1. Home
  2. Lifestyle
  3. Events

Lakhdatar Khatu Shyam Shayari in Hindi 2024 : लखदातार शायरी 2 line भेजें और सभी को कहें जय खाटू श्याम

Lakhdatar Khatu Shyam Shayari : लखदातार शायरी 2 line भेजें और सभी को कहें जय खाटू श्याम 
Lakhdatar 2 line Khatu Shyam Shayari 2024 : आप यहां से khatu shyam baba quotes शेयर कर सकते हैं। साथ ही आप यहां से khatu shyam baba shayari और khatu shyam baba status लगा सकते हैं। आप यहां से अपने दोस्‍तों के साथ khatu shyam bhajan whatsapp status तथा khatu shyam birthday status, khatu shyam holi status, khatu shyam images with quotes भेज सकते हैं।

Lakhdatar Khatu Shyam Shayari in Hindi : खाटू श्‍याम बाबा का मेला शुरू हो चुका है। इस मौके पर बाबा को याद करते हुए अपने दोस्‍तों, रिश्‍तेदारों को Khatu Shyam Whatsapp Status in Hindi और Khatu Shyam Images यहां से आप शेयर कर सकते हैं। यहां आपको एक से बढ़कर एक लखदातार शायरी 2 line मैसेज मिलेंगे, जिसे आप शेयर कर सकते हैं।

Khatu Shyam Ji Shayari 2024

khatu shyam images with quotes

बीमारे मोहब्बत हूँ दवा मांग रहा हूँ
सरकार के दामन की हवा मांग रहा हूँ
जंजीर बांध कर मुझे ले चलिये खाटूधाम
मुजरिम हूँ आपके दर्शन की सजा मांग रहा हूँ
।। जय श्री श्याम।।

तुमने ही दी ये सेवा, जो करता हूं तेरा गुणगान
सब कुछ ही भूल मैं जाता, जब तूं दिख जाता है श्याम
।। जय श्री श्याम।।

हारे का सहारा है ये, इससे ज्यादा कोई राज नहीं
जिसके सिर पर हाथ हो इसका, इससे महंगा कोई ताज नहीं
।। जय श्री श्याम।।

कृपा तेरी होती है पर दिखती नहीं है
तकलीफ आती है मगर टिकती नहीं है
तेरा साया है सदा साथ हमारे
तेरी नजर पड़ती मगर दिखती नहीं
।। जय श्री श्याम।।

लखदातार शायरी 2 line, हारे का सहारा, खाटू श्याम हमारा, दोस्‍तों को भेजें Khatu Shyam Shayari 2024

दानी के दरबार में, आकर कोई ना हारा हैं
सांवरे की चैखटू तो, बेसहारों का सहारा है
।। जय श्री श्याम।।

मोर छड़ी और काली कमली, होंठो पे मुस्कान है
बिन मांगे जो भर देता झोली, ऐसा है हमारा श्याम
।। जय श्री श्याम।।

Khatu Shyam Ji Shayari Pic

दानी के दरबार में, आकर कोई ना हारा हैं
सांवरे की चैखटू तो, बेसहारों का सहारा है
।। जय श्री श्याम।।

दिल में नेकी हो तो आँखों में चमक होती है
ऐसी आँखों में ही मेरे “श्याम” की झलक होती है

श्याम चलते चलते गर कहीं थक जाऊँ
थाम लेना हाथ सहारा दे देना
हारने लगुँ जब जीवन युध्द में
संबल बन मेरी जीत दोबारा दे देना
।।जय श्री श्याम।।

Khatu Shyam ji Shayari Status Images in Hindi: हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा शायरी

वो रास्ते के काँटे चुन लेगा
तू नाम लेकर राहों पर चलता चल
वो हर पग पर है साथ तेरे
तू नाम उसका जपता रह हर पल
।।जय श्री श्याम।।

Khatu Shyam Ji Ki Shayari in Hindi

कोई नही है मेरी फिक्र करने वाला
फिर भी बेफिक्र रहता हूँ
बस एक है मेरे ऊपर….जान छिडकने वाला
जिसे मैं बाबा श्याम कहता हूँ
!! जय श्याम सरकार की !!

मेरे पाँव में घुँघरू बांध दो
मैं नच नच जाऊं खाटूधाम
मीरा जैसे हो गयी दीवानी
लोग कहे मुझे पगली सरे आम
|| जय श्री श्याम ||

Khatu Shyam Ji Shayari image

हे बाबा श्याम इतना सा मेरा एक काम कर दो
खाटू आने वालो भक्तो के हर चेहरो पर मुस्कान भर दो
जब भक्त अपने अपने घर पहुंचे
तो इन्हे भी सुदामा जैसा हैरान कर दो
मुझे तो बस अपने चरणो की सेवा देकर मेरा सम्मान कर दो
।। जय श्री श्याम।।

आंसू पोंछ कर मेरे श्याम ने हँसाया है मुझे
मेरी हर गलती पर भी मेरे श्याम ने सीने से लगाया है मुझे
विश्वास क्यों न हो मुझे अपने श्याम प्यारे पर
मेरे श्याम ने हर हाल में जीना सिखाया है मुझे
।। जय श्री श्याम।।

चले आओ श्याम एक रात के लिये
अटकी पड़ी है साँसे बस एक मुलाकात के लिये
माना मुझ जैसे दीवाने बहुत है तेरे
बस कुछ पल ही दे दो मन की बात के लिये
।। जय श्री श्याम।।

सबसे बड़ा तेरा दरबार है
तू ही सब का पालनहार है
सजा दे या करदे क्षमा
सांवरे तू ही हमारी सरकार है
।। जय श्री श्याम।।

हारने ना देना मुझे बाबा
विपत्ति बड़ी भारी है
तेरे नाम के सहारे मैंने
संकट की घड़ियाँ गुजारी है
।।जय श्री श्याम।।

तू थामके मेरी बाँहें हे श्याम
मुझे मंजिल तक पहुँचा देना
तू संग है तो हार का डर नहीं
दुश्मन को भी गले लगा देना
।।जय श्री श्याम।।

Khatu Shyam Baba Ki Shayari

वक्त गुजरता है गुजरने दो
मैं श्याम दरबार में आता रहुँ
वो नाम पुकारे जब भी मेरा
मैं हाजिरी अपनी लगाता रहुँ
।।जय श्री श्याम।।

कई देवता इस दुनिया में हैं, सब के रूप सुहाने हैं
खाटू में जो सजकर बैठे हैं, हम बस उनके दीवाने हैं
।। जय श्री श्याम।।

मेरे श्याम ! तुम पूछ लेना सुबह से, ना यकीन हो तो शाम से
ये दिल धड़कता है सिर्फ बाबा श्याम तेरे ही नाम से
।। जय श्री श्याम।।

जी करता है मचल जाऊं खाटूधाम आने के लिये
भाग कर तेरे चरणों से लिपट जाऊं हमेशा के लिये
लगता है प्यारे सुनकर भी अनुसना कर देते हो तुम
करदो ऐसी कृपा मेरे सांवरे
मेरा दिल ही बन जाये खाटूधाम हमेशा के लिये
।। जय श्री श्याम।।

Khatu Shyam Dard Bhari Shayari

स्वर्ग का सपना छोड़ दो, नर्क का डर छोड़ दो
कौन जाने क्या पाप, क्या पुण्य, बस
किसी का दिल न दुखे, अपने स्वार्थ के लिये
बाकी सब खाटू वाले श्याम पर छोड़ दो
।। जय श्री श्याम।।

लखदातार शायरी 2 line

क्या जरूरत है घर से निकलने के पहले मुहूर्त देखने की
मेरे श्याम की सूरत देख लो जरूरत ही नही पड़ेगी मुहुर्त की
।। जय श्री श्याम।।

खाटू श्याम Quotes
ना मांगू मैं महल दुमहले ना बंगला ना कोठी
जन्म मिले उस आंगन में जहां जले श्याम की ज्योति
।। जय श्री श्याम।।

बाबा श्याम का आशीर्वाद शायरी

ना जाने कैसा जादू है, मेरे श्याम के दरबार का
मैं जाता हूं बिखर के, और आता हूं निखर के
।। जय श्री श्याम।।

कर दिया है बेफिक्र तूने, फिक्र अब मैं कैसे करूँ
फिक्र तो यह है कि तेरा शुक्र कैसे करूँ
।। जय श्री श्याम।।

है आरजू करूं दीदार श्याम प्यारे का
नजर से चूम लू, दरबार श्याम प्यारे का
हमेशा होती है इस दर पे बारिशे रहमत की
है ऐसा जलवा मेरे दिलदार श्याम प्यारे का
।। जय श्री श्याम।।

बाबा कदम कदम पर तुम साथ हो मेरे
तुमको नमन मै करता रहूँ
जब तक सांस रहे इस तन में
बाबा तुमको स्मरण करता रहूं
।। जय श्री श्याम।।

अजब है तू दातार सांवरे, गजब तेरी दातारी रे
हर लेता है पीड़ भक्त की, चाहे विपदा हो कितनी भारी रे
।। जय श्री श्याम।।

Khatu Shyam Baba Shayari Hindi 1 line : श्याम नाम अनमोल खजाना जो बोले सो पायेगा, करें खाटू श्‍याम बाबा का गुणगान


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।