1. Home
  2. Lifestyle
  3. Events

BJP Sthapna Diwas Status 2023 : बीजेपी स्थापना दिवस पर बधाई संदेश और फोटो स्टेटस

BJP Sthapna Diwas Status 2023: बीजेपी स्थापना दिवस पर बधाई संदेश और फोटो स्टेटस
BJP Sthapna Diwas Status 2023 43rd BJP Sthapna Diwas images HD Pics Photo Wallpaper: भारतीय जनता पार्टी के 43वें स्‍थापना दिवस पर शुभकामनाएं और बधाई संदेश भेजें।

BJP Sthapna Diwas Status 2023 43rd BJP Sthapna Diwas images HD Pics Wallpaper Photo: बीजेपी इस वर्ष 43वां स्‍थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर बधाई और शुभकाना संदेश शेयर करें।

BJP 43rd Sthapna Diwas Status

BJP Foundation Day

आत्मशक्ति व्यक्ति को महान बनाती है
जो व्यक्ति आत्म शक्ति से परिपूर्ण है
वह सदैव अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है।

माना की अंधेरा घना है, 
लेकिन दिया जलाना कहां मना है...
 
लक्ष्य की प्राप्ति के लिए
आत्मविश्वास का बल
होना आवश्यक है।

BJP Foundation Day पर शेयर करें Messages Wishes और Quotes
 
लोग कहते हैं कड़ी मेहनत थकान लाती है
मैं कहता हूं कड़ी मेहनत संतोष लाती है।
 
मैं उन छोटे लोगों में से हूं
जो बड़ा कार्य करने का
साहस रखता है। 

BJP Sthapna Diwas Wishes Message 

BJP Foundation Day पर शेयर करें Messages Wishes और Quotes

भारत में असीमित संभावनाओं का भंडार है
भारत विश्व में सबसे युवा राष्ट्र है
युवाओं को राष्ट्र की प्रगति में आगे आना होगा।
 
स्‍कैल, स्किल और स्‍पीड पर बल दें, 
तो हम चीन को भी चुनौती दे सकते हैं। 
 
असफलता मेरे निकट तब तक नहीं आ सकती
जब तक सफलता प्राप्ति की ललक मेरे भीतर है।
 
कुछ बनना है ऐसा सपना मत देखो बल्कि
कुछ करके दिखाना है ऐसा सपना देखो। 
 
जो व्यक्ति अपने मार्ग से भटक जाता है
वह विनाश के रास्ते पर निकल जाता है।

BJP Sthapna Diwas Shayari 

दलितों के लिए लड़ाई, सबने लड़ी हैं,
पर भाजपा आज भी, उनके साथ खड़ी हैं।

जो विकास करने का संकल्प ले इस बार उसी जिताईये,
उत्तर प्रदेश में विकास के लिए भाजपा की सरकार ही बनाइये।

जब जब मोदी जैसा नेता
देश को मिलता रहेगा,
तब तब विश्वपटल पर भारत का चेहरा खिला रहेगा।

BJP Sthapna Diwas Whatsapp FB Status 

वर्षों पश्चात राम लला ने
प्राचीन प्रतिष्ठा पाई है
सनातन धर्म की आँखों में
इक नई रोशनी आयी है
राम मग्न है अयोध्या नगरी
चहुँओर हरियाली छायी है
धरती ही नहीं स्वर्ग से भी
बीजेपी को मिली बधाई है ।।

जब जब मोदी जैसा नेता
बीजेपी को मिलता है
तब तब राजनीति के
दलदल में कमल खिलता है ।।

जनसंघ जननी है इसकी
पिता हैं श्यामा प्रसाद मुखर्जी
परिवारवाद यहाँ बिल्कुल भी नहीं
ना ही चलती किसी एक की मर्जी ।।

BJP Foundation Day Status Pics

श्री राम की उपासक है ये
भगवा इसकी पहचान है
इसकी ही संरक्षण में फिरसे
माँ गंगा बनी महान है
धर्म कर्म और हिन्दू की
ये आन बान और शान है
ज्ञान दया करुणा में भी
अग्रणी इसका स्थान है ।।

सदस्यता के मामले में भाजपा
दुनियाँ का सबसे बड़ा दल है
ये उपलब्धि अटलविहारी और
मोदी जी के कर्मों का फल है ।।

हर मैदान फतह करके
बीजेपी सत्ता में आई है
अटल से लेकर मोदी तक ने
अहम भूमिका निभाई है
सत्तर सालों से जो खुद को
राजनीतिज्ञ समझ बैठे थे
उनके लिए भाजपा की ये
लहरों पे लहर दुखदाई है ।।

BJP Foundation Day Shayari images Status 

धारा 370 का हटना भी बहुत ज़रूरी था
आतंकी का सिर कटना भी बहुत ज़रूरी था
पर 70 सालों से सत्ताधारी इसपर न गौर किये
इसलिए बीजेपी से सटना भी बहुत जरूरी था ।।

धूमिल हो रही धर्म की निजता
अब दिव्य आलोक में फल फूल रही
अबतक जो दंश झेला है हमने वो
हमारी ही इक भूल रही
मोदी की अगुवाई में
बीजेपी ने ये दिन दिखलाया है
भारत माँ की गोदी में फिर से
अटल सा बेटा आया है ।।

तीन तलाक पर छूरी नहीं
बीजेपी ने तलवार चलाई है
समाज की ऐसी कुरीति का
दमन हो तभी भलाई है ।।

BJP Sthapna Diwas images Status Pics Banner Poster

दुनियाँ में मोदी नामी हैं
ये आँधी नहीं सुनामी हैं
बीजेपी से ये हैं और
इनसे ही बीजेपी है
इन दोनों का महज़ काम
नेकी नेकी और नेकी है ।।

राष्ट्रवाद के नारों से बीजेपी ने दिल जीता है
राम दिख रहे हर नर में नारी में दिखतीं सीता है
न्याय बराबर हो रहा कलियुग का रावण रो रहा
महाभारत के पहले ही कौरव के हाथ में गीता है ।।

जनता की हर मुसीबत में साथ खड़ा होना चाहिए,
पार्टी भले ही छोटी हो पर नेतृत्व बड़ा होना चाहिए।

पार्टी का नेतृत्व सही हाथों में होता है,
तो पार्टी और ज्यादा मजबूत होती है.
जब पार्टी का नेतृत्व गलत हाथों में होता है
तो पार्टी और भी ज्यादा कमजोर होती है.


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img