1. Home
  2. Lifestyle
  3. Events

Lok Sabha Election 2024 BJP Shayari 2024 : जब जब मोदी जैसा नेता बीजेपी को मिलता है तब तब राजनीति के दलदल में कमल खिलता है

Bjp Shayari for Election 2024 : जब जब मोदी जैसा नेता बीजेपी को मिलता है तब तब राजनीति के दलदल में कमल खिलता है
BJP Shayari Status Quotes in Hindi : आज हम आपके लिए Bjp shayari for election 2024, BJP Shayari Status Quotes in Hindi और BJP Quotes Shayari in Hindi लेकर आए हैं। आप यहां से इनको शेयर कर सकते हैं। 

BJP Quotes Shayari in Hindi : आप यहां से Bjp Shayari in Hindi Images Status, Bjp jeet ki shayari in Hindi, Bharatiya Janata Party Shayari Status Quotes in Hindi शेयर कर सकते हैं। साथ ही आप bjp foundation day, bjp foundation day, pm modi bjp foundation day, bjp foundation day quotes, bjp foundation day images भी अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। 

भाजपा की शानदार जीत पर शेयर करें BJP Shayari Status, Quotes और Slogan, सभी को भाजपा शायरी से दें शुभकामनाएं

Bjp Shayari for Election 2024

लेकर झंडा बीजेपी का, हर बूथ तक जाएंगे..
करो जश्न की सब तैयारी.. फिर सरकार बनाएंगे ..

देश को बदलने का जज्बा
सरकारी नौकरी में आते है
नौकरी मिल जाते ही य
दामाद-सा लुफ्त उठाते है !

राजनीति में लोगो को अब बड़ा सोचना चाहिए
जाति-पाति से ऊपर उठकर
ईमानदार नेता चुनाना चाहिए !!

जैसे पिछली बार जिताये
इस बार भी जिताईये
उत्तर प्रदेश में भाजपा की
सरकार फिर से बनाइये ।।

जब जब मोदी जैसा नेता
बीजेपी को मिलता है
तब तब राजनीति के
दलदल में कमल खिलता है ।

BJP Shayari Status Quotes in Hindi 

Bjp Mission 2024 की तैयारी पर शेयर करें भाजपा की Jeet ki Shayari और सभी को भेजें भाजपा शायरी

पहले मुद्दों को उनकी हालातों पर छोड़ दिया जाता था,
अब देश हित के लिए कानूनों को भी तोड़ दिया जाता है.

जिसके आगे दरिया है न ही पीछे खाई है
उस बीजेपी ने भारत में प्रचंड जीत पाई है
कब क्यों कैसे हुआ कोई भी न पाए थाह
राजनीति के तिकड़ी हैं योगी मोदी शाह ।।

सदस्यता के मामले में भाजपा
दुनियाँ का सबसे बड़ा दल है
ये उपलब्धि अटलविहारी और
मोदी जी के कर्मों का फल है ।।

तीन तलाक पर छूरी नहीं
बीजेपी ने तलवार चलाई है
समाज की ऐसी कुरीति का
दमन हो तभी भलाई है ।।

सीने में प्यार भर दूँ,
भ्रष्ट को सभ्य बना दू
मैं वो नेता हूँ जो पत्थर को 
भी पिघला दूँ.

BJP Quotes Shayari in Hindi

विपक्ष को समझ में नहीं आती
पर कुछ बात तो है BJP में
क्योंकि नफरत की राजनीति करके
कोई इतना बड़ा नहीं बनता है।

विश्व में पहचान बनानी हैं
खोई प्रतिष्ठा फिर से बनानी हैं,
नहीं फसेंगे झूठे वादों में
अबकी सरकार योगी की लानी हैं.

Bjp Shayari in Hindi Images Status

तुम राजवंश की शहजादी मैं भी देश का चोकीदार प्रिये तुम दिन रात EVM को कोसते रहो, बनेगी फिर मोदी सरकार प्रिये।

उबलते हुए खून की रवानी हैं मोदी, इस देश के युवा की जवानी हैं मोदी, सोये हुए थे जो अब तक हिन्दुस्तानी, उनके जाग उठने की कहानी हैं मोदी।

कट्टर हिन्दू शेर हूँ, बड़ा ही दिलेर हूँ प्यार दिखायेगा तो जान वार दूंगा अगर गद्दारी दिखायेगा तो चिर फाड़ दूंगा।

जब जब मोदी जैसा नेता बीजेपी को मिलता है तब तब राजनीति के दलदल में कमल खिलता है

तुम गढ़बंधन का खेल खेल रहे थे और मोदी से उधर देश को लूटने वालों को पेल रहे थे।

56 इंच की बात सोच सोच कर हम भी शर्मिंदा हैं, मोदी जी के होते हुए आतंकवाद आज भी ज़िंदा हैं।

तुमने किया राज 60 वर्ष ओर देश को पल-पल तोड़ा है। हमने अपने कार्यकाल में पल -पल देश को जोड़ा है।

समाज की मुख्यधारा मे आकर गरीब का सम्मान हुआ है फ़सलो का पाकर सही दाम, खुश किसान हुआ है।

Bjp jeet ki shayari in Hindi

हर-चंद एतबार में धोके भी हैं,
मगर ये तो नहीं किसी पे भरोसा किया न जाए,

जब जब मोदी जैसा नेता बीजेपी को मिलता है,
तब तब राजनीति के दलदल में कमल खिलता है,
जीवन में उठना है तो भाजपा की तरह उठो,
कि हर विपक्षी अपना कद छोटा महसूस करने लगे,

जो महिलाओ और बच्चियों का भी करे सन्मान,
वो है अपनी मोदी सरकार,

धूल चाट रहा जो धन अमीरो की तिजोरियों में,
उस धन को वो सही हक़दार तक पहुचाएंगे,

अमित शाह जिसका चाणक्य योगी मोदी जिसकी डी पी।
विरोधियों की पी पी बजाने में सक्षम नाम है जी बीजेपी।।

Bharatiya Janata Party Shayari Status Quotes in Hindi

बीजेपी ने हिन्दुओं को कर डाला है जी एक।
इसलिए काट रही है जीत के केक पर केक।।

धमाकेदार मोदी के भाषण, योगी की सरकार है
सो बार बार बीजेपी की जनता करे पुकार है

विजय का डंका बजा रही, चलकर समझदारी की चाल।
विपक्षियों में भय है व्याप्त, गठबंधन भी हो रहे बेहाल।।

कितना भी गठजोड़ कर लो, बीजेपी ने जोड़ लिया कुछ बेजोड़।
विरोधी देश भावना ना समझे, तो कैसे करेंगे जी होड़।।

सपा बसपा कांग्रेस के सिमट रहे है क्यों वोटर।
उलझे हुए हैं अपने में, समझ ना पा रहे खाके टोकर।।

विजय की पहचान बना, मोदी मोदी का नाम।
सभी पार्टिया बस कर रही हाथ मलने का काम।।

भाजपा की शानदार जीत पर शेयर करें BJP Shayari Status, Quotes और Slogan, सभी को भाजपा शायरी से दें शुभकामनाएं

Valentine’s Day Messages Shayari for Lover : वैलेंटाइन डे 2024 पर लवर को ये लाजवाब शायरी भेजकर कर दें अपना दीवाना

Valentines Day Messages for Girlfriend : गर्लफ्रेंड को वैलेंटाइन डे 2024 पर भेजें रोमांटिक शायरी मैसेज कि वो बोल पड़े बहुत प्‍यार करते हो सनम

Valentines Day Messages for new Boyfriend in Hindi: वैलेंटाइन डे 2024 पर अपने नए बने बॉयफ्रेंड को ऐसी लव शायरी मैसेज करें कि दीवाना बन जाए


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।