Janmashtami 2024 पर हिंदी में लगाएं ये सुंदर Instagram Captions और सबको दें श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
Janmashtami par instagram captions Hindi mein: जय श्रीकृष्ण। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर यहां से सुंदर और आकर्षक कैप्शन यूज करें। यहां आपको Krishna captions and Jai Shree Krishna caption for Instagram मिलेंगे, जिसे आप इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया पर लगा सकते हैं।
Krishna Janmashtami Captions for Instagram
हमेशा अपना कर्म सही करो और बाकी सब कुछ ठीक हो जाएगा।
कृष्ण की अनुभूति में खोकर मना रहे हैं जन्माष्टमी।
इस जन्माष्टमी को यादगार बनाने के लिए कृष्ण जन्माष्टमी का आशीर्वाद और प्यार लें।
जहाँ कृष्ण हैं, वहाँ शाश्वत सुख है।
कृष्ण हमें प्रेरणा देने के लिए सदैव मौजूद हैं।
Krishna Caption for Instagram in Hindi
Krishna ke bina sab adhura hai.
Jahan Kanha hai, wahan sukh hai.
Krishna ki leela mein kho kar, khud ko paa jao.
Krishna ki bhakti is sansar mein sarvopari hai.
Jisne khud ko khoya hai, usi ne Krishna ko paaya hai.
नन्द के घर आनंद ही आनंद भयो,
जो नन्द के घर गोपाल आयो ,
जय हो मुरलीधर गोपाल की ,
जय हो कन्हिया लाल की
Happy Janmashtami
कृष्ण की है महिमा, कृष्ण का प्यार,
कृष्ण में श्रद्धा औऱ कृष्ण से संपूर्ण संसार,
मुबारक हो सबको जन्माष्टमी का यह पावन त्योहार।
माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं
Radha Krishna Caption for Instagram
राधा और कृष्ण के बंधन जैसा कोई प्रेम नहीं है।
राधे कृष्ण खुशी का मंत्र है.
यदि आपके पास राधा और कृष्ण का आशीर्वाद है तो आपको कोई नहीं रोक सकता।
राधा और कृष्ण अविभाज्य हैं।
सच्चा प्रेम वह प्रेम है जो कृष्ण और राधा के मन में एक दूसरे के लिए था।
हरे कृष्ण हरे कृष्ण!
कृष्णा कृष्णा हरे हरे !!
हरे राम हरे राम !
राम राम हरे हरे !!!
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
बाल रूप है सब को भाता
माखन चोर वो कहलाया है,
आला आला गोविंदा आला
बाल ग्वालों ने शोर मचाया है,
झूम उठे हैं सब ख़ुशी में,
देखो मुरली वाला आया है,
कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई!
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है …
करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है
नन्द के घर आनंद भयो,
हाथी घोड़ा पालकी,
जय कन्हैया लाल की!
शुभ जन्मआष्ट्मी!
मेरे कान्हा बड़े निराले,
सबकी बिगड़ी बनाते है।
एक बार जो दिल से पुकारे,
तुरंत दौड़े आते है।।
जय श्री कृष्णा !
Krishna captions for Instagram
कृष्ण और कर्म ही हमारे जीवन का सार हैं।
कृष्ण के प्रति समर्पण करो और तुम स्वयं को पाओगे।
अपने आप को भगवान कृष्ण के प्रति समर्पित कर दें और अनुभव करने के लिए और कुछ नहीं होगा।
भगवान कृष्ण का आशीर्वाद चाहते हैं!
कृष्ण हममें से हर एक में मौजूद हैं। हैप्पी जन्माष्टमी.
छोटी छोटी गैयाँ छोटे छोटे ग्वाल,
छोटो सो मेरो मैदान गोपाल…!!
माखन-चोर हैं नन्द-किशोर,
बाँधी जिसने हैं प्रीत की डोर,
हरे कृष्णा हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गायें,
सब मिलके जन्माष्टमी मनाएँ।”
हार के श्याम को जीत गयी
अनुराग का अर्थ बता गयी राधा,
हे मन, तू अब कोई तप कर ले,
एक पल में सौ-सौ बार,
श्री कृष्ण नाम का जप कर ले.
हैप्पी श्री कृष्ण जन्माष्टमी |
पीर पे पीर सहीं पर प्यार को
शाश्वत कीर्ति दिला गयी राधा |
रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार,
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।