1. Home
  2. Lifestyle
  3. Events

Anniversary Wishes for wife in Hindi 2024 : पत्नी को मैरिज एनिवर्सरी पर भेजें रोमांटिक शायरी, कहें शादी की सालगिरह मुबारक हो

Wife को Marriage Anniversary पर भेजें Wishes और रोमांटिक शायरी, कहें हैप्पी एनिवर्सरी डियर वाइफ
Anniversary Wishes For Wife: वेडिंग एनिवर्सरी किसी कपल्स के लिए बेहद ही खास दिन होता है। आप यहां से anniversary wishes for wife in hindi, Patni Ke Liye Anniversary Shayari, anniversary wishes for wife, anniversarys quotes for wife शेयर कर सकते हैं। इस दिन पत्नी पति के लिए और पति पत्नी के लिए कुछ न कुछ विशेष सरप्राइज गिफ्ट जरूर देते हैं। साथ ही anniversary message for wife in hindi,  anniversary wishes quotes message in hindi भी शेयर कर सकते हैं। कई कपल्स इस हसीन दिन को सेलिब्रेट करने के लिए दूरी किसी स्थान पर निकल जाते हैं।

Anniversary Message For Wife: आप यहां से Marriage Anniversary Wishes For Wife in Hindi, Wedding Anniversary Wishes For Wife in Hindi शेयर कर के बधाई दें। अगर आप भी वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर पत्नी हसीन और रोमांटिक मैसेज भेजना चाहते हैं हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं। साथ ही Anniversary Wishes For Wife in Hindi, Happy Anniversary Wishes in Hindi, Shadi Ki Salgirah Ki Badhai भी शेयर कर सकते हैं। 

anniversary wishes quotes message

Anniversary message for wife in hindi

तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे
तेरे हाथो की मेहंदी महकती रहे
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे
तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे
हैप्पी एनिवर्सरी डियर वाइफ !
anniversary wishes for wife

तुम्हारे आने से पूरे हुए हैं
हर वो सपने जो मैंने थे सजाए
आज शादी की सालगिरह है तो मैं
तुम्हें देता हूं बहुत-बहुत शुभकामनाएं !
हैप्पी एनिवर्सरी डियर वाइफ !
Happy Anniversary My Wife

Marriage Anniversary पर भेजें Wishes और Shayari, दोनों मिलकर जीवन की गाड़ी यूं ही चलाते रहे, शादी की सालगिरह मुबारक हो

इश्क़ है या इबादत
अब कुछ समझ नहीं आता
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम
जो दिल से नहीं जाता !
Happy Anniversary Sweetheart !

Patni Ke Liye Anniversary Shayari

आंखों में नमी तुझसे
होठों पे हंसी तुझसे
दिल में धड़कन तुझसे
सांसों में सांसें तुझसे !
Happy Anniversary Better Half !

खुदा की फुरसत में एक पल आया होगा,
जब उसने आप जैसा जीवन साथी बनाया होगा,
न जाने कौन सी दुआ कबूल हुई हमारी,
जो उसने आपको हमसे मिलाया होगा !
Happy Anniversary My Love !

पहली नजर का प्यार हो आप
अंधकार में भी प्रकाश का राज हो आप
दिल की हर धड़कन की सांस हो आप
शादी की सालगिरह की मुबारक डियर !
Happy Anniversary My Wife

Anniversary wishes for wife

जीवन की पहली किरण हो आप
सात जन्मों का साथ हो आप
विश्वास की नींव हो आप
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं !

मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं
सांसों में छुपी ये सांस तेरी हैं
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं

जिंदगी की सारी मुश्किलों से लड़ने के लिए
मुझे बस एक चीज चाहिए
वो तुम्हारी प्यारी-सी मुस्कान !
Happy Wedding Anniversary My Wife !

Chacha Chachi को शादी की Anniversary पर शेयर करें Wishes और Badhai, शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं

हम जब भी तुम्हें देखते है,
तब तब हमें अपनी पसंदगी पर बहुत नाज होता है
Happy Marriage Anniversary
शादी की सालगिरह मुबारक डियर !

तुमने जिंदगी का नाम तो सुना ही होगा,
मैंने पुकारा है तुम्हें अक्सर उस नाम से
Happy Wedding Anniversary Sweetheart !

Anniversarys quotes for wife

बारात लेकर आये हम तुम्हारे पास
तुम्हे पाने की मन में जगी थी आस
हाथ थाम कर लिये हमने  सात फेरे
मिली शुभकामनाएं और आशीर्वाद

प्रवेश हुआ तुम मेरे घर आयीं
सबको अपनाया अपनों की तरह
तुम मुझ में रच बस गई
इस तरह मेरी दुनिया बदल गई

तुमसे हो गया मेरा जीवन सुहाना
ये था मेरे विवाह का तराना
इंद्रधनुषी अब हर ऋतु लगे
हर जन्म में तुम्हारा साथ मिले

मेरे अस्तित्व को अपनाने वाली
तुम्हे विवाह वर्षगाँठ की हार्दिक शुभकामनाएं

Anniversary wishes quotes message in hindi

देख रहा के कई दिनों से सपने
कोई जीवन साथी आये लाजवाब
अचानक तुम आई अनजानी सी
लगने लगी जानी पहचानी सी

पहले मिले हमारे माता पिता फिर
एक दूजे को पसंद कर हमने भारी हामी
आशीर्वाद से सबके हुई हमारी सगाई
अब धड़कनो की आवाज हमने पहचानी

एक दूजे के प्यार में यह दिल मिले
जीवन मे मेरे गुल खिले
फिर होने लगी शादी की तैयारियां
और फोन पर सुमधुर बातें

Marriage Anniversary Wishes For Wife in Hindi

तुम्हारे आने से पूरे हुए हैं
हर वो सपने जो मैंने थे सजाए,
आज शादी की सालगिरह है तो मैं
तुम्हें देता हूं बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

थामें रखना मेरा हाथ,
बना रहे हम दोनों साथ,
शादी की वर्षगाँठ की बधाई !

Devar और Devrani को शादी की Anniversary पर भेजें ये Wishes और कहें किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे

मेरी जिंदगी में आई तुम तभी से खो गया,
होश आया तो खुशी में रो गया,
तेरे साथ ऐसी लागी लगन कि समय का पता ही ना चला।
शादी की शुभकामनाएं मेरी प्यारी पत्नी।।।

Wedding Anniversary Wishes For Wife in Hindi

मेरी पत्नी मेरी जान हो तुम,
मेरा प्यार अभिमान हो तुम
तुम्हारे बिना अधूरा हूं मैं,
क्यूंकि मेरा पूरा संसार हो तुम
अपनी शादी की सालगिरह मुबारक हो…

दीया संग बाती जैसे
अपनी जोड़ी ज़चती है कुछ वैसे
हमारी शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ !

मेरी जिंदगी में आई तुम तभी से खो गया,
होश आया तो खुशी में रो गया,
तेरे साथ ऐसी लागी लगन कि
समय का पता ही ना चला।
शादी की शुभकामनाएं मेरी प्यारी पत्नी।।।

सच्चे प्रेम और पवित्रता की प्रतीक
मेरी प्यारी बीवी को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं और बधाई।

Anniversary Wishes For Wife in Hindi

महक उठे जीवन उपवन
हर दिन प्रेम करे अभिनन्दन।
वैवाहिक वर्षगांठ पर प्रार्थना हमारी
कि मुस्कुराओ तुम प्रतिक्षण।।

कई जन्मों तक हमारा रिश्ता यूँ ही बना रहे,
खुशियां हमारे जीवन में हर दिन नए रंग भरे,
दुआ है रब से हमारा रिश्ता यूं ही सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं !

Happy Anniversary Wishes in Hindi

ज़िंदगी के सफर में रहना तुम मेरी संगनी बनकर,
हर पल हर वक़्त ख़ुदा भरे ख़ुशियों के रंग,
मुस्कुराए चाहे जो भी हो पल,
ख़ुशियाँ लेकर आए आने वाला कल।
!!हैप्पी एनिवर्सरी!!

समर्पण का दूसरा भाव हैं आपका रिश्ता,
विश्वास की अनूठी गाथा हैं आपका रिश्ता,
प्यार की मिसाल हैं आपका रिश्ता,
शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं।
I Love You Sweetheart!

जरूर कोई खूबसूरत पल आया होगा,
जब भगवान ने आपको बनाया होगा,
और लगाने के लिए हमारी जिंदगी में चार चांद
उसने हमें आपसे मिलाया होगा
I Love You Dear
Happy Wedding Anniversary

Shadi Ki Salgirah Ki Badhai

धड़कन मेरी तुमसे है,
आशिकी मेरी तुमसे है,
बताये तो कैसे बताये आपको
मेरी जिंदगी मेरी सांसें तुमसे है,
Happy Anniversary Dear!

ज़िंदगी के सफर में रहना तुम मेरी संगनी बनकर,
हर पल हर वक़्त ईश्वर भरे ख़ुशियों के रंग,
मुस्कुराए चाहे जो भी हो पल,
ख़ुशियाँ लेकर आए आने वाला कल।
!!हैप्पी एनिवर्सरी!!

तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे,
तेरे हाथो की मेहंदी महकती रहे,
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे,
तेरे चूड़ी हमेशा खनकती रहे…
हैपी ऐनिवर्सरी।

ख़ुदा ने बड़े ही फ़ुरसत में आपको बनाया होगा
तभी तो तेरे चेहरे में मुझे ख़ुदा नज़र आता है,
न जाने कौन सी दुआ कबूल हुई हमारी,
जो उसने आपको हमसे मिलाया होगा, !!
हैप्पी एनिवर्सरी माय स्वीट वाइफ!!
Happy Anniversary My Wife

चाहतें अपनी बनी रहें,
प्‍यार अपना बना रहे,
साथ मनाएं हम हर सालगिरह,
इतना रिश्‍ता अपना अटूट बना रहे।
Happy Wedding Anniversary

एक दिन मैंने खुद को बेवजह मुस्कुराते हुए पाया,
तब समझ में आया के मैं आपसे प्यार करता हूँ
Happy Wedding Anniversary My Love

Mausa और Mausi को शादी की Anniversary पर शेयर करें Wishes और कहें आज हमारी मौसा जी और मौसी जी को शादी की सालगिरह पर हार्दिक शुभकामनाएँ


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img