50+ Khatu Shyam par Shayari 2024 : श्याम तेरे खेल निराले कोई समझ ना पाए जो समझ जाए तुम्हें वह तेरा हो जाए
Best Khatu Shyam Shayari : आप सभी खाटू श्याम भक्तों के लिए हम khatu shyam baba quotes, khatu shyam baba shayari, khatu shyam baba status, khatu shyam bhajan whatsapp status, khatu shyam images with quotes, khatu shyam ji ke status लेकर आए हैं। इनको शेयर करें।
Khatu Shyam par Shayari
श्याम तेरी मूरत मोहिनी
खींचे मन तेरी ओर
मेरा मन तेरा हो गया
मेरा चले ना इस पर जोर
।।जय श्री श्याम।।
तेरे चरण पड़े जब से मेरे आँगन
आँगन गुलशन हो गया
फूल जैसा मैं खिल उठा
धन्य यह जीवन हो गया
।।जय श्री श्याम।।
साँसों की डोर तेरे हाथों में
तेरे हाथ में दिल की धड़कन
मतवाले साँवरे तेरे चरणों में
बीते सारा मेरा जीवन
।।जय श्री श्याम।।
तेरे नाम का चंदन मला है
तेरा पीला रंग पहना है
कंठ से निकले नाम तेरा
नाम तेरा जपते रहना है
।।जय श्री श्याम।।
Khatu Shyam Shayari in Hindi
श्याम तेरे खेल निराले
कोई समझ ना पाये
जो समझ जाए तुम्हें
वह तेरा हो जाए
।। जय श्री श्याम।।
वक्त गुजरता है गुजरने दो
मैं श्याम दरबार में आता रहुँ
वो नाम पुकारे जब भी मेरा
मैं हाजिरी अपनी लगाता रहुँ
।।जय श्री श्याम।।
तू थामके मेरी बाँहें हे श्याम
मुझे मंजिल तक पहुँचा देना
तू संग है तो हार का डर नहीं
दुश्मन को भी गले लगा देना
।।जय श्री श्याम।।
चलते चलते राहों में
ठोकर लगी ती याद आए
आँसु निकले नैनों से
होंठो पर एक फरियाद आए
।।जय श्री श्याम।।
खाटू नगरी में वास तेरा
वास तेरा भक्तों के दिल में
तू संग रहे मेरे उस पल भी
जब साथ न दे कोई मुश्किल में
।।जय श्री श्याम।।
Khatu Shyam Quotes in Hindi
हारने ना देना मुझे बाबा
विपत्ति बड़ी भारी है
तेरे नाम के सहारे मैंने
संकट की घड़ियाँ गुजारी है
।।जय श्री श्याम।।
रोते हुए को हँसा देते हो श्याम
भटके को दिखाते हो राह
तेरे नाम का उजियारा है
वरना जिन्दगी है काली स्याह
।।जय श्री श्याम।।
किसी की उम्मीद बन जाते हो
किसी की आखिरी आस
किसी हारे की जीत हो तुम
टूट ना पाये भक्तों का विश्वास
।।जय माता दी।।
कोई श्याम पुकारे कोई साँवरा
कोई कहे लखदातार
हारे की आखिरी आस न टूटे
हे कलियुग के अवतार
।।जय श्री श्याम।।
मोरवीनन्दन थणै शपथ श्याम की
जो म्हारी पुकार पर तू आया ना
तू म्हारा लखदातार नहीं
जे मणे थामने को हाथ बढ़ाया ना
।।जय श्री श्याम।।
Khatu Shyam Messages in Hindi
तेरे साये में है जब से जिन्दगी
मेरी जिन्दगी में उजाला है
डगमगाती हुई जीवन नैया को
बाबा तूने पार निकाला है
।।जय श्री श्याम।।
डगमगाती हुई है जिन्दगी
संभाल लो मेरे श्याम
तेरी नजरें करम पड़े जो
सँवर जाये मेरे बिगड़े काम
।।जय श्री श्याम।।
ऊँचे ऊँचे पर्वतों से निकल कर
नदिया सागर में खोने चली
मैं भी अपने श्याम धाम को
साँवरिया की होने चली
।।जय श्री श्याम।।
तक तक गये थक नैन मेरे
श्याम तेरे इंतजार में
सुध बिसराई, नींद गँवाई
श्याम साँवरे के प्यार में
।।जय श्री श्याम।।
लोग कहते हैं मुझे बावरा
रखवाला मेरा श्याम साँवरा
किसी और से क्या हो उम्मीद
मुझे तो बस तेरा आसरा
।।जय श्री श्याम।।
Khatu Shyam Whatsapp Status in Hindi
जब से तेरे चक्कर में पड़ा
लोग कहते हैं मैं बिखर गया
मैं कहता हूँ तेरी नजरें पड़ी
श्याम मेरा जीवन निखर गया
।।जय श्री श्याम।।
तू प्रेम का अथाह सागर है
मैं किनारे पड़ी चट्टान
टकराने दो लहरों को
आने दो श्याम यह तूफान
।।जय श्री श्याम।।
नैनों में तेरी तस्वीर है
होंठो पर तेरा नाम
नाम तेरा सुमिरन करता रहूँ
हर पल हर दिन आठों याम
।।जय श्री श्याम।।
जिस पथ पर श्याम रथ चले
उस पथ की धूल बन जाऊँ
हे मोर्वये तेरे कंठ पड़ी जो
उस माला का मैं फूल बन जाऊँ
।।जय श्री श्याम।।
कल कल बहती नदिया की धारा
झर झर झरता झरना
खाटूवाले तेरे चरणों में रख ले
वहीं है मेरा जीना मरना
।।जय श्री श्याम।।
श्याम मेरी उलझन सुलझा दे
माथे से चिंता की लकीरें मिटा दे
मैं टूट कर बिखर गया हूँ
अपनी अंजुलि में मुझे समा ले
।।जय श्री श्याम।।
धीरे धीरे चल रे मन
श्याम मूरत मोहे निहारने दे
जितना देखुँ मन नहीं भरता
सूरत यह नजर में उतारने दे
।।जय श्री श्याम।।
Khatu Shyam Images
कहत कबीर सुनो भई साधो
हारे का सहारा मेरा श्याम
जिसके द्वार पर आने से
सँवर जाते हैं बिगड़े काम
।।जय श्री श्याम।।
नगरी में एक नगरी है रिंगस
जहाँ निराला है खाटू धाम
जहाँ बसा है कलियुग अवतारी
कहते हैं जिसे सब खाटूश्याम
।।जय श्री श्याम।।
महारण में एक शीश ने
देखा युद्ध का हाल
पाण्डव तेरी जीत की राज
जाने वो मोरवी का लाल
।।जय श्री श्याम।।
श्याम ने माँगा शीश बर्बरीक से
बर्बरीक ना तनिक घबराया
श्याम कहे मेरा नाम है तेरा
आज से तू श्याम कहलाया
।।जय श्री श्याम।।
लखदातार शायरी 2 line, हारे का सहारा, खाटू श्याम हमारा, दोस्तों को भेजें Khatu Shyam Shayari 2024
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।