Yamunanagar News: पुल को बचाने के लिए लगाई गई दीवार हुई ध्वस्त, गटका व अन्य सामग्री बही, काम की गुणवता पर उठने लगे सवाल

Haryana News Post, प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर। बिलासपुर के काठगढ़ से रामपुर गेंदा की ओर जा रहे रास्ते पर बरसाती नदी पर बन रहे पुल के काम की पोल पहली बारिश में ही खुल गई।
इस पुल के प्रोटेक्शन वर्क का काम चल रहा था, जिसमें पुल के नीचे लगाई गई दीवार थोड़ से पानी में ही ध्वस्त हो गई। इसके साथ ही वहां पर दीवार के बीच में भरा गया पत्थर गटका आदि भी बह गया।
इस मामले में विभाग के जेई ने बताया कि काम अभी चल रहा है व जो भी नुकसान हुआ है उसको काम करने वाली एजेंसी से ठीक करवाया जाएगा।
लगभग 97 लाख की लागत से काठगढ़ से रामपुर गैंडा की ओर जाने वाले पुल का प्रोटेक्शन वर्क पीब्डब्ल्यूडी विभाग द्वारा करवाया जा रहा था। पिछले कई माह से यह काम चल रहा था।
मगर जिस तरह से काम चल रहा था, उस पर आस-पास के ग्रामीण लगातार सवाल उठाते रहे है। यहां पुल के नीचे दीवार बनाकर उसमें गटका व मैटिरयल आदि भरा जा रहा था।
Read Also: Yamunanagar News: जिले में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ स्टोन क्रशर संचालकों ने खोला मोर्चा
मगर जैसे ही बारिश शुरु हुई तो नदी में आए थोडे से पानी के बाद ही यह दीवार टूटने लग गई, इसका एक हिस्सा तो पूरी तरह से टूट कर पानी में बह गया।
यानी जो दीवार जरा से पानी में खुद को ही नहीं बचा पाई, तो वह आखिर पुल को कैसे बचा पाएगी, ग्रामीणों ने बताया कि देखने से ऐसा लगता था कि जैसे दीवार में सीमेंट व अन्य सामग्री सही नहीं थी।
यही नहीं पानी के साथ वहां पर दीवार के अंदर की ओर भरा गया गटका व पत्थर भी बह गया, यानी काम की गुणवता क्या थी इससे ही पता चलता था।
मजेदार बात यह है कि विभाग के अधिकारी मानते है कि यह काम एक सप्ताह में पूरा हो जाना था, यानी यह काम अधिकतर रुप से हो चुका था।
अब एक सप्ताह बाद काम करने वाली एजेंसी काम करके निकल जाती उसके बाद इसकी हालत क्या होती इसका अंदाजा लगाना मुशिकल नहीं है। वैसे भी अभी मानसून आना बाकी है।
वहीं इस बारे में जब पीडब्ल्यूडी विभाग नारायणगढ़ के जेई राजेंद्र से बात की गई तो उनका कहना था कि यह काम अभी पेंडिंग है। पानी की वजह से जो नुकसान हुआ है उसको ठीक करवाया जाएगा।
इस काम को एक सप्ताह में पूरा हो जाना था, मगर बारिश के बीच अब कुछ कह नही सकते कि बारिश के रुकने के बाद ही काम शुरु हो पाएगा।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।