1. Home
  2. Lifestyle
  3. Events

Bhabhi Day Date 2024: कब मनाया जाता है भाभी डे और क्‍या है इस दिन की खासियत

Bhabhi Day date 2024: कब मनाया जाता है भाभी डे और क्‍या है इस दिन की खासियत
Bhabhi Day kab hai 2024: भारत में भाभी का दर्जा उम्र के हिसाब से तय होता है। अगर भाभी बड़ी है तो उसे मां का दर्जा दिया जाता है। साथ ही अगर भाभी हमउम्र है तो उसे बड़ी बहन या दोस्‍त के रूप में लिया जा सकता है। आखिर भारत में भाभी दिवस कब मनाया जाता है।  जानते हैं इसके बारे में।

Bhabhi Day kab hai: भाभी सभी की चहेती होती हैं। ऐसे में हम सभी अपनी भाभी को शुभकामनाएं भेजते हैं। अब सवाल ये उठता है कि आखिर भाभी दिवस कब मनाया जाता है। इसकी शुरुआत कैसे हुई और इसका क्‍या इतिहास है। आज की पोस्‍ट में हम आपको भाभी डे 2024 और भाभी डे 2024 में कब आएगा इसकी जानकारी देंगे। 

भाभी डे कब है

भाभी डे की कोई पुष्टि नहीं है। यह कब मनाया जाता है और इसकी कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है। ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि ऐसे दिवस की प्रासिंगता क्‍या है। आप भी इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे होंगे तो परेशान मत हो। आप इस दिवस को कभी भी मना सकते हैं। अगर भाभी बड़ी हैं तो मदर्स डे पर आप अपनी मां समान भाभी को शुभकामनाएं भेज सकते हैं। अगर आपकी भाभी आपकी उम्र की हैं तो आप फ्रेंडशिप डे पर उन्‍हें बधाई दे सकते हैं।

Bhabhi Ke Liye Shayari in Hindi

भाभी तुम मुझ बेज़ुबान के लिए जुबां की तरह हो,
तुम मेरे लिए दूसरी माँ की तरह हो..!!

अब क्या लिखूं भाभी के लिए बस इतना कह सकता हूँ की,
कुछ भी कर जाऊंगा मैं भाभी के लिए..!!

कौन मिलेगा दूसरा मुझे भाभी से ज्यादा मददगार,
की कौन मिलेगा मुझे भाभी से ज्यादा समझदार..!!

कर देना माफ़ अगर आपको कभी सताया हो,
किया करू भाभी आप भाभी काम दोस्त ज्यादा हो..!!

अब क्या कहूँ की क्या क्या मेरे लिए भाभी है,
मेरे लिए वो एक दोस्त भी है और दूसरी माँ भी है..!!

Bhabhi Ke Liye Shayari Love

भाई को सम्हाला है अपने और मेरी हर परेशानी दूर करते हो,
भाभी आप माँ तो नहीं लेकिन मेरी पूरी मेरी माँ लगते हो..!!

सब कुछ मिल गया मुझे अब कुछ ना बाकी चाहिए,
सब छीन लो मुझसे कोई गम नहीं मुझे तो बस भाभी चाहिए..!!

ननद भाभी का रिश्ता दोस्ती की बुनियाद पर खड़ा होता है,
न निभे तो कड़वाहट और निभ जाए, तो हर ईमान से बड़ा होता है..!!

ज़िन्दगी की बसंत का मौसम कर दिया है,
भाभी तुमने आकर ज़िन्दगी को हमारी रोशन कर दिया..!!

मेरे मुसीबत के तालों की बस एक ही चाबी है,
वो मेरी भाभी है..!!

मुश्किल में फंसे रही के लिए दुआ की तरह हो,
भाभी तुम मेरे लिए दूसरी माँ की तरह ही..!!

भाभी तेरे पैरों की धुल भी पावन है,
तू इस सूखी ज़िन्दगी में जैसे सावन है..!!

तुमने सुधार दिए इस घर के गृह भी और राशि भी,
तुम इस घर के लिए एक दुआ भी हो और हमारे लिए भाभी भी..!!

मुसीबत आकर तुमसे किसी डगर ना लगे,
भाभी तुम्हे किसी की नज़र ना लगे..!!

Bhabhi Ke Liye Shayari Good Night

ननद भाभी एक-दूसरे से अपनापन और प्यार चाहती हैं,
तकरार में भी कभी न हो दूरी, यही दोनों बार-बार चाहती हैं..!!

खुशियां मिले आपको सारे दुनिया जहाँ की,
खुश रहे हमेशा यूँ ही भैया भाभी..!!

भले मेरे लिए ईश्वर ना कुछ रखे,
बस मेरे भैया और भाभी को हमेशा खुश रखे..!!

दूर भाग जाती हाउ मुश्किलें भी मेरे घर से,
सिर्फ मेरी भाभी की मुस्कान देख कर..!!

Bhabhi Ke Liye Shayari Birthday

भाभी कहूँ या भाभी माँ तुम्हे,
तुम्हारे इतने खूबसूरत रूप है फिर कहूँ क्या तुम्हे..!!

खूबिया लाख तुझमे खामी एक भी नहीं,
पूरी दुनिया में भाभी तुम सा एक भी नहीं..!!

भाभी तुम भगवान् से बढ़कर हो हमारे लिए,
तुम बस हुक्म करो हम कुछ भी कर देंगे तुम्हारे लिए..!!

अगर चाहती हो ननद भाभी के रिश्ते को अच्छे से निभाना,
तो कभी घर और परिवार पर एकाधिकार मत जताना..!!

वो आँखें और नीयत खराब है समझो,
जिसे माँ ना दिखती हो भाभी के रूप में..!!

भाभी मेरी देवी के सामान है,
जिसने घर सारा मंदिर कर दिया..!!

भाभी आप भाई की बीवी बाद में हो
पहली मेरी सबसे अच्छी दोस्त हो..!!

ना कुछ आपके पहले ना कुछ आपके बाद चाहिए,
हर जंग जीत लूँगा दुनिया की भाभी मुझे बस आपका आशीर्वाद चाहिए..!!
Bhabhi Ke Liye Shayari Birthday

Bhabhi Day kab hai Sister in law Wishes : भाभी डे कब है 2024, जानें कब मनाया जाता है और भेजें शुभकामनाएं


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img