Guru Purnima Messages Wishes to Father: गुरु पूर्णिमा पर पिता जी के लिए मैसेज 2023
Guru Purnima Messages Wishes to Father, Dad in English: प्रत्येक पिता कई तरीकों से अपने बच्चे का शिक्षक होता है। पिता के लिए गुरु पूर्णिमा संदेश निश्चित रूप से इस दिन पर एक शानदार योगदान होगा जो पिताओं को समर्पित है। गुरु के लिए धन्यवाद संदेश और अंग्रेजी में गुरु पूर्णिमा संदेश भेजना न भूलें और उन्हें बताएं कि वह विभिन्न तरीकों से आपके लिए कितने अद्भुत शिक्षक रहे हैं।
Guru Purnima Messages for father in Hindi
वाणी शीतल चंद्रमा, मुख-मण्डल सूर्य समान,
गुरु चरनन त्रिलोक है, गुरु अमृत की खान…
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई!
Happy Guru Purnima 2023 Father
गुरु आपके उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल
लाख कीमती धन भला.. गुरु मेरा अनमोल…
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई!
Happy Guru Purnima 2023
Also Read: Guru Purnima Wishes for Dance Teacher: डांस टीचर के लिए गुरु पूर्णिमा संदेश
Also Read: Happy Guru Purnima Shayari, Status, Quotes In Hindi: गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं 2023
हरिहर आदिक जगत में पूज्यदेव जो कोय,
सदगुरु की पूजा किए सबकी पूजा होय!
हैप्पी गुरु पूर्णिमा! Father
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते, शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से, जीवन जीना हमें सिखाते…
हैप्पी गुरु पूर्णिमा!
सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते हैं,
झूठ क्या है और सच क्या है ये बात समझाते हैं,
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको, तब राहों को सरल बनाते हैं…
गुरु पूर्णिमा की ढेरों शुभकामनाएं !
Also Read: Guru Purnima 2023 Messages Wishes for Brother: गुरु पूर्णिमा पर बड़े भाई के लिए शुभकामना संदेश
क्या दूं गुरु-दक्षिणा, मन ही मन मैं सोचूं,
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा, जीवन भी अगर दे दूं…
Happy Guru Purnima 2023 Father
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मेरे गुरु के चरणों में प्रणाम,
मेरे गुरु जी कृपा राखियो तेरे ही अर्पण मेरे प्राण…
हैप्पी गुरु पूर्णिमा!
गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण
शिष्य और गुरु जगत में, केवल दो ही वर्ण
गुरु पूर्णिमा की बधाई !
गुरु पूर्णिमा पर पिता जी के लिए मैसेज 2023
जीवन में दिया जो पहला ज्ञान
उन गुरु को मेरा कोटि प्रणाम
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Guru Purnima 2023 Father
Also Read: Guru Purnima Messages, Quotes, Wishes to Sir: सर को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
Also Read: Happy Guru Purnima Wishes Messages for Mother: माँ के लिए गुरु पूर्णिमा संदेश
माता-पिता ने जन्म दिया पर
गुरु ने जीने की कला सिखाई
ज्ञान चरित्र और संस्कार की
हमने शिक्षा पाई
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं
Happy Guru Purnima 2023 Father
गुरु आपके उपकार का,
कैसे चुकाऊँ मैं मोल
लाख कीमती धन भला..
गुरु हैं मेरा अनमोल…
हैप्पी गुरु पूर्णिमा 2023
गुरु गोविन्द दोऊ खड़े का के लागूं पायं.
बलिहारी गुरु आपने जिन गोविन्द दियो बताय
Also Read: Guru Purnima Status for Whatsapp Facebook Messages: गुरु पूर्णिमा व्हाट्सएप स्टेटस 2023
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर
मेरे गुरु के चरणों में प्रणाम
मेरे गुरु जी कृपा राखियो
तेरे ही अर्पण मेरे प्राण
Happy Guru Purnima 2023 Father
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते
हैप्पी गुरु पूर्णिमा
गुरु बिन ज्ञान नहीं
ज्ञान बिन आत्मा नहीं
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म
सब गुरु की ही देन हैं
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं
यदि शिष्य को गुरु पर
पूर्ण विश्वास हो तो
उसका बुरा स्वयं
गुरु भी नहीं कर सकते
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं
तुमने सिखाया उंगली पकड़ कर हमें चलना
तुमने बताया कैसे गिरने के बाद संभलना
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुकाम पे
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से
माँ-बाप की मूरत है गुरु
कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु
आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणाम।
गुरु पूर्णिमा 2023 की शुभकामनाएं
Guru Purnima Messages to father
Happy Guru Purnima to you dad because you are not just my father but also my guru who has always been teaching me things about life.
You have been the most amazing father and that is because you have been a great teacher. I thank you and I wish you Happy Guru Purnima.
I may not have told you but you are the mentor who is responsible for making me a successful person. Wishing you a very Happy Guru Purnima.
Not every father has the potential to be a good teacher but I am fortunate to have a dad like you who is a remarkable guru. Happy Guru Purnima.
To have your dad as your guru is a blessing. I thank you for mentoring me through the most challenging days of my life. A very Happy Guru Purnima to you.
Guru Purnima Wishes for father
Warm wishes on Guru Purnima to you dad. I always look up to you for any guidance I need because you are my mentor.
Since the day I am born, you have been my role model, my teacher. Wishing you a very Happy Guru Purnima dad.
Life is so much better when you are aware, when you have someone to mentor you. Thank you for being my mentor for life. Happy Guru Purnima.
I know it is a thankless job to be a teacher to your child but I want to thank you for all the patience, time and efforts you have put in to mentor me. Happy Guru Purnima.
When you have a great dad who is a great guru, you know your life is so much sorted. Wishing a very Happy Guru Purnima to you dad.
Also Read: Guru Purnima 2023: अंधकार हटाकर प्रकाश की ओर ले जाते हैं गुरु
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।