1. Home
  2. Lifestyle

Cholesterol Symptoms: ये लक्षणों से पहचानें आपको कोलेस्ट्रॉल है या नहीं?

Cholesterol Symptoms: ये लक्षणों से पहचानें आपको कोलेस्ट्रॉल है या नहीं?

Cholesterol Symptoms: हाई कोलेस्ट्रॉल की वजह से इरप्टिव जैंथोमैटोसिस  की समस्या हो सकती है जिसमें फैट और लिपिट स्किन पर लीक होने लगते हैं। जिस वजह से त्वचा पर लाल और छोटे-छोटे दाने होने लगते हैं। बाद में ये किसी घाव का रूप भी ले लेते हैं।

Haryana News Post : Cholesterol Symptoms: आजकल के गलत खानपान के कारण लोगों को कई बीमारियों ने घेर रखा है। जैसे कि मोटापा, शुगर, बीपी हाई व लो और कोलेस्ट्रॉल आदि।

 

 

कई लोग बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल के कारण ज्यादा दिक्कत झेलते हैं। कहते हैं कि जब शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने लगता है तो कुछ लक्षण दिखाई देते हैं जिन्हें हमको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। तो चलिए जानेंगे उन लक्षणों के बारे में।



त्वचा पर दाने होना

Read Also: Rishabh Pant Health Update: भीषण कार हादसे के बाद पहली बार चलने लगे ऋषभ पंत, पोस्ट किया मोटिवेशनल मैसेज



Cholesterol Symptoms: हाई कोलेस्ट्रॉल की वजह से इरप्टिव जैंथोमैटोसिस  की समस्या हो सकती है जिसमें फैट और लिपिट स्किन पर लीक होने लगते हैं। जिस वजह से त्वचा पर लाल और छोटे-छोटे दाने होने लगते हैं। बाद में ये किसी घाव का रूप भी ले लेते हैं।



स्किन पर एक्जिमा होना



चेहरे पर अगर लाल, गर्म और खुजलीदार चकत्ते जैसा कुछ हो रहा है तो ये हाई कोलेस्ट्रॉल हो सकता है। हाई कोलस्ट्रॉल होने पर चेहरे पर सूजन होने लगता है और खुजली होती है। यही नहीं, ब्लड सकुर्लेशन खराब होने से चेहरे में सीबम प्रोडक्शन असंतुलित हो जाता है। जिससे हाइपरलिपिडिमिया हो सकता है।



आंखों के ऊपर पीले चकत्ते होना



अगर आपकी आंखों के ऊपर पीले दाने या पपड़ी है तो इसको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। यह शरीर में बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल के मुख्य लक्षणों में से एक है। आपको बता दें कि ऐसा तब होता है जब खून में फैट की कमी हो जाती है। इसके अलावा आंखों के ऊपर पीले रंग के रैशेज होना भी डायबिटीज का संकेत हो सकता है। इसलिए अगर आपको ऐसे लक्षण दिखें तो तुरंत अपने कोलस्ट्रॉल की जांच कराएं।
 


हाथ-पैरों पर दर्द होना

Read Also: Health Advice :जोड़ों में होता है दर्द तो आज ही डाइट में शामिल करें से चीजें

बता दें कि जब खून में कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ जाता है तो हाथों और पैरों की त्वचा पर झुनझुनी महसूस होने लगती है। इसलिए अगर हाथ पैरों की त्वचा में दर्द है तो इसे नजरअंदाज न करें बल्कि अपने कोलस्ट्रॉल की जांच कराएं।



मोटी और वैक्सी स्किन



बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से सेल्स और टिशूज में ये वैक्स की तरह चिपक जाते हैं जिससे पोर्स ब्लॉक हो जाता है। जिस पर धीरे-धीरे गंदगी और तेल जमा होते-होते मोम जैसी मोटी परत जम जाती है।



त्वचा पर बम्प्स बनना



आपके शरीर में जब बहुत अधिक फैट या लिपिड जमा हो जाती है तो ये खून से बाहर निकल कर आपकी त्वचा में जमा होने लगती है, जिससे त्वचा पर गांठ और बम्प्स निकलने लगते हैं। इन लक्षणों के होने पर आप अपने डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।

हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।