Hanuman Shayari in Hindi : हनुमान शायरी इन हिन्दी, बालाजी जी का करें गुणगान और शेयर करें जय श्री राम शायरी
Hanuman Shayari images quotes in Hindi : आप यहां से Hanuman shayari 2 line hindi, jay hanuman shayari और Hanuman Ji Quotes In Hindi हनुमान जी की शायरी शेयर कर सकते हैं।
Hanuman Shayari in Hindi
काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर हनुमान जी का हाथ हो
Hanuman Shayari
हनुमान जी ,
तेरा चेला अलग है
गलत नही
😎😎💪💪
Hanuman Shayari
शौक करने की उमर में
हम हनुमान जी की भक्ति करना सिख गए।
मन उदास हो तो एक काम किया करो,
हनुमान जी का नाम ले लिया करो !!
Hanuman Shayari
सुन मेरे हनुमान जी वो एक तेरा नाम है
जो बनाता हम सब भक्तो के बिगड़े काम है।
Hanuman Shayari
हनुमान जी का दरबार लगाता हम सब भक्तों की बेड़ा पार
हनुमान जी के दरबार के दृशन कर लो,
मिल जायेंगे राम, बस जय हनुमान जी जय हनुमान जी बज लो।
||||जय हनुमान जी की||||
जब भी दुखी हो तू नाम ले हनुमान जी का
हनुमान जी का नाम देगा, तुझे बहुत आराम।
भटके के सहारे हनुमान जी हमारे
Hanuman Shayari
हनुमान जी Shayari Status Quotes
मुश्किलें जीवन की , सारी टल जायेगी
तू हनुमान जी की भक्ति कर, मंजिल जरुर मिल जाएगी।
Hanuman Shayari
महक उठेगा मेरा चमन हनुमान जी के दर्शन से
लौट आएगी खुशबू हनुमान जी के दर्शन से
Hanuman Shayari
आज भी ठहरा हूं उसके उस क़रार में ,
गिरवी रखी हैं रातें हनुमान जी के इंतजार में .....ll
Hanuman Shayari
भजन मंडली साथ हो हनुमान जी का नाम हो
डरने की कोई बात नही, जब हनुमान जी पास हो।
दुःख और कष्टों का नाश होता हैं,
जिसके हृदय में हनुमान जी का वास होता हैं।
अगर करनी है.....
तो हनुमान जी की भक्ति कर ,
बुराई करने से कुछ नही मिलता हैं|
सुबह-सुबह ले हनुमान जी का नाम,
सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम।
खामोश लबों को पढ़ लेते है मेरे हनुमान जी
मेरे एहसासों को समझ लेते है मेरे हनुमान जी
Hanuman shayari 2 line
अगर मुझे समझना चाहते हो,
तो बस हनुमान जी का भक्त समझो
बसा कर तुम्हे अपने दिल मैं हे पवन पुत्र
हम सांस भी एहतराम से लेते है
आंखे जब भी मैं बंद करू हनुमान जी तेरा ही ख्याल आता है लब्ज़ जब भी कुछ बोलूं, बाबा बाबा तेरा ही नाम आता है
जब जब हर दुआ मेरी खाली लौट आई,
तब तब मुझे अपने हनुमान जी की याद आई,
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।
स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं
जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं..।
एक ही नारा – एक ही नाम, जय श्री जय हनुमान जी – जय श्री जय हनुमान जी
आता हूँ हनुमान जी तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को;
1000 जन्म भी कम है बाबा, अहेसान तेरा चुकाने को।
हनुमान जी की शायरी
खौफ फैला देना नाम का, कोई पुछे तो कह देना, भक्त लौट आया है जय हनुमान का
Hanuman Shayari
जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे हनुमान जी की आवाज आती है, रूक मैं अभी आता हूँ
Hanuman Shayari
हे हनुमान जी , मेरे गुनाहों को माफ कर देना क्योंकि,
मैं जिस माहौल में रहेता हूँ, उसका नाम है “Duniya
हम हनुमान जी के दिवाने है, तान के सीना चलते है ।
ये बाबा का जंगल है, जहाँ शेर करते दंगल है
तिलक धारी सब पे भारी, हनुमान जी के भक्त यह पहचान हमारी
नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना हैं,
हनुमान जी ही मेरी मँजिल हैं और हनुमान जी का दर ही मेरा ठिकाना हैं
झुकता नही हनुमान जी के भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा हनुमान जी के आगे
Hanuman shayari image
ना मैं उच नीच में रहूँ ना ही जात पात में रहूँ,
हनुमान जी आप मेरे दिल में रहे, और मैं औक़ात में रहूँ
किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा हनुमान जी के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं
सुनो आज थोड़ा मेरे बारे में भी सुना दु,,
में हनुमान जी का भक्त हूं यह तुम को भी बता दु.🥀
लोग तो निकाह के बाद भी छोड़ देते हैं,
मेरे हनुमान जी, कष्ट दुखों को आधे रास्ते से ही मोड़ देते है।..!!
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है
मेरे हनुमान जी की बदौलत है
मेरे लिये तो मेरे हनुमान जी ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है।
हम ना कहते थे,जान लुटा देंगे,
हनुमान जी की भक्ति में, मतलबी दुनिया को बुला देंगे .!
बड़ी बरकत है पवन पुत्र तेरी भक्ति में,
जब से की है, कोई दुःख दर्द ही नहीं होता !!
Hanuman shayari 2 line hindi
जिसके मन का भाव सच्चा होता हैं
उसका हर काम अच्छा होता हैं हनुमान जी की कृपा से
तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी, जय हनुमान से क्या छिपावे
जिसके हाथ है सब की डोरी।
जिंदगी मौत तक जाती है,
और मौत भी मेरे हनुमान जी के,
चरणों में आकर झुक जाती है।
ख़ुद को इतना दुनियांदार नही कर सकते,
हम तो हनुमान जी के भक्त है, हम तुम से प्यार नहीं कर सकते!!
चल रहा हूँ धूप में तो हनुमान जी तेरी छाया है
शरण है तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया है।
चिंता नहीं हमे किसी बात की क्योकि
भक्ति करते हम हनुमान की।
कुछ लोग इश्क करते होगे।
हम हनुमान जी की भक्ति करते है।
वह लोग इश्क में मरते होगे।
हम हनुमान जी की भक्ति के लिए मरते है।
Jay hanuman shayari
हनुमान जी हरदम मेरे साथ है फिर क्या कमी है,
विरह में नहीं, प्रेम की वजह से आखों में नमी है।
बाजार के रंगो में रंगने की मुझे जरुरत नही
मेरे हनुमान जी की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है
मैं जानता हूँ अपनें हनुमान को
मुसीबत में हमेशा मेरा साथ देते है।
जब सुकून ना मिले दिखावे की बस्ती में
तब खो जाना मेरे हनुमान जी की मस्ती में।
मुझे रिश्तों की लम्बी कतारों से क्या मतलब
कोई दिल से हो मेरा,
तो एक हनुमान ही काफ़ी हैं।
Hanuman Ji Quotes In Hindi
हनुमान जी तेरे मिलने का सत्संग ही बहाना है,
दुनिया वाले क्या जाने ये रिश्ता पुराना है।
किसी भी शहर का वासी बनू,
हर जन्म में हनुमान जी का भक्त ही बनूं।
जिंदगी नहीं तुमसे जान है मेरी
हनुमान जी का भक्त यहीं पहचान है मेरी
क्या फर्क पड़ता है कि जिंदगी कैसी होगी,विश्वास हनुमान जी पर है तो,सब ठीक ही होगा।
हनुमान जी का नाम जो जपते हैं,
पल पल वो यहाँ हँसते हैं,
इस धरती के कण कण में मेरे हनुमान जी बसते हैं।
संसार के कण-कण में है
वो,जीवन के क्षण-क्षण में है
वो,मैं हनुमान का भक्त हूँ
मेरे रोम-रोम रग-रग में है वो।
संसार में सुंदर है एक नाम
जय हनुमान
इन के सहयोग से ही बनते है
भक्तो के बिगड़े काम।
Hanuman Ji Hindi quotes
दुनियादारी की बात हम ना करते है,
हनुमान जी के भक्त है, जय हनुमान जपते है।
माया-मोह को छोड़ दिया मैंने हनुमान जी से नाता जोड़ लिया।
जिनके पास हनुमान जी है, उनके पास कुछ ना होते हुए भी सब कुछ है।
किसी और की जरूरत नहीं जब सहारा तू है,
क्या करू ज़माने का, हनुमान जी जब हमारा तू है।
हनुमान जी की भक्ति हर चहरे की मीठी
मुस्कान होती है,
हनुमान जी की भक्ति ही सुख की
पहचान होती है,
एक पल, एक दिन, एक साल, एक जन्म...
हनुमान जी तेरी भक्ति में मग्न रहेंगे हम।
गरज उठे गगन सारा समुन्दर छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा जब गूंजे हनुमान जी का नारा..
Hanuman Ji Hindi quotes with images
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है राम जी के चरणों में ध्यान होता है इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है
Hanuman Shayari
मेरे बजरंगी अब तो कर दो मेरा पार तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये.
भूत-पिशाच निकट नही आवै, महावीर जब नाम सुनावै, नासै रोग हरै सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा.
पैरों में बांधे घुँघरू नाचे हनुमाना कहते हैं सब लोग इनको श्री राम का दीवाना जहाँ भी होता है कीर्तन प्रभु श्री राम का वहीँ लगता है पहरा हमारे वीर हनुमान का.
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी, सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी, हे महावीर अब तो दर्शन दे दो, पूरी कर दो तुम कामना मेरी.
हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल.
Hanuman Shayari 2024
हनुमान जी की शायरीसब के राम तपस्वी राजा, तिनके काज सकल तुम साजा, और मनोरथ जो कोई लावै, सोई अमित जीवन फल पावै. Hanuman Shayari 2023
हनुमान का जहाँ पल पल गुणगान है चढाने से सिन्दूर उनको हर काम होता है है भरोसा जिनको अंजनी दुलारे का वो करते भजन हनुमान प्यारे का.
Hanuman Shayari 2024
Gurpurab 2023 Shayari Wishes Images : गुरु नानक जयंती पर शेयर करें शायरी और गुरु परब की शुभकामनाएं
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।