1. Home
  2. Lifestyle
  3. Events

Happy Marriage Anniversary Bhaiya and Bhabhi in Hindi : भैया और भाभी को शादी की सालगिराह की हार्दिक शुभकामनाएं

Bhaiya और Bhabhi को Happy Marriage Anniversary पर भेजें ये शानदार लेटेस्‍ट मैसेज और शुभकामना संदेश 
Happy Marriage Anniversary Bhaiya Bhabhi Wishes 2024 : शादीशुदा कपल्स के लिए वेडिंग एनिवर्सरी बहुत खास दिन होता है। आप यहां से Anniversary Shayari for Bhai Bhabhi भी शेयर कर सकते हैं। इस खुशी के खास मौके पर घर के सभी लोग बेहद ही खुश होते हैं और सुबह से ही तैयारी में जूट जाते हैं। साथ ही यहां आपको Anniversary Shayari for Bhaiya and Bhabhi, Marriage Anniversary Wishes for Bhaiya and Bhabhi, Wedding Anniversary Shayari मिलेंगे जिसको आप शेयर कर सकते हैं। 

Happy Anniversary Shayari for Bhaiya and Bhabhi 2024 : अगर आप भी भैया-भाभी की शादी की सालगिरह पर मैसेज के माध्यम से बधाई देना चाहते हैं (Marriage Anniversary Shayari for Brother and Sister in Law with Images in Hindi language), तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं। आपको यह पर Wedding Anniversay Wishes for Bhai Bhabhi in Hindi with Images for WhatsApp and Facebook भी मिलेंगे। 

Happy Marriage Anniversary Bhaiya and Bhabhi in Hindi images

Happy Marriage Anniversary Bhaiya and Bhabhi in Hindi

मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी;
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी;
ग़म का साया कभी आप पर ना आये;
दुआ है यह हमारी आप दोनों सदा यूँ ही मुस्कुराये…
सालगिरह मुबारक हो…

एक दूसरे के बिना हो आप अधूरे,
एक दूसरे के संग रहते हो पूरे,
हमेशा बना रहे आपका साथ,
बस यही है मेरे रब जी से माँग।
Happy Marriage Anniversary

इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी,
ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मों तक गहरा हो,
ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे,
थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो
Happy Marriage Anniversary

शादी मुबारक हो प्यार ही प्यार तुमको मिले,
दिल से दुआ है ये मेरी प्यारा-सा संसार तुमको मिले
किस्मत मिले ऐसी नसीब से की सब देखते रहें,
जो चांदनी हो हर रात तेरी तू हर दिन खुशी मिले।
Happy Marriage Anniversary

Marriage Anniversary Wishes for Bhaiya and Bhabhi

Happy Marriage Anniversary Bhaiya and Bhabhi in Hindi

समर्पण का दूसरा भाव है आप दोनों का रिश्ता
विश्वास की अनोखी गाथा है आप दोनों का रिश्ता
प्यार की सबसे बड़ी मिसाल हैं आप दोनों रिश्ता !
शादी की सालगिरह की बधाई भैया-भाभी  !

जीवन की बगियां हरी रहें
जीवन में खुशियां भरी रहें
यह जोड़ी यूं ही बनी रहें
सौ सालों तक यूं ही सजी रहें !
Happy Anniversary Bhaiya Bhabhi

विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो
प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो
सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे !
शादी की सालगिरह की बधाई भईया-भाभी  !

चाहत हो ख़ुशी हो तेरे दामन में वफा हो;
महकती हुई एक शाम तेरी सालगिरह हो;
इस दिन की तस्वीर से संवर जायें नजरे;
इस दिन तेरे क़दमों में बिखर जायें सितारे
Happy Anniversary

आपकी जोड़ी रबने
है कुछ ऐसी बनाई,
साथ रहे आप दोनों हमेशा
हर दिल दे रहा बधाई
शादी की सालगिरह की ढेरसारी बधाईयां

हर जन्म में एक दूसरे का साथ हो,
ऐसा आपका सौभाग्य हो,
हर कदम पर एक दूसरे का हाथ हो,
आप दोनों में इतना अनुराग हो।
Happy Marriage Anniversary

Wedding Anniversary Shayari
आसमानों से बनकर आया है दोनों रिश्ता,
स्वाभिमान की पहचान है आप दोनों का रिश्ता,
एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है 
आप दोनों का रिश्ता !

Happy Anniversary Bhaiya Bhabhi

Happy Marriage Anniversary Bhaiya and Bhabhi in Hindi

दीया संग बाती जैसे
आपकी जोड़ी ज़चती है कुछ वैसे
शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ

फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी
मुस्कुरा के ग़म भुलाना है जिंदगी
जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ
हार कर भी खुशियाँ मनाना है ज़िन्दगी
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें

फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग़ में
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में 
शादी की सालगिरह बधाई आपको !
शादी की सालगिरह की बधाई भईया-भाभी  !

हर खुशी से नवाजे आपको भगवान,
हर दुःख से बचाये आपको भगवान,
आप दोनों की जोड़ी बनाये रखे भगवान,
Happy Marriage Anniversary

Bhaiya Bhabhi Anniversary Status

आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,
ख़ुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे,
यूँ ही एक होकर आप ये जिन्दगी बिताएँ,
आप दोनों से खुशियों के एक पल भी ना छूटे!!
Happy Wedding Anniversary

आप दोनों हमारे अजीज हैं!
जो खुशियों में रंग भरते हैं!
आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे!
ऊपर वाले से बस यही दुआ करते हैं!!
HAPPY MARRIAGE ANNIVERSARY

Anniversary Shayari for Bhaiya and Bhabhi

प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे
साथी का विश्वास बना रहे
हर डगर हर सफर पर 
आप दोनों यूं ही जीवन भर साथ रहो !
शादी की सालगिरह की बधाई भैया-भाभी  !

शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई
प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई
भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे
आप दोनों के बीच सदा प्रेम बहता रहे !
Happy Anniversary Bhaiya Bhabhi!

खिलते रहो एक दूजे की आँखों में
महकते रहो एक दूजे के दिल में
बढ़ते रहो सफलताओं से साथ में
प्यार में, तकरार में, जीत में, हार में
हर पल हर लम्हा प्यार यूँ ही बढ़ता रहे…
Happy Marriage Anniversary

जीवन में साँस जितनी जरूरी है सभी के लिए,
आप दोनों भी उतने ही जरूरी है एक दूसरे के लिये।
Happy marriage anniversary

विश्व की सर्वश्रेष्ठ जोड़ी को
शादी की सालगिरह की शुभेच्छा

ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ,
आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आसमान,
आगामी जीवन भी रहें सुखमय,
घर में हों खुशियों का सदा वास
महके जीवन का हर पल
जैसे हर दिन हो त्यौहार
सालगिरह की शुभकामनाएं

Bhaiya और Bhabhi की Marriage Anniversary पर शेयर करें Shayari wishes और बोलें दुआ है यह हमारी आप दोनों सदा यूँ ही मुस्कुराये शादी की सालगिरह मुबारक हो


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।