1. Home
  2. Lifestyle
  3. Events

Happy Lohri Shayari Hindi Mein: लोहड़ी 2024 पर हिन्दी में शेयर करें बधाई

Happy Lohri Shayari Hindi Mein : लोहड़ी पर हिन्दी में शेयर करें बधाई
Lohri 2024 Par Status Aur Shayari in Hindi : लोहड़ी एक ऐसा त्यौहार है जिसे सिर्फ भारत के किसी एक राज्य में नहीं बल्कि हर राज्य में बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। आज पूरे देश में लोहड़ी का त्यौहार मनाया जाएगा और इसके लिए तैयारियां कुछ समय पहले से ही कर ली गई होंगी।

Happy Lohri Shayari in Hindi 2024 : लोहड़ी भी आ गई और अब मौका हे अपने दोस्तों और करीबियों को शुभकामनाएं भेजने का, तो चलिए इन चुनिंदा संदेशों से उनकी सुबह को और भी शुभ मनाते हैं।

lohri 2024 wishes, lohri 2024 wishes and quotes, lohri messages in hindi, lohri wishes quotes messages in hindi, best lohri wishes and quotes, Happy Lohri Wishes, Happy Lohri Wishes in hindi, Happy Lohri Images

Happy Lohri Shayari Hindi Mein

जैसे जैसे लोहड़ी की आग तेज हो
वैसे वैसे हमारे दुखों का अंत हो
लोहड़ी के प्रकाश से
आपकी जिन्दगी प्रकाशमय हो।
हैप्पी लोहड़ी

इससे पहले कि लोहरी की शाम हो जाए,
मेरा SMS औरों की तरह आम हो जाए,
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाए,
आपको लोहरी की शुभकामनाएं हैप्पी लोहरी।

Lohri Funny Jokes से इस बार त्‍योहार पर दोस्‍तों की लीजिए फि‍रकी, आएगा खूब मजा

यह लोहड़ी आपके जीवन में रोशनी और सफलता लाए
आपको और आपके परिवार को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं।

लोहरी की आग में दहन हो सारे गम
खुशियां आए आप के जीवन में हरदम।
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं।

Happy Lohri Status in Hindi

फिर आ गयी नाचने की बारी
लोहड़ी मनाने की कर लो तैयारी
हो कर इकट्ठे सब आ जाओ
लोहड़ी के तुम गीत मिल गाओ

हवाओं के साथ अरमान भेजा है
नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा हैं
फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना
हमने सबसे पहले आपको
लोहड़ी का पैगाम भेजा है।

मीठी बोली, मीठी जुबान, ते मीठे ही पकवान,
मेरी तरफ से आपको लोहड़ी का यही शुभ पैगाम।

लोहड़ी के पावन पर्व पर समस्त
देशवासियों को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं।

Happy Lohri पर भेजिए स्‍लोगन, टैगलाइन और कोट्स जिससे आप इस त्‍योहार सबसे अगल दिखें

पंजाब भंगड़ा ते मक्‍खन मलाई,
पंजाबी तड़का ते दाल फ्राइ,
त्‍वानू लोहड़ी दी लख लख वधाई
हैप्‍पी लोहड़ी।

Happy Lohri 2024 Shayari Image

मूंगफली, तिल और गुड लाए आपके जीवन में खुशियाँ,
लोहड़ी का प्रकाश कर दे रोशन आप के आने वाले कल को.

पॉपकॉर्नकी खुशबु, मूंगफली रेवड़ी की बहार,
लोहरी का त्यौहार और अपनों का प्यार
थोड़ी सी मस्ती, थोडा प्यार,
कुछ दिन पहले से आपको मुबारक हो
लोहड़ी का त्यौहार, हैप्पी लोहड़ी

लोहड़ी की आग आपके जीवन की
सभी बुराइयों को जला दे और आपके लिए
खुशियाँ, प्यार और आशीर्वाद लाए।
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएँ!

Happy Lohri Wishes Shayari

कामना है कि फसल का यह मौसम सुख और
समृद्धि लाए। आप सभी को लोहड़ी मुबारक हो।

थोड़ी सी मस्ती बूंदो की बौछार,
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार

लोहड़ी 2024 की बधाई शायरी
फिर आ गई भंगड़े की बारी,
लोहड़ी मनाने की करो तैयारी,
सारे आग के पास आ जाओ,
सुन्दरिये-मुंदरिये के नारे लगाओ,
लोहड़ी की आपको और आपके परिवार को बधाई।

लोहड़ी 2024 की बधाई शायरी

लोहड़ी की आग दुखों का कर दे विनाश
और उसकी रोशनी भरे जीवन में खुशियों का प्रकाश
लोहड़ी की शुभकामनाएं।

देखी हमारी यारी,
सवेरे सवेरे ही हमने विश मारी,
इसे कहते है होशियारी,
अब मुझे विश करने की है तुम्हारी बारी
लोहड़ी की बहुत- बहुत शुभकामनाएं

Lohri Wishes 2024 बच्‍चों की पहली लोहड़ी पर भेजिए ये शानदार मैसेज और ग्रीटिंग्‍स

हम आप के दिल में रहते हैं
इसलिए हर गम सहते हैं
कोई हम से पहले न कह दे
आपको इसलिए एक दिन पहले ही
आपको हैप्पी लोहड़ी कहते हैं।

हैप्पी लोहड़ी 2024 शायरी

लोहड़ी आए बनके उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
आप पर मेहरबान हो ऊपर वाला
चाँद भी करे आप पर ही उजाला
हैप्पी लोहड़ी।

मीठे गुड़ में मिल गया तिल,
उड़ीं पतंग और खिल गया दिल,
आपके जीवन में आये हर दिन सुख और शांति
हैप्पी लोहड़ी।

गुड़ सी मीठी खुशियां और ढेर सारा प्यार,
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार।

Lohri Ki Badhai Shayari

लोहड़ी की आग की ताप में जल जाएं आपके हर गम
इस पर्व का प्रकाश आपकी जिन्दगी को कर दे रौशन

लोहड़ी का त्योहार मनाएं
आग में सारे दुख जलाएं,
आओ हम सब लोहड़ी मनाएं

Happy Lohri Status in Hindi

सर्दी की थरथराहट में, मूंगफली,
रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ,
लोहरी मुबारक हो आपको प्यार,
दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ।

Lohri Ki Shayari Status

दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूं
नाम है मेरा संदेश,
आपको हैप्पी लोहड़ी विश करने आया हूं।।
लोहड़ी की शुभकामनाएं।

इस से पहले के लोहड़ी की शाम हो जाए,
मेरा मैसेज औरों की तरह आम हो जाये,
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाये,
आपको लोहड़ी की शुभकामनाएं

मूंगफली की खुशबू और गुड़ की मिठास,
मक्की की रोटी और सरसों का साग,
दिल की ख़ुशी और आपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार

Lohri Invitation Message 2024 पर कर रहे हैं Party तो यहां पढ़‍िए न्‍योता देने के ये हैं शानदार मैसेज


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।