1. Home
  2. Lifestyle
  3. Events

Gopashtami 2024 Status in Hindi : गोपाष्‍टमी पर व्हाट्सएप पर लगाएं ये सुंदर स्‍टेटस

Gopashtami 2024 Status in Hindi : गोपाष्‍टमी पर व्हाट्सएप पर लगाएं ये सुंदर स्‍टेटस
Gopashtami Wishes Status 2024 Shayari Quotes Message: हिन्दू पंचांग के अनुसार हर साल कार्तिक शुक्ल अष्टमी कार्तिक शुक्ल पक्ष को अष्टमी गोपाष्टमी मनाई जाती है। आप यहां से गोपाष्‍टमी की शुभकामनाएं शेयर कर सकते हैं।यहां आपको हिंदी में गोपाष्‍टमी शायरी मिलेगी जिसे आप सभी के साथ शेयर कर सकते हैं।

Gopashtami 2024 Status : गोपाष्टमी के इस पावन पर्व की बधाई व शुभकामना देने के लिए हमने यहाँ बेहद ही प्यारी व शानदार गोपाष्टमी स्टेटस और गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई सन्देश दिए है। आप यहां से गोपाष्‍टमी की शुभकामनाएं शायरी भी शेयर कर सकते हैं। 

Gopashtami 2024 Status in Hindi

गायों की सेवा करो, रोज नवाओ शीश
खुश होकर देंगी तुम्हें, वे लाखों आशीष
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

गो माता करतीं सदा, भव सागर से पार
इनकी तुम सेवा करो, जीवन देंगी तार
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

जहां गोमाता की रक्षा एवं संवर्धन होता है
तथा उन्हें पूज्यभाव देकर पूजा जाता है
वह व्यक्ति, समाज, राष्ट्र निश्‍चित ही
वैभव को प्राप्त करता है
आइए, ऐसी गोमाता का सर्वप्रथम
बछडे सहित पूजन कर इस दिन का प्रारंभ करें
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Gopashtami Quotes in Hindi

हरि हर लेंगे जीवन की सब पीड़ा,
आओ हम मिलकर उठाए गौ संवर्धन का बीड़ा
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

गो पालीं तब ही बने, कान्हा जी गोपाल
दूध-दही से वे करें, सब को मालामाल
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामना

गाय, गंगा और गीता, यह हैं मां समान
इनके कारण ही भारत का विश्व में है मान-सम्मान
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

कृष्ण प्रिय, गौ की सेवा करने से
सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं
इस गोपाष्टमी पर हम कामना करते हैं
आपकी सभी इच्छाएं पूरी हो
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Gopashtami Hindi Status

गौ माता का आभार है
सारे संसार के लिए गौ मां मोक्ष का द्वार है
गोपाष्टमी की शुभकामनाएं

गाय गंगा और गीता, यह हैं मां के समान
इनके कारण ही भारत का विश्व में है मान सम्मान
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

गौ पाली तब ही बने, कान्हा जी गोपाल
दूध-दही से वे करें, सबको मालामाल
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

गाय के शरीर में सभी
देवी देवता निवास करते हैं
ऋषि मुनि निवास करते हैं
नदी तथा तीर्थ निवास करते हैं
इसीलिए तो गौ सेवा से सभी की
सेवा का फल मिल जाता है।
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Gopashtami Ki Shubhkamnaye

उठो-उठो गौ भक्त साथियों
गौ भक्ति धर्म हमारा
सबको जोड़ें गौ सेवा से
ये जीवन लक्ष्य हमारा

गाय का करो सम्मान
गाय है मां के समान।
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

गौ सेवा में जुट जाओ,
गोपाल कृपा सहज ही पाओ।
हेप्पी गोपाष्टमी

जिनके नहीं हैं नाम, उनके नाम बनेंगे
हर गाँव और शहर, मुरली के धाम बनेंगे
ब्रह्मंड के सब देवता, गौ में समाये हैं
तुम गाय पाल लेना, सभी काम बनेंगे
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Gopashtami Ki Shayari Quotes Message

गोपाष्टमी पर देवताओं के आशीर्वाद आप पर बरसे
ओर गाय की उदारता, सौभाग्य, शांति और
समृद्धि आप को इस गोपाष्टमी
पर मिले ऐसी शुभकामनाएँ।

नंदा सुनंदा अब किसी का नाम नहीं है
गौ धूलि- गौ बेला की सुबह शाम नहीं है
जिसको कहा था कामधेनु हमने किसी दिन
उस गाय का अब कौड़ियों में दाम नहीं है
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

गो माता करतीं सदा, भव सागर से पार,
इनकी तुम सेवा करो, जीवन देंगी तार.
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

स्वभाव धर्म सभ्यता, को भूल बैठे है
जड़ों की आज भव्यता, को भूल बैठे है
कि कृष्ण जिसके लिए, स्वर्ग से चले आये
उसी की आज दिव्यता को भूल बैठे है
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Gopashtami Ki Badhai Shayari

कृष्ण प्रिय, गौ सेवा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
इस गोपाष्टमी पर हम कामना करते हैं
कि आपकी भी सभी इच्छाएं पूरी हो|
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

गायों की सेवा करो और बचाओ जान,
कान्हा आगे आएंगे, सुख की छतरी तान.
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

ये पथ भुलाओगे, किस छोर चले जाओगे
जमीं को अपनी, किधर छोड़ चले जाओगे
युगों युगों से हमें, जिसने पाला पोसा है
वो गाय भूल के, किस ओर चले जाओगे
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

आपको और आपके परिवार को
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
गौ माता की पूजा पारिवारिक
सुख एवं समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करती है।
हैप्पी गोपाष्टमी!

Gopashtami 2024 Ki Hardik Shubhkamnaye

गोबर करता है यहां, ईधन का भी काम,
गौ सेवा जिसने की, उसके हो गए चारों धाम.
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

इस गोपाष्टमी गौ को भोजन कराएं
अपने सभी पापों से मुक्ति पाएं
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं…

गौमाता की पूजा और सेवा से मनुष्य के सभी
दुखों का नाश होता है
इसलिए इस गोपाष्टमी आप भी गौ सेवा का प्रण लें|
हैप्पी गोपाष्टमी 2024

घास-फूस खाकर करें, दूध-दही की रेज,
इसी वजह से सज रही, मिष्ठानों की सेज.
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Gopashtami Wishes Shayari

गौमाता के पैरों में तीर्थ होता है
इसलिए इस गोपाष्टमी गौ पूजा ज़रूर करें|
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

गौ पाली तब ही बने, कान्हा जी गोपाल,
दूध-दही से वे करें, सबको मालामाल.
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

जो गौ माता को पशु मानता है,
वह संसार का सबसे बड़ा पशु हैं।
हैप्पी गोपाष्टमी।

गाय गंगा और गीता
यह हैं मां के समान
इनके कारण ही
भारत का विश्व में
है मान सम्मान
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Gopashtami Ke Badhai Sandesh

गौ माता का आभार है,
सारे संसार के लिए गौ मां मोक्ष का द्वार है|
गोपाष्टमी की शुभकामनाएं!

जिस स्थान पर गाये रहती है,
उससे काफी दूर तक का वातावरण
शुद्ध एवं पवित्र रहता है। हैप्पी गोपाष्टमी।

कृष्ण प्रिय, गौ की सेवा करने से
सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
इस गोपाष्टमी पर हम कामना करते हैं
आपकी सभी इच्छाएं पूरी हो
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

गौ सेवा का धर्म अपनाएं
खुद को मोक्ष के धाम ले जाएं
हैप्पी गोपाष्टमी

हर एक मंगल कार्य की शुरुआत,
गौ पूजन के साथ।
अगर ऐसा हो विश्वास,
तो फिर घबराने की क्या बात। हैप्पी गोपाष्टमी।

गाय, गंगा और गीता, यह हैं मां समान
इनके कारण ही भारत का विश्व में है मान-सम्मान।
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

जिन लोगों के पास श्रद्धा का आसरा नहीं,
और गायों से प्रेम नहीं हैं
उस व्यक्ति को पूजा जप, तप,
यज्ञ फल कभी प्राप्त नहीं होता
हैप्पी गोपाष्टमी।

गो पालीं तब ही बने, कान्हा जी गोपाल ।
दूध-दही से वे करें, सब को मालामाल ।।
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामना

घर में धन की बरसात हो,
गौ माता का वास हो
सभी संकटों का नाश हो,
मन में सदा शांति का वास हो।
हैप्पी गोपाष्टमी!

‘हरि’ हर लेंगे
जीवनAकी सब पीड़ा,
आओ हम मिलकर उठाए
गौ संवर्धन का बीड़ा।
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

गौ रक्षा हिन्दू का कर्तव्य ही नहीं बल्कि परम कर्तव्य हैं
क्योंकि हम हमेशा गौ-माता के
उपकारों के ऋणी रहेंगे। हैप्पी गोपाष्टमी।

हम कामना करते हैं कि खुशी, शुभ्रता,
कोमलता, उदारता आपको और
आपके परिवार को मिलती रहे|
हैप्पी गोपाष्टमी!

Gopashtami 2024 whatsapp status

जहां गोमाता की रक्षा एवं संवर्धन होता है
तथा उन्हें पूज्यभाव देकर पूजा जाता है
वह व्यक्ति, समाज, राष्ट्र निश्‍चित ही
वैभव को प्राप्त करता है ।
आइए, ऐसी गोमाता का सर्वप्रथम
बछडे सहित पूजन कर इस दिन का प्रारंभ करें ।
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो
गौ माता की कृपा बनी रहे,
पूरा आपका हर अरमान हो।

गो माता करतीं सदा, भव सागर से पार ।
इनकी तुम सेवा करो, जीवन देंगी तार ।।
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

धन-धान्य से भरा हो गोपाष्टमी का त्यौहार
गौ माता करें आपका कल्याण।

गायों की सेवा करो, रोज नवाओ शीश ।
खुश होकर देंगी तुम्हें, वे लाखों आशीष ।।
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Gopashtami Shayari 2024 in Hindi: गोपाष्‍टमी पर सभी के साथ शेयर करें ये शायरी और दें बधाई


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।