1. Home
  2. Lifestyle
  3. Events

Makar Sankranti Wishes for Boyfriend : मकर संक्रांति 2024 पर बॉयफ्रेंड को भेजें रोमांटिक मैसेज

Makar Sankranti Wishes for Boyfriend : मकर संक्रांति 2024 पर बॉयफ्रेंड को भेजें रोमांटिक मैसेज 
Makar Sankranti wishes to boyfriend 2024 : इस मकर संक्रांति 2024 की शुरुआत अपने लवर को रोमांटिंग मैसेज भेजें, जो उनके लिए यादगार पल बन जाए। अगर आप रोमांटिक हैप्पी न्यू ईयर संदेश भेजना चाहते हैं तो हम आपके लिए नए साल को और भी खास बनाने के लिए शुभकामनाएं लेकर आए हैं। इन प्यारे संदेशों को भेजकर आप अपनी भावना भी व्यक्त कर सकते हैं।

Makar sankranti message to boyfriend in Hindi : मकर संक्रांति 2024 का जल्द ही आगाज होने वाला है, लेकिन अपनों के बिना सेलिब्रेशन अधूरा है। साल 2024 आपके और आपके परिवार के लिए शुभ और मंगलमय रहे, इसी आशा के साथ आप अपनों को नए साल की बधाईयां दे सकते हैं। 

makar sankranti wishes for boyfriend, makar sankranti wishes to boyfriend, Makar sankranti wishes in hindi, makar sankranti wishes images, makar sankranti 2024 wishes, makar sankranti messages and whatsapp status, makar sankranti wishes and messages, happy makar sankranti wishes, happy makar sankranti 2024 wishes, makar sankranti wishes, makar sankranti 2024 sms, makar sankranti facebook messages, makar sankranti quotes, makar sankranti whatsapp message, khichdi 2024 message,

Makar Sankranti Wishes for Boyfriend

हम आपके दिल में रहते हैं
आपके दर्द सहते हैं,
कोई हमसे पहले विश न कर दें
इसलिए सबसे पहले आपको
Happy Makar Sankranti 2024 विश करते हैं।

तुम्हारी आँखों की चमक और चेहरे की खूबसूरती मुझे बहुत पसंद है।
Happy Makar Sankranti 2024

आने वाला साल आपको मुस्कुराहट, खुशी तथा हर वो आनंद दें जिसके आप हकदार है। मैं भगवान से 2024 के आपके लिए शानदार व जबरदस्त होने की दुआ करती हूं।
Happy Makar Sankranti 2024

खुशियों के गीत गाएं और 2023 की याद बनाएं,
आपको मेरी तरफ से 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Makar Sankranti 2024

जिस तरह दिन की शुरुआत सूरज के बिना नहीं हो सकती, वैसे ही मेरी लाइफ में खुशियां तुम्हारे बिना अधूरी है। मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा बनने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया और नववर्ष की शुभकामनाएं।
Happy Makar Sankranti 2024

उस व्यक्ति को नये साल 2024 की बहुत बहुत शुभकामनाएं जिसने मेरी लाइफ में खुशियों और आनंद का संसार भरा हो।
Happy Makar Sankranti 2024

तुम्हारे लिए यह साल Super Special रहे और तुम अपना हर सपना पूरा करो।

मुझे स्पेशल फील कराने के लिए हजारों कारणों की नहीं बल्कि सिर्फ तुम्हारे मुस्कुराने की जरूरत है।
Happy New Year My Loving Star

इस दुनिया में कोई भी ऐसा पैमाना नहीं जो आपके लिए मेरे प्यार को माप सके। यह समुद्र से भी अधिक गहरा है।
Happy Makar Sankranti 2024

तेरे प्यार के बिना मेरा जीवन अधूरा है। तेरे होने से ही मैं हूँ। मेरी तरफ से तुम्हें नए साल की बधाई हो।
Happy Makar Sankranti 2024

Makar Sankranti Wishes in Hindi 

बासमती चावल हों और उड़द की दाल,
घी की महकती खुशबू हो और आम का अचार,
दही बड़े की सुगंध के साथ हो अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सभी को खिचड़ी का ये त्योहार।

तन में मस्ती,
मन में उमंग,
देकर सबको अपनापन,
गुड़ में जैसे मीठापन,
होकर साथ हम उड़ाए पतंग,
भर दे आकाश में अपने रंग।
हैप्पी मकर संक्रांति 2024

पतंगों का नशा,
मांझे की धार
सर्दी की मार,
फिर भी दिल है बेकरार
मुबारक हो आपको पतंगों का त्योहार

ख़ुशी का है यह मौसम,
गुड़ और तिल का है यह मौसम,
पतंग उड़ाने का है यह मौसम,
शांति और समृद्धि का है यह मौसम।।
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

काट न सके कोई पतंग आपकी,
टूटे न कभी डोर विश्वास की,
छू लो आप जिंदगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की…
मकर संक्राति की हार्दिक शुभकामनाएं

Makar Sankranti पर अपने Lover को भेजिए ये Romantic Wishes और Messages


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।