1. Home
  2. Lifestyle
  3. Events

Hindu Nav Varsh पर सभी को भेजें Hardik Shubhkamnaye और मनाएं हिंदू नव संवत 2082 का उत्‍सव

Hindu Nav Varsh पर सभी को भेजें Hardik Shubhkamnaye और मनाएं हिंदू नव संवत 2080 का उत्‍सव
2025 Hindu Nav Varsh Wishes Quotes In Hindi: हिंदू नववर्ष संवत 2082 की हार्दि‍क शुभकामनाएं आप यहां से भेज सकते हैं। हिंदू नववर्ष पर आप अपने दोस्‍तों, रिश्‍तेदारों, परिवार के सदस्‍यों को बधाई संदेश भेजें। आप यहां से Nav Varsh Status 2082 Shayari और Sanvat 2082 Hindu New Year के भी मैसेज भेज सकते हैं।

Hindu Nav Varsh ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi: हिंदू नव संवत 2082 के बधाई संदेश और शायरी आप यहां से भेज सकते हैं। हिंदू नववर्ष के अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं भेजें और सोशल मीडिया पर भी शेयर करें।

Hindu Nav Varsh ki Hardik Shubhkamnaye in hindi

Hindu Nav Varsh Wishes In Hindi

विक्रम संबत 2080
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा
पर आपको हिन्दू
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.
आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की
कामना करते है

ऋतू से बदलता हिंदू साल
नये वर्ष की छाती मौसम में बहार
बदलाव दिखता पृकृति में हर तरफ
ऐसे होता हिंदू नव वर्ष का त्यौहार

चैत्र सुखलादि पर दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को भेजें Chaitra Sukhladi हिंदू नववर्ष की Wishes

हिंदू नव वर्ष की हैं शुरुवात
कोयल गाये हर डाल- डाल पात-पात
चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा का हैं अवसर
खुशियों से बीते नव वर्ष का हर एक पल

Hindu Nav Varsh Status 2082 Shayari

प्रेम से करते है नव वर्ष का आगाज,
हर हृदय में बढे ज्ञान रुपी प्रकाश,
घर में खुशिया आये, बढ़े मन का विश्वास,
आओ मनाये फिर हिन्दू नव वर्ष एक साथ.
हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाएं

नए पत्ते आते है वृक्ष ख़ुशी से झूम जाते हैं
ऐसे मौसम में ही तो नया आगाज होता हैं
हम यूँही हैप्पी न्यू ईयर नहीं मनाते
हिंदू धर्म में यह त्यौहार प्राकृतिक बदलाव से आते

सोचा किसी अपने को याद करें,
सोचा किसी ख़ास से बात करें,
ख्याल आया हिन्दू नव वर्ष की शुभकामना देने का
सोचा सबसे पहले आपसे शुरूआत करें.
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

Hindu Nav Varsh wishes in hindi 

हिंदू नव वर्ष शुभकामना संदेश
वृक्षों पर सजती नये पत्तो की बहार
हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार
ऐसा सजता हैं गुड़ी का त्यौहार
मौसम ही कर देता नववर्ष का सत्कार

सूरज निकलता है पूरब की ओर से,
हिन्दू नव वर्ष मुबारक हो आपको मेरी ओर से
हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाएं

घर में आये शुभ संदेश
धरकर खुशियों का वेश
पुराने साल को अलविदा हैं भाई
हैं सबको नवीन वर्ष की बधाई

हिंदू नव वर्ष शुभकामना संदेश
हिंदू नव वर्ष स्टेटस
सुनहरे सपनो की झंकार लाया है नववर्ष,
खुशियों का अनमोल उपहार लाया है नववर्ष.
हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाएं

नव वर्ष की पावन बेला में,
है यही शुभ सन्देश,
हर दिन आये आपके जीवन में,
लेकर खुशियाँ विशेष!
हिंदू नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं

हिन्दू नव वर्ष कोट्स इन हिंदी

नए वर्ष का यह प्रभात
बस खुशियाँ ही खुशियाँ लाये
मिट जाये सब मन का अँधेरा
हर पल बस रोशन हो जाये

नए पत्ते आते है वृक्ष खुशी से झूम जाते हैं
ऐसे मौसम में ही तो नया आगाज़ होता हैं
हम यूँही हिन्दू नववर्ष नहीं मनाते हैं
हिन्दू धर्म में यह त्यौहार प्राकृतिक बदलाव से आते हैं
शुभ हिन्दू नव वर्ष 2025 विक्रमी संवत 2082

शाखाओ पर सजते है नये पत्तों का श्रृंगार
मीठे पकवानों की होती है चारो तरफ बहार
मीठी बोली से करते है सब एक दूजे का दीदार
चलो मनाये हिन्दू नव वर्ष एक साथ
शुभ हिन्दू नव वर्ष 2025 विक्रमी संवत 2082

Hindu Nav Varsh wishes , Messages in Hindi 

नया सवेरा नयी किरण के साथ
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ
आपको हिन्दू नया साल मुबारक हो
ढेर सारी दुआओं के साथ
हिन्दू नव वर्ष की बधाई

हिन्दू नव वर्ष की है शुरुवात
कोयल गाये हर डाल-डाल, पात-पात
चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा का हैं अवसर
खुशियों से बीते नव वर्ष का हर एक पल
शुभ हिन्दू नव वर्ष 

हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 

मुझे ना सर पे ताज चाहिये
ना दुनिया पे राज चाहिये
हिन्दू नववर्ष मै बस इतनी हि मांग है भगवान से की
कोई गरीब भुखा नही सोना चाहिए

प्रेम और सौहार्द से करते नव वर्ष का आगाज़
सभी के दिलो में प्रेम रहे और बढे ज्ञान रूपी प्रकाश
नव वर्ष की बैला छाई है हर जगह
चलो मनाये हिन्दू नव वर्ष फिर एक साथ
शुभ हिन्दू नव वर्ष 

भारतीय नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा सफर रहा विक्रम संवत् 2079 का
बस ऐसा ही साथ संवत् 2080 में भी बनाये रखना
शुभ हिन्दू नव वर्ष 

अभी कुछ दूरियां तो कुछ फांसले बाकी हैं
पल-पल सिमटती शाम से कुछ रौशनी बाकी है
हमें यकीन है कि कुछ ढूंढ़ते हुए वो ज़रूर आयेंगे
अभी वो हौंसले और वो उम्मीदें बाकी हैं

हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2082

ऋतु से बदलता हिन्दू साल
नये वर्ष की छाती मौसम में बहार
बदलाव दिखता प्रकृति में हर तरफ
ऐसे होता हिन्दू नव वर्ष का त्यौहार
शुभ हिन्दू नव वर्ष 

वृक्षों पर सजती नये पत्तों की बहार
हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार
ऐसा सजता हैं गुड़ी का त्यौहार
मौसम ही कर देता नववर्ष का सत्कार
शुभ हिन्दू नव वर्ष 

हिन्दू नव वर्ष 2025 की शुभकामनाएं

Hindu Nav Varsh pics

तुम जियो हज़ारों साल
दिल से बस अब यही दुआ निकले
दूर हो जाऊ उस वक़्त से पहले
जब जिस्म से रूह निकले

Hindu Nav Varsh Status 2082

Hindu Nav Varsh

हर साल आता है
हर साल जाता है
इस साल आपको
वो सब मिलेजो आपका दिल चाहता है
शुभ हिन्दू नव वर्ष 2025

भगवान करे ये साल आपको रास आ जाये
जिसे आप चाहते हो, वो आपके पास आ जाये
आप नए साल में कुंवारे न रहे
आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाये

Hindu Nav Varsh Shayari Status 

Hindu Nav Varsh Shayari Status 

मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का प्रथम महिना
चमको तुम जैसे फागुन का महिना
पतझर न आये कभी आपकी जिन्दगी में
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना

आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हिन्दू नव वर्ष की शुभकामना दे दूँ

Sanvat 2082 Hindu New Year 

vikram samvat 2080 images

भूला दो बिता हुआ कल
दिल में बसाओ आने वाला कल
हंसो और हंसाओ, चाहे जैसे भी हो पल
खुशियाँ लेकर आयेगा आने वाला कल
शुभ हिन्दू नव वर्ष 

सब लोग मानें आपको Dear
आपका हर दिन हो All Clear
God आपको दे इस बार ज़बरदस्त Hindu New Year


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub