Happy Sakat Chauth Shubhkamnaye in Hindi: सकट चौथ की शुभकामनाएं अपनों को भेजें और गणेश जी देंगे आशीर्वाद
Sakat Chauth 2024 Wishes Images, Quotes, shubhkamnaye Messages, Photos and Status : इस बार तिल सकट का व्रत 29 जनवरी, 2024 को मनाया जाएगा। हर साल माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ मनाया जाता है। इसे संकष्टी चतुर्थी, विनायक चतुर्थी, वक्रतुण्डी चतुर्थी और तिलकुटा पर्व के नाम से भी जाना जाता है। आप यहां से अपने बच्चों के लिए शुभकामनाएं भेज सकती हैं।
Happy sakat chauth shubhkamnaye
संकट हरो सबके गणेश, बस यही है कामना,
जब-जब आए संकट में भक्त हाथ देकर थामना।
सकट चौथ 2024 की शुभकामनाएं
दुख दर्द का नाश...
कर दो हमारे जीवन से दुःख-दर्द का नाश,
चिंतामन कर दो कृपा पूरण कीजिए काज।
सकट चौथ 2023 की शुभकामनाएं
Happy Sakat Chauth 2024
विघ्नहर्ता भगवान गणेश की कृपा...
भगवान श्री गणेश की कृपा
बनी रहे आप पर हर दम
हर कार्य में सफलता मिले
जीवन में न आये कोई गम
सकट चौथ 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Sakat Chauth 2024 Quotes In Hindi
वक्रतुण्ड महाकाय....
वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ,
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।
सकट चौथ की शुभकामनाएं 2024
गणपति बप्पा मोर्या....
कोई देवा कहे कोई चिंतामणी,
कोई बाप्पा कहे जो है दिलका धनी,
तेरे चरणों में जो शिर्ष रखता है वो,
है फिकर उसको किसकी रे मौर्या
गणपति बाप्पा मोर्या
Happy Sankasthi Chaturthi 2024
खुशियों का हो बसेरा....
गणपति जी का सर पर हाथ हो, हमेशा उनका साथ हो,
खुशियों का हो बसेरा, करे शुरुआत बप्पा के गुणगान से मंगल फिर हर काम हो!
सकट चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
Happy Sakat Chauth 2024 Status Whatsapp Messages
दुख दर्द का नाश....
कर दो हमारे जीवन से दुःख दर्दों का नाश,
चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज।
लंबोदराय सकलाय....
विघ्नेश्वराय वरदाय सुरप्रियाय लंबोदराय सकलाय जगद्धितायं।
नागाननाथ श्रुतियज्ञविभूषिताय गौरीसुताय गणनाथ नमो नमस्ते।।
हैप्पी सकट चौथ 2024
अमेयाय च हेरंब....
अमेयाय च हेरंब परशुधारकाय ते।
मूषक वाहनायैव विश्वेशाय नमो नमः।।
सकट चौथ 2024 की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं
संकष्टी चतुर्थी की शुभकामनाएं
विघ्नहर्ता भगवान गणेश का आशीर्वाद आप पर सदैव बना रहे
संकष्टी चतुर्थी 2023 की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
खुशी आपके लिए तरसे...
धरती पर बारिश की बूंदे बरसें,
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे,
गणेश जी से बस यही दुआ है,
आप खुशी के लिए नहीं, खुशी आपके लिए तरसे।
सकट चौथ 2024 की शुभकामनाएं
विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी का मंत्र....
वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ,
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।
सकट चौथ 2024 की शुभकामनाएं
तेरा मनमोहक चेहरा....
देख कर तेरा मनमोहक चेहरा, सुध-बुध खो गया मेरे ईश्वर,
मन करता है मैं जीवनभर तेरी भक्ति में खो जाऊं मेरे ईश्वर।
संकष्टी चतुर्थी 2024 की शुभकामनाएं।
Lala Lajpat Rai Famous Quotes: लाला लाजपत राय जयंती पर उनके अनमोल विचार, बदल सकता है आपका जीवन
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।