1. Home
  2. Lifestyle
  3. Events

Krishna Janmashtami 2024 पर परिवार के सदस्‍यों को भेजिए Wishes और मिलकर कहें जय श्री कृष्णा

Krishna Janmashtami 2023 पर परिवार के सदस्‍यों को भेजिए Wishes और मिलकर कहें जय श्री कृष्णा
Krishna Janmashtami Wishes for Family in Hindi: यहां कुछ जन्माष्ठमी संदेश (Janmashtami messages), जनमाष्टमी शुभकामनाएं (Janmashtami wishes) और Janmashtami quotes दिए गए हैं जिन्हें हमने आपके लिए चुना है ताकि आप कृष्ण जन्माष्टमी 2024 के अवसर पर अपने परिवार और दोस्तों, पति और पत्नी को भेज सकें। अपने आस-पास के सभी लोगों को शुभकामनाएं देने के लिए इन खूबसूरत कोट्स का उपयोग करें।

Krishna Janmashtami Wishes for Family in Hindi and English: जन्माष्टमी कृष्ण पक्ष के आठवें दिन आती है और कान्हा के दुनिया में आगमन के दिन को चिह्नित करती है। कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) पूरे देश में बहुत खुशी और उच्च ऊर्जा के साथ मनाई जाती है क्योंकि इस शुभ दिन पर भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था। इस विशेष उत्सव के अवसर पर अपने प्यारे परिवार को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ (happy Janmashtami wishes) भेजें।

Happy Krishna Janmashtami Wishes for Family

Krishna Janmashtami Wishes for Family in Hindi and English

बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है,
आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है,
झूम उठे हैं सब ख़ुशी में, देखो मुरली वाला आया है,
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई!

मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया,
जमुना के तट पे विराजे हैं,
मोर मुकुट पर कानों में कुंडल,
कर में मुरलिया साजे हैं…
कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई!

माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ!

मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है. अपनी कृपा सदैव सब पर बनाए रखना. कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई !

माखन चुराकर जिसने खाया, बंसी बजाकर जिसने नचाया, खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की, जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया. कृष्ण जन्माष्टमी 2024 की शुभकामनाएं !

माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर, हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी, आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं. जन्माष्टमी 2024 की ढेरों बधाइयां !

ब्रज के दुलारे, यशोदा मैया की आंखों के तारे, राधा और गोपियां उन्हें सखा कहकर पुकारे ऐसे मनमोहक हैं श्रीकृष्ण हमारे ! कृष्ण जन्माष्टमी 2024 की बधाई !

Krishna Janmashtami Wishes Messages for Family in Hindi

कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है, वो दुनिया के किसी कोने में नहीं, जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है, मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं. कृष्ण जन्माष्टमी 2024 की शुभकामनाएं !

श्रीकृष्ण के चरण आपके घर आएं, खुशियों के आप दिये जलाएं, दुख और परेशानी आपसे दूर हो जाएं, ऐसी कृपा प्रभु श्रीकृष्ण की पाएं. कृष्ण जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !

देखो फिर कृष्ण जन्माष्टमी आई है, माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई है, कान्हा की लीला है सबसे प्यारी, वो दें तुम्हें दुनिया भर की खुशियां सारी. हैप्पी जन्माष्टमी 2024

Krishna Janmashtami Wishes for Family in Hindi

पलकें झुकें और नमन हो जाए, मस्तक झुके और वंदन हो जाए, ऐसी नज़र, कहां से लाऊं मेरे कन्हैया, आपको याद करूं और आपके दर्शन हो जाएं. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2024 की शुभकामनाएं !

कृष्ण जिनका नाम, गोकुल जिनका धाम, ऐसे श्री कृष्ण भगवान को, मेरा शत शत प्रणाम. हैप्पी जन्माष्टमी 2024

कण कण में है उनका वास, गोपियों संग जो रचाये रास, देवकी यशोदा हैं जिनकी मइया, वो हैं हमारे कृष्ण कन्हैया. कृष्ण जन्माष्टमी 2024 की बधाई

श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएँ

कृष्ण जिनका नाम
गोकुल जिनका धाम
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ

माखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया!!
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ

श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आंखे चुराए
कृष्ण जन्माष्टमी 2023 की शुभकामनाएं…

मारे दुलारे वही सबसे प्यारे,
माखन के लिए झगड़ जाए,
गोपियां देखकर आकर्षित हो जाए लेकिन सबके रखवाले,
तभी तो सब के दुलारे
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ

जन्माष्टमी के इस शुभ अवसर पर
हम यह कामना करते हैं कि
श्री कृष्ण की कृपा आप पर और
आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे!
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ

इस जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण आपको
प्यार, शांति और समृद्धि प्रदान करें।
आपको और आपके परिवार को कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत-बहुत बधाई!

राधा की भक्ति, मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
सब मिलकर बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ!

माखनचोर नन्दकिशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं
जन्माष्टमी की ढेरों बधाईयां!

माखन का कटोरा, मिश्री का थाल
वृन्दावन की मिट्टी, और मथुरा का प्यार
हैप्पी श्री कृष्णा जन्माष्टमी का त्यौहार!

राधा की भक्ति, मुरली की मिठास
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
आओ सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास!
श्री कृष्ण जन्‍माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं…

आपके घर में भी हो शोर,
जब माखन खा ले, माखन चोर!
जय हो नन्द के लाल की
हैप्पी जन्माष्टमी!

कण-कण में वो करे निवास,
गोपियों संग वो रचाये रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे हमारे किशन कन्हैया।
जन्माष्टमी की ढेरों बधाईयां!

राधा संग गोपियों की चाहत हैं कान्हा,
हमारे हृदय की विरासत हैं कान्हा,
मुबारक हो आपको मंद मुस्कान सांवरे की जन्माष्टमी।

हमारे नटखट नंदलाल,
चुराए माखन संग मिश्री की थाल,
सबके दुलारे हैं नंद गोपाल।
हैप्पी जन्माष्टमी!

कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं।
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।