Diwali 2023 पर Boss को भेजें बधाई और कहें मेरे प्यारे बॉस, आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ
Best Happy Diwali Wishes Messages for Boss: कोई भी अपने बॉस का मूड अच्छा (diwali 2023 par boss ke liye shubhkamnaye) करने के लिए उन्हें टेक्स्ट मैसेज के जरिए दिवाली की शुभकामनाएं (Diwali wishes) भेज सकता है। दिवाली की शुभकामनाएं (Diwali Quotes) बॉस के लिए मिठाइयों और उपहारों के साथ भी भेजी जा सकती हैं जिससे उन्हें बहुत खुशी होगी।
Diwali par boss ke liye shubhkamnaye
प्यार की बंसी बजे,
प्यार की बजे शहनाई.
खुशियों के दीप जले,
दुख कभी न ले अंगड़ाई.
Happy Diwali Boss 2023
सुख और समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएं
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएं
खुशियां आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएं
देव दीपावली पर्व की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं.
Happy Dev Diwali 2023
दीपों का ये पावन त्योहार,
आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार.
Happy Diwali 2023
पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो कांटों का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
दिवाली पर है यही शुभकामना.
Happy Diwali 2023
आया-आया दिवाली का त्योहार लाया
संग अपने खुशियों की सौगात लाया
दीपावली के पावन पर्व पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो
Happy Diwali 2023
रंगोली बना कर, फूल सजा कर
दीये जला कर, मिठाई खा कर
खुशियां आज मनाना जी
हमारा मैसेज पढ़कर आप जरूर मुस्कुराना जी
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं.
दिवाली आई, संग खुशियां लाई
मैसेज का हमारे अब कर दो रिप्लाई
क्योंकि इसी में है आपकी भलाई
देखो आपके चेहरे पर अब है मुस्कान आई
Happy Diwali 2023
Happy Diwali wishes for boss
रंगोली बना कर, फूल सजा कर
दीये जला कर, मिठाई खा कर
खुशियां आज मनाना जी
हमारा मैसेज पढ़कर आप जरूर मुस्कुराना जी
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना
जीवन में नयी खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूल कर
सबको गले लगाना!
शुभ दीपावली!
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो.
शुभ दीपावली!
ख़ुशियों का आपके जीवन में Overflow हो,
कभी न आपके जीवन का सफर Slow हो।
ऐसा मिले आपको इस दीपावली का तोहफा,
जिससे आपका जीवन में Glow हो।
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए,
लेकर साथ सीता मैया को राम जी हैं आए,
हर शहर लगे मानो अयोध्या हो, आओ हर द्वार
हर गली हर मोड़ पर हम दीप जलाएं
Wishing u very Happy Diwali
झिलमिलाते दीपों की, रोशनी से प्रकाशित,
ये दीपावली आपके घर में,
सुख-समृद्धि और, आशीर्वाद ले कर आए.
शुभ दीपावली!
श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें,
दुखों का नाश करें,
प्रेम की फुलझड़ी व अनार आपके घर को रोशन करें,
रोशनी के दीये आपकी जिंदगी में खुशियां लाएं!
शुभ दीपावली!
Diwali message for boss
प्रिय बॉस, मैं आपको और आपके परिवार को दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि यह दिवाली आपके लिए सबसे अच्छी हो और आप अपने घर में रोशनी फैलाने के लिए आतिशबाजी का भरपूर आनंद उठाएं।
इस पाठ में मेरे बॉस के लिए दिवाली की शुभकामनाएँ हैं। मुझे आशा है कि यह दिवाली आपके घर और कार्यस्थल के लिए ढेर सारी खुशियाँ और प्यारे पल और शुभकामनाएँ लेकर आएगी।
Diwali wish to boss
प्रिय बॉस, आपको दिवाली की शुभकामनाएं। मैं इस त्योहार पर आपके और आपके परिवार के लिए सुंदर उपहार भेजता हूं और आशा करता हूं कि आप उन्हें पसंद करेंगे।
भगवान गणेश आपकी सभी समस्याओं को दूर करें और आपको मुस्कुराहट और खुशियाँ प्रदान करें... आपके जीवन में केवल सकारात्मकता हो... मेरे प्रिय सर, आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ। Happy Diwali boss
Happy Diwali Wishes for Senior Officers
आपको दिवाली के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। यह विशेष त्योहार आपके जीवन में समृद्धि और विकास के कई और अवसर लेकर आए।
दिवाली की चमक आपके जीवन में नई आशा और नए सपनों का संचार करे। आपको हर्षोल्लासपूर्ण एवं मंगलमयी दिवाली की शुभकामनाएँ।
Diwali msg for boss
आप अपने प्रियजनों के साथ दिवाली का अवसर मनाएं और उनके साथ सबसे खूबसूरत यादें बनाएं। आपको शानदार दिवाली की शुभकामनाएं।
आपको दिवाली की शुभकामनाएं. दिवाली का अवसर आपके जीवन में उन्नति की संभावनाएं, सौभाग्य और अद्भुत स्वास्थ्य लेकर आए जिससे आप हमेशा खुश और प्रसन्न रहें।
Happy Diwali wishes to boss
सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर.
दिवाली की रोशनी, मिठाइयों की मिठास, दियों की जगमगाहट, धन की बरसात, हर पल हर दिन आपके लिए त्योहार- Happy Diwali
श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें,
दुखों का नाश करें,
प्रेम की फुलझड़ी व अनार आपके घर को रोशन करें,
रोशनी के दीये आपकी जिंदगी में खुशियां लाएं!
शुभ दीपावली!
Diwali message to boss
दिवाली आई, संग खुशियां लाई
मैसेज का हमारे अब कर दो रिप्लाई
क्योंकि इसी में है आपकी भलाई
देखो आपके चेहरे पर अब है मुस्कान आई
Happy Diwali 2023
आया-आया दिवाली का त्योहार लाया
संग अपने खुशियों की सौगात लाया
दीपावली के पावन पर्व पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो
Happy Diwali 2023
दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार,
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार!
Diwali wish for boss
हर घर में हो उजाला
आए ना कोई रात काली
हर घर मे मनाये खुशिया
हर घर मे हो दिवाली.
शुभ दिवाली!
मां लक्ष्मी का हाथ हो
धन-दौलत की बरसात हो
धरती पर न रहे कोई भी दरिद्र
ऐसा ही मां का आशीर्वाद हो
Happy Diwali
दिलों में हो खुशियां, घर में हो सुख का वास, मोती से हो सजा आपका ताज, दूरियां मिटे और सब हो आपके पास, ऐसी दिवाली हो इस साल- Happy Diwali
Lover को Diwali 2023 पर भेजें दीपावली Messages और रोमांटिक Shayari
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।