1. Home
  2. haryana

गांव बिंदरौली के दो युवकों की घर लौटते समय दर्दनाक मौत, दीवार से टकराई बाइक

गांव बिंदरौली के दो युवकों की घर लौटते समय दर्दनाक मौत, दीवार से टकराई बाइक
बढ़मलिक के रहने वाले दोनों साथी गांव बिंदरौली की तरफ से घर लौट रहे थे। अचानक बाइक का संतुलन खो गया और सड़क किनारे बने कमरे की दीवार टूटकर गिर गई। 

हरियाणा के सोनीपत के राई क्षेत्र में गांव लाडपुर-बिंदरौली रोड पर एक अनियंत्रित बाइक के सड़क किनारे दीवार से टकराने से परिवार के इकलौते बेटे और साथी की मौत हो गई। दोनों गांव बिंदरौली से वापस गांव बढ़मलिक लौट रहे थे। सूचना पर पहुंची राई थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।

गांव बढ़मलिक निवासी विशु (17) अपने साथी मूलरूप से उत्तर प्रदेश के जिला बलिया फिलहाल बढ़मलिक निवासी समीर (18) के साथ वीरवार सुबह बुलेट मोटरसाइकिल से गांव बिंदरौली की तरफ गए थे। जब वह गांव लौट रहे थे तो लाडपुर बिंदरौली रोड स्थित मोड़ पर पहुंचे तो अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया।

बाइक सड़क किनारे बने कमरे की दीवार से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कमरे की दीवार टूट गई और दोनों साथी दब गए। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। राई थाना की ओपी जिंदल ग्लोबल सिटी चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले में इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई की है।

नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए आए परिजनों ने बताया कि विशु माता-पिता का इकलौता बेटा था। अब परिवार में माता-पिता के साथ छोटी बहन ही बची है। पिता देवेंद्र गांव बढ़मलिक के अड्डे पर टार्च की दुकान चलाते हैं। हादसे के बाद से परिजनों की रो-रोकर हालत खराब हो गई।

गांव लाडपुर-बिंदरौली रोड पर बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने कमरे की दीवार से टकरा गई थी। हादसे में दो साथियों की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

रविंद्र कुमार, पुलिस प्रवक्ता सोनीपत


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।