहीं एक ट्रेन कटरा या फिर जम्मू से भी संचालित की जा सकती है। इन ट्रेनों का संचालन सीधा अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तक होगा। वहीं से वापसी में ये स्पेशल ट्रेनें गंतव्य के लिए चलेंगी। हालांकि रेलवे ने ट्रेनों की समय-सारिणी व संचालन की तारीख घोषित नहीं की है।

जानिए अभी ये चल रही ट्रेनें

मौजूदा समय में अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के लिए पांच ट्रेनों का संचालन हो रहा है।

इसमें ट्रेन नंबर 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस, 18104 अमृतसर-टाटा नगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, 14650 सरयु-यमुना एक्सप्रेस, 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुखिया एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 13308 फिरोजपुर-धनबाद गंगा-सतलुज एक्सप्रेस शामिल हैं।

Ambala Vande Bharat : अंबाला से अमृतसर जाना हुआ आसान, वंदे भारत तीन घंटे में पूरा करेगी सफर


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।