Elvish Yadav News: यूट्यूबर एल्विश यादव को हरियाणा लाएगी पुलिस, मारपीट केस में होगी पूछताछ

गुरुग्राम। हरियाणा पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि एल्विश को 18 मार्च (सोमवार) को हमले के मामले में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया था। हालांकि, एल्विश को पहले ही नोएडा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, इसलिए कोई संचार प्राप्त नहीं हुआ है। गुरुग्राम पुलिस को हमले के मामले से संबंधित आगे की कार्रवाई के लिए एल्विश को प्रोडक्शन वारंट के तहत जल्द ही गुरुग्राम लाने की उम्मीद है।
बिग बॉस OTT विनर एल्विश यादव की मुश्किलें और बढ़ने वाली है। गुरुग्राम पुलिस एल्विश यादव को प्रोडक्शन वारंट पर उत्तर प्रदेश से हरियाणा लेकर आएगी।
उससे यूट्यूबर मैक्सटर्न से मारपीट से जुड़े केस में पूछताछ की जाएगी। इसके लिए गाजियाबाद कोर्ट में याचिका लगाने की तैयारी की जा रही है।
2 दिन पहले नोएडा पुलिस एल्विश यादव को सांपों के जहर की तस्करी से जुड़े केस में गिरफ्तार कर चुकी है। वह 14 दिन की न्यायिक हिरासत में चल रहा है।
एल्विश यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर 7 मार्च को गुरुग्राम की एक शॉप में यूट्यूबर मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर से मारपीट की थी।
8 मार्च को मारपीट का वीडियो भी सामने आया था। वीडियो में एल्विश यादव मैक्सटर्न को थप्पड़ मारते हुए नजर आए।
यूट्यूबर ने एल्विश यादव पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया।
इसके बाद गुरुग्राम के सेक्टर 53 थाने में एल्विश समेत 8 से 10 लोगों के खिलाफ IPC की धारा 147, 149, 323, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र से शालू जिंदल को बीजेपी बना सकती है उम्मीदवार
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।