80+ Love Messages in Hindi : इजहार करने के लिए शेयर करें लव मैसेज, कोट्स और कह दें अपने दिल की बात
Love Messages For Girlfriend and Boyfriend : यहां से आप अपने प्रेमी या प्रेमिका को सुंदर मैसेज भेज सकते हैं। यहां पर Good Morning Messages in Hindi, Love Messages In Hindi, Messages For Girlfriend In Hindi मिलेंगे।
Love Quotes In Hindi
हम वो नही जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे ,
हम वो नही जो तुजसे नाता तोड़ देंगे ,
हम वो हे जो तुम्हारी साँसे रुके तो ,
अपनी साँसे छोड़ देंगे…
Love You Jaan
Haal-E-Dil Ae Dilbar Hum Tujhe Kaise Kahen,
Jo Dard Hai Dil Me Use Kaise Sahen,
Rone Se Teri Tasveer Kahin Mit Na Jaye Par,
Jab Dard Hai Dil Me To Ashk Kaise Na Bahen…
Good Morning! Love You Jaan
Love Messages Hindi
ये वादा है तुमसे वो दिन भी मैं लाऊंगा,
जब तुम खुद कहोगी,
मुझे दुनिया की परवाह नहीं,
मैं बस तुम्हारी होना चाहती हूं,
मैं बस तुम्हारी हूं…
Love You Jaan Good Morning!
Ishq Tujhse Karta Hoon
Main Zindagi Se Zyada
Main Darta Nahi Maut Se
Teri Judaii Se Zyada
Chahe To Aazmale Mujhe
Kisi Aur Se Zyada
Meri Zindagi Me Kuch Nahi
Teri Mohabbat Se Zyada…
Good Morning! Love You Jaan
Love wishes shayari
कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं
तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं,
पर हकीकत तो ये है,
हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैं…
Good Morning!
Jeene Ki Usne Hume Nayi Ada Di h
Khush Rehne Ki Usne Dua Di h
Aye Khuda Usko Sara Jaha Dena
Jisne Apne Dil Me Hume Jagah Di h…
Good Morning!
ये लकीरें, ये नसीब, ये किस्मत
सब फरेब के आईनें हैं…
हाथों में तेरा हाथ होने से ही
मुकम्मल जिंदगी के मायने हैं…
Good Morning!
Dil Ke Bazaar Me Doulat Nahi Dehki Jati
Pyar Ho Jaye To Surat Nahi Dekhi Jati
Ek Hi Insan Par Luta Do Sab Kuch Kyonki
Pasand ho Cheez to To Kimat Nahi dekhi Jati…
Good Morning!
Love shayari
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है,
पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम,
जिंदगी के हर लम्हों में तेरी जरूरत सी लगती है…
Samet Lo Sitaron Ko Hathon Mein Apne
Bahut Door Tak Rat Hirat Hogi
Musafir Hain Hum Bhi, Musafir Ho Aap Bhi
Kahin Na Kahin, Phir Mulaqat Hogi…
-Good Morning!
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे…
-Good Morning!
Dil Ke Bazaar Me Doulat Nahi Dehki Jati
Pyar Ho Jaye To Surat Nahi Dekhi Jati
Ek Hi Insan Par Luta Do Sab Kuch Kyonki
Pasand ho Cheez to To Kimat Nahi dekhi Jati…
Good Morning!
Romantic love quotes
तुम्हें देखा तो मोहब्बत भी समझ आई,
वरना इस लफ्ज़ की तारीफ
सिर्फ ही सुना करता था मैं !
लोग अक्सर पूछते हैं मेरी खुशियों का राज,
इजाजत दो तो आपका नाम बता दूं !
मुझसे मत पूछना कि
मैं तुमसे इश्क़ क्यों करता हूं,
क्योंकि फिर मुझे वजह बतानी पड़ेगी
अपने जीने की !
Romantic quotes
सुनो ! तुम मेरी वो आदत हो,
जिसे मैं चाह कर भी नहीं छोड़ सकता !
सात फेरों से तो,
महज शरीर पर हक मिलते हैं,
आत्मा में हक तो
रूह के फेरों से मिलते हैं !
कोई सबूत नहीं होता है मोहब्बत का
सामने नाम लेने पर धड़कने बढ़ जाए
तो समझो मोहब्बत बेइंतेहा है !
Romantic captions in hindi
तम्मना हो मिलने की तो
बंद आँखों में भी नज़र आएंगे
महसूस करने की तो कोशिश कीजिए
दूर होते हुए भी पास नजर आएंगे !
Love You Dear !
ना चांद की चाहत ना सितारों की फरमाइश,
हर जन्म में तू मिले मेरी बस यही ख्वाहिश !
Love You Jan !
अब तो शायद ही मुझसे मुहब्बत करेगा कोई,
तेरी तस्वीर जो मेरी आखों में साफ नजर आती है !
Miss You Dear !
Romantic messages for boyfriend
छुपाने लगा हूँ कुछ राज अपने आप से,
जब से मोहब्बत हुई है हमें आप से !
आज खुदा ने मुझसे कहा
भुला क्यों नहीं देते उसे
मैंने कहा इतनी फिक्र है
तो मिला क्यों नहीं देते !
Love You Dear !
मैं बेचैन सा लगता हूं
वो राहत जैसी लगती हैं
मैं खो जाता हूं ख्वाबों में
वो भीतर मेरे जगती हैं !
Miss You Dear !
Romantic messages for wife in hindi
मैं बन जाऊं रेत सनम,,
तुम लहर बन जाना…
भरना मुझे अपनी बाहों में
अपने संग ले जाना..!!
मांगी थी दुआ हमने रब से,
मुझे दोस्त दो जो अलग हो सबसे,
उसने मिला दिया हमें आपसे,
और कहा संभालो इसे ये अनमोल
है सबसे।
अंदाजा मेरी मोहब्बत का सब
लगा लेते है जब तुम्हारा नाम
सुन कर हम मुस्कुरा देते है…!
बेशक तुझसे कहा नहीं जाता
मगर ये सच है की जान अब तेरे
बिन रहा नही जाता
आंसू से पलके भींगा लेता था,
याद तेरी आती थी तो रो लेता था,
सोचा था की भुला दूँ तुझको मगर,
हर बार ये फैसला बदल लेता था
गलत सुना था कि मोहब्बत आँखों
से होती है, दिल तो वो भी चुरा
लेते है जो पलकें नहीं उठाते है
मोहब्बत में तेरी हम
कुछ ऐसा कर जायेंगे,
संग तेरे हम जिए न जिए,
बिन तेरे जरूर मर जायेंगे
खुदा से क्या मांगू तेरे वास्ते
सदा खुशियां हो तेरे रास्ते
हँसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह
खुश्बू फूलों का साथ निभाती है
जिस तरह
Break Up Love Messages for Boyfriend: ऐसा मैसेज लिखें की तड़प जाए बॉयफ्रेंड
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।