Independence Day 2024 Messages for Indian Soldiers: फौजी भाइयों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई शुभकामनाएं
Happy Independence Day 2024 Messages for Indian Soldiers in Hindi: कई दशकों तक संघर्ष करने के बाद 15 अगस्त 1947 को भारत को ब्रिटिश शासन से आजादी मिली। इस शुभ दिन को बहुत खुशी और जोश के साथ मनाएं क्योंकि हम भारत का 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे जो स्वतंत्रता के लिए संघर्ष के अंत का प्रतीक है जो कई देशवासियों के जीवन की भारी कीमत के साथ आया था।
Happy Independence Day Wishes for Indian Army
देश के प्रति आपका प्यार हमारी रक्षा और हम सभी को खुश रखने के लिए आप जो कुछ भी करते हैं उसमें झलकता है। 15 अगस्त 2023 को, हम हमारे रक्षक होने के लिए आपको धन्यवाद देते हैं। आपको स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
Happy Independence Day 2024
देश के लिए जिन्होंने अपने प्राण गवाये, देश के लिए जिनको अपना जीवन बनाया नौचावर, ऐसे वीर पुरूषों को हम सभी का सदर नमन। जवानों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.
Swatantrata Diwas ki Hardik Shubhkamnaye
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम उन बहादुर सैनिकों को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने हमारे देश के गौरव और सम्मान के लिए लड़ाई लड़ी और हमें गौरवान्वित किया। हमारे सैनिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ।
Swatantrata Diwas ki Hardik Shubhkamnaye 2024
सैनिक किसी भी देश की सबसे बड़ी ताकत होते हैं. हम अपने नायकों को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने राष्ट्र की सेवा और सुरक्षा में अपना जीवन लगा दिया। आपको स्वतंत्रता दिवस 2023 की हार्दिक शुभकामनाएँ। जय हिन्द!!
Swatantrata Diwas ki Hardik Shubhkamnaye 2024
आज, मैं उन सभी बहादुर सैनिकों को धन्यवाद देता हूं जो वहां हमारी सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं, हमारे देश के लिए लड़ रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हम सभी सुख-सुविधाओं में रहें। आपको स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ भेज रहा हूँ।
Happy Independence Day 2024
स्वतंत्रता दिवस 2023 पर, आइए हम उन सभी सैनिकों के सम्मान में सिर झुकाएँ जिन्होंने हमारे देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है। आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। जय हिन्द!!
Happy Independence Day 2024
दें सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है;
सिर हमेशा ऊंचा रहे इसका, इसमें बसती हमारी जान है
Happy Independence Day
ये बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
जहां हर जुबां पर सर्वधर्म समभाव और जय हिंद का नारा है
निश्छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है !!!
न सिर झुका है कभी
और न झुकने देंगे कभी,
जो अपने दम पर जिएं
सच में जिंदगी है वही
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
वतन है मेरा सबसे महान
प्रेम सौहार्द का दूजा नाम
वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान
शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी
लाल चन्द फ़लक
Happy Independence Day
यह दिन है अभिमान का, है माता के मान का
नहीं जाएगा रक्त व्यर्थ, वीरों के बलिदान का
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।
Happy Independence Day Messages for Indian Soldiers
Your love for the country reflects in everything you do to protect us and keep us all happy. On 15th August 2024, we thank you for being our protectors. Wishing you Happy Independence Day.
Desh ke liys jinhone apne pran gavaye, desh ke liye jinkone appna jeevan kiya nauchavar, aise veer purushon ko hum sabhi ka sadar naman. Wishing soldiers a Happy Independence Day.
On the occasion of Independence Day, we thank the brave soldiers who have fought for the pride and honor of our country and made us proud. Wishing Happy Independence Day to our soldiers.
Soldiers are the biggest strength of any country. We thank our heroes who have given their lives serving and protecting the nation. Warm wishes to you on Independence Day 2024. Jai Hind!!
Today, I thank all the brave soldiers who are there protecting our borders, fighting for our nation and ensuring we live in all the comforts. Sending best wishes on Independence Day to you.
On Independence Day 2024, let us bow our heads in honor of all those soldiers who have sacrificed their lives for our nation. Wishing you all a very Happy Independence Day. Jai Hind!!
15 August Army Shayari
सर्दी गर्मी या हो बरसात,
हर फौजी देश सेवा में जीवन को
समर्पित करता है वर्षपर्यंत,
एक ही लक्ष्य है उनका
या तो हो जाए कुर्बान या दुश्मन का कर दे अंत।
Happy Independence Day to Soldiers
हमारी रक्षा के लिए देश की सीमा पर खड़े समस्त समस्त सेना के जवानों को 15 अगस्त 2024 यानि स्वतंत्रता दिवस 2024 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई।
Independence day wishes for soldiers in Hindi
दुआ है मेरी भगवान से
पूरी करना फौजी भाई की हर मनोकामना,
आया है 15 अगस्त तो
देता हूं दिल से शुभकामना।
Happy Independence Day
जोश इतना हाई है कि दुश्मन आंख ना उठा पाएं,
इंडियन आर्मी को मेरी तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
मेरे देश के हर जवान को
मैं करता हूं सलाम,
आप खड़े हैं सीमा पर
तभी करते हैं हम हर काम।
🇮🇳🇮🇳 HAPPY INDEPENDENCE DAY
Independence day Army Shayari
मौसम कैसा भी हो
हर मौसम में हमारा रखवाला है,
स्वतंत्रता दिवस की बधाई देता हूं
सेना के हर जवान को
उन्हीं से भरता हमारी खुशियों का प्याला है।
Happy 15 August to all Soldiers
हम चैन और खुशियों से रहते हैं
क्योंकि बॉर्डर पर खड़े हमारे भाई हैं,
स्वतंत्रता दिवस का पर्व आया है
मेरी तरफ से उन्हें बहुत-बहुत बधाई है।
सरहद पर खड़े हैं
कर रहे है हमारी रक्षा
हाथों में उनके हथियार है,
स्वतंत्रता दिवस आया है
मेरी तरफ से उन्हें ढेर सारा प्यार है।
सीमा पर खड़े हैं सैनिक
हमारी रक्षा खातिर उनके हाथों में हथियार,
एक वार से दुश्मन को हरा दे
ऐसे हैं उनके हौसले खूंखार,
हमारे प्यारे फौजी भाइयों की वजह
से ही सुरक्षित है हम सबका परिवार।
Happy Independence Day 2023
Happy Independence Day Messages for Indian Army in Hindi
हम सब के रखवाले सरहद पर खड़े वो जवान हैं,
उसकी वजह से ही चलते हम सीना तान हैं।
Happy Independence Day to Indian Army
चमकता रहे झंडा हमारा
इससे हमारी शान है,
जब तक दिल में जान है
देश के लिए यह शरीर कुर्बान है।
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2023
खुशियों से भरा रहे वतन
यह है हर फौजी का
देश के हर नागरिक से वादा,
सरहद पर खड़े हर जवान को
खुश रखना ए मेरे भगवान
मैं कुछ नहीं मांगूंगा इससे ज्यादा।
कोई हस्ती पर
कोई मस्ती पर
और कोई जहां पर मरता है
पर मेरा फौजी खड़ा सरहद पर
सिर्फ हिंदुस्तान के लिए मरता है।
स्वतंत्रता दिवस की मुबारकबाद!
अनेकता में एकता हमारी पहचान है,
मेरा भारत सारे जहां में सबसे महान है।
Happy Independence Day 2024 to Army
अमन और चैन की रोशनी लाता है
दूर भगाता है असुरक्षा का अंधेरा,
सदा आसमान की ऊंचाइयों में
लहराते रहे तिरंगा मेरा।
Happy 15 August 2024
वतन से मोहब्बत इस कदर करते हैं
कि वतन के लिए ही मरते हैं।
सभी सैनिकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां!
हमारे घर में होती है खुशियां
और बंटती है मिठाइयां
क्योंकि सरहद पर खड़े हैं आप
आपको है 15 अगस्त की बधाइयां।
आप पूरे देश को अपना परिवार समझते हैं। प्रत्येक सेना के जवान को स्वतंत्रता दिवस 2023 की घणी-घणी शुभकामनाएं।
आप दिन रात सुनो से लड़ते हैं,
आपके होने से हम चैन से चलते हैं,
नहीं करते फिक्र किसी मौसम की आप
हर वक्त अपने दम से दुश्मनों को मचलते हैं।
Happy Independence Day 2023
फौजी भाइयों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई शुभकामनाएं
अदम्य साहस, वीरता, बलिदान और पराक्रम की परिचायक भारतीय सेना के सैनिकों को नमन और स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई।
वीर सैनिकों के शौर्य, पराक्रम और बलिदान को सलाम। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
हम लोग देश प्रेम के नाम पर 15 अगस्त और 26 जनवरी पर सिर्फ झंडा फेरा आते हैं लेकिन देश प्रेम का सही अर्थ सैनिक जानता है। सभी सैनिकों को स्वाधीनता दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
जब कोई इंसान सैनिक बनता है तो उसके जीवन का यह उद्देश्य बन जाता है कि चाहे कैसे भी परिस्थिति आ जाएं, मुझे अपने देश के लिए लड़ना है, चाहे जान भी क्यों न चली जाएं। happy Independence day
भारत की सेना मां भारती की आन-बान और शान है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैं देश के सभी सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को सलाम करता हूं। Happy Independence Day
अदम्य साहस, पराक्रम और बलिदान के प्रतीक भारतीय सेना के सभी वीरों को नमन एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
15 August Army Shayari
सीमा पर खड़ा मेरा फौजी है तभी है देश में शांति,
अपने परिवार को छोड़कर वो सीमा पर कर रहा है क्रांति।
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2024
सर्दी, गर्मी या हो बरसात,
हर मुश्किल से मुश्किल घड़ी में
सरहद पर जागता है फौजी पूरी रात।
सभी फौजी भाइयों को 15 अगस्त 2024 की हार्दिक बधाई
चाहे कश्मीर की ठंड हो माइनस डिग्री में
या रेगिस्तान की गर्मी हो 50° पार,
कभी नहीं घबराता है
हर मुश्किल से लड़ता है
मेरे सेना का जवान हर बार बार।
Happy Independence Day 2024 to all brave soldiers
देश के हर नागरिक को आप पर नाज है,
आपके सरहद पर होने से ही हमारा आज है।
Happy Independence Day 2024
देश की आन, बान और शान
के लिए अपनी जान करते हैं कुर्बान।
नमन है मेरा उन वीर शहीदों को
जिन्होंने देश की रक्षा के लिए दी है अपनी जान।
सरहद पर खड़े हर जवान को मेरी तरफ से स्वतंत्रता दिवस 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!!!
मुश्किल से मुश्किल हालात में
इनके चेहरे पर होती है मुस्कान,
आती है देश पर कोई आफत तो
अपनी जान कर देंगे वतन के लिए कुर्बान।
Swatantrata Diwas Ki Shubhkamnaye
दुश्मनों के छक्के छुड़ाता है
सरहद के जवानों का फौलादी सीना,
एक ही है मकसद इनका
देश की रक्षा के लिए जीना।
ना करते हैं कोई राजनीति
न फैलाते हैं कोई प्रॉपेगेंडा,
सरहद पर खड़ा होकर देश की
रक्षा करना ही है इनका एकमात्र फंडा फंडा।
Happy 15 August 2024 to All Soldiers
दुश्मनों की हर गोली को खा लेंगे
पर पीछे नहीं हटेंगे इनके कदम,
देश के ऐसे वीर सपूतों को स्वतंत्रता
दिवस पर मैं करता हूं दिल से नमन।
अपने सारे गमों को भुलाकर
वो खड़ा रहता है सरहद पर,
तभी खुशियों से जीते हैं हम घर पर।
Happy Independence Day to Soldiers
Soldier Independence Day Quotes in Hindi
देश के हर कोने में उपस्थित पुलिस के जवानों को मेरी तरफ से स्वतंत्रता दिवस 2024 की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।
आर्मी देश के बाहरी दुश्मनों से लड़ती है और पुलिस देश के भीतरी दुश्मनों से। Happy Independence Day
कोई सीमा पर खड़ा है
तो कोई मेरे शहर में खड़ा है,
एक देश रक्षा के लिए भिड़ा है
तो एक अपराध रोकने के लिए लड़ा है।
Happy Independence Day to all Policemen
सामाजिक बुराइयों को खत्म करने, हिंसाओं को मिटाने तथा समाज में शांति स्थापित करने के लिए लगातार काम करने वाले मेरे सभी पुलिस भाइयों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां।
पुलिस के जवानों के लिए दिन ही रात होता है और रात ही दिन होती है। सभी पुलिसकर्मियों को हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2024
असामाजिक तत्वों को निपटाने तथा समाज में सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखने वाले मेरे सभी पुलिस के भाइयों, बहनों और जवानों को स्वतंत्रता दिवस 2024 की बहुत-बहुत मुबारकबाद।
हर शहर और नगर में मिल जाएंगे
आपको यह वर्दी के साथ,
कानून का सम्मान नहीं करोगे
तो जेल से करेंगे आपको यह मुलाकात।
Happy Independence Day 2024
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।