Cheapest Clothing Market: उत्तराखंड में मिल रहे सर्दियों के सबसे सस्ते कपड़े, दिल्ली एनसीआर से भी खरीदने आते हैं लोग
Cheapest Clothing Market in Uttarakhand : उत्तराखंड का नैनीताल जितना प्रसिद्ध अपनी नैसर्गिक सुंदरता के लिए है, उतना ही यहां के सुहावने मौसम के लिए भी जाना जाता है. जहां एक ओर गर्मियों के सीजन में देश के दूसरे राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही होती है, वहीं दूसरी ओर नैनीताल का मौसम बेहद सुहावना होता है. पहाड़ी इलाका होने के कारण यहां जाड़ों में खूब जाड़ा भी होता है, जिस वजह से यहां आने वाले पर्यटक और स्थानीय लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का उपयोग करते हैं.
Cheapest Clothing Market in Uttarakhand
नैनीताल के मल्लीताल पंत पार्क में एक बाजार ऐसा भी लगता है, जहां 500 रुपये से भी कम कीमत में गर्म कपड़े मिल जाते हैं. शाम चार बजे से लगने वाले इस बाजार में कई तरह के गर्म कपड़े मिलते हैं, जिस वजह से स्थानीय लोगों के साथ ही साथ पर्यटक भी ठंड से बचने के लिए इन कपड़ों की जमकर खरीदारी करते हैं.
कपड़ों के विक्रेता रईस अहमद ने बताया कि वह पिछले 40 सालों से नैनीताल के पंत पार्क में दुकान लगा रहे हैं. इस बाजार को पंत पार्क मार्केट, फड़ आदि नामों से जाना जाता है.
यहां आपको मात्र 50 रुपये से लेकर 500 रुपये तक एक से बढ़कर एक गर्म कपड़े मिल जाएंगे. उन्होंने बताया कि शाम के समय लगने वाले इस बाजार में हर तरह के गरम कपड़े जिनमें कोट, जैकेट, स्वेटर, टोपी, मोजे आदि चीजें जिनकी कीमत बाजार में हजारों में होती है, बेहद ही कम दाम में मिल जाएंगे.
देश के कोने कोने से लाए जाते हैं कपड़े
रईस अहमद ने बताया कि नैनीताल के पंत पार्क में बिकने वाले कपड़े दिल्ली समेत मुंबई, कानपुर, इलाहबाद, कोलकाता, गुजरात आदि जगहों से लाए जाते हैं. इन कपड़ों का बकायदा वो टैक्स कटवाकर ही नैनीताल लेकर आते हैं. जाड़ों के मौसम में नैनीताल आने वाले बेहद गरीब तबके के लोगों को वो विंटर कोट मात्र 10 रुपये तक में बेच देते हैं, जबकि मात्र 250 रुपये में बढ़िया स्वेटर और 500 रुपये का विंटर कोट बेचते हैं.
सीमित समय के कारण होती है दिक्कत
रईस अहमद ने बताया कि पंत पार्क में शाम के समय एक तय समय सीमा के तहत दुकान लगाने से काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है. नैनीझील से लगा होने के कारण इस बाजार में शाम के समय बेहद ठंड पड़ती है और सर्दियों में दिन भी छोटे होते हैं और रात जल्दी हो जाती है. जिस वजह से दुकान में शाम के समय खड़ा होना बेहद चुनौती भरा होता है. उन्होंने दुकान लगाने के लिए तय समय सीमा को नगर पालिका से बड़ाने की बात कही. इसके साथी ही सरकार को भी दुकान लगा रहे फड़ व्यवसायों की तकलीफों की तरफ ध्यान देना चाहिए. साथ ही कोई ठोस रणनीति बनाकर स्वरोजगार के इस कदम को बढ़ावा देना चाहिए.
पर्यटक करते हैं खूब खरीदारी
दिल्ली से नैनीताल घूमने आईं पर्यटक मयूरी ने बताया कि वो दूसरी बार नैनीताल घूमने आई हैं और इस बार की ट्रिप में वो नैनीताल की इस मार्केट में शॉपिंग करने के लिए बेहद उत्साहित थीं. दिल्ली में स्थित सरोजिनी मार्केट की तरह नैनीताल का ये मार्केट भी है. अमूमन लोग दिल्ली शॉपिंग करने जाते हैं लेकिन वो नैनीताल के इस मार्केट में दिल्ली से शॉपिंग करने आई हैं. उन्होंने बताया कि यहां मिलने वाले कपड़ों की क्वालिटी भी बेहद अच्छी है. उन्हें यहां का बाजार काफी पसंद है.
Marriage Tips : शादी के बाद चाहती हैं सुखी जीवन तो भूल कर भी न करें ये गलती
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।