BEST Marriage Anniversary wishes for Devar Devrani in Hindi: शादी की सालगिरह पर भेजें देवर और देवरानी को मैसेज और शुभकामनाएं
Anniversary Wishes For Devar And Devrani in Hindi: अगर आप अपने देवर और देवरानी को शादी की सालगिरह पर बधाई देना चाहते हैं तो यहां आपको Devar Devrani Quotes, Devar Devrani Quotes in Hindi और First Wedding Anniversary Wishes For Devar Devrani मिलेंगे। इनको आप यहां से शेयर कर के Happy Anniversary Wishes For Devar And Devrani भी बधाई दे सकते हैं।
Anniversary Wishes For Devar And Devrani
फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग़ में
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में!
शादी की सालगिरह बधाई आपको!
Happy Anniversary Devar And Devrani
फूल से तुम महकते हो
दिल तुम्हारा आबाद है ना,
चांद से तुम चमकते हो
रूह तुम्हारी शाद है ना,
आज तुम्हारी सालगिरह
देखो हमको याद है ना!
Happy Marriage Anniversary!
विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
प्रार्थना है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
Happy Anniversary Devar And Devrani
ख्वाहिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि
साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो,
शादी की सालगिरह मुबारक हो!
Happy Anniversary Devar And Devrani
आसमानों से बनकर आया है दोनों रिश्ता,
स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता,
एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है आपका रिश्ता,
शादी की सालगिरह आपको बधाई!
Happy Anniversary Devar And Devrani
Happy Anniversary Wishes For Devar And Devrani In Hindi
शादी है विश्वाश की गांठ
बढ़ती रहे यह साठ-गांठ,
प्रेम आपका कोई पाए न बांट
मुबारक हो आपको विवाह का वर्षगांठ!
जब तक सूरज चांद रहेगा,
तब तक आपके जीवन में खुशियों का अंबार रहेगा,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
गागर से लेकर सागर तक
प्यार से लेकर विश्वास तक,
जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे!
शादी की सालगिरह मुबारक हो!
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
आप दोनों का साथ कभी ना छूटे
दुआ है रब से आप एक दूसरे से कभी ना रूठे,
यूं यह सात जन्मों तक यह रिश्ता निभाएं
कि खुशियों का दामन कभी ना छूटे,
शादी की सालगिरह बधाई हो!
प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे,
साथी का विश्वास बना रहे,
हर डगर हर सफर पर
आप दोनों का जीवन भर साथ बना रहे!
Happy Marriage Anniversary!
शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी
ये अटूट रिश्ता जन्म-जन्म तक गहरा हो,
ना कभी आप रूठे, ना कभी वो रूठे,
थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो।
Happy Marriage Anniversary!
विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो,
प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो,
सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे।
सालगिरह की बधाई आपको!
Devar And Devrani Anniversary
देवर देवरानी हमेशा बना रहे आपका साथ
बस यही है मेरे रब जी से माँग
आप दोनों हमारे अजीज है
देवर देवरानी एनिवर्सरी
ख़्वाहिश ज़िंदगी की बस इतनी सी है
कि साथ आप दोनों का कभी खत्म न हो
ज़िंदगी की मुश्किलों से लड़ते हुए आपका
प्यार कभी कम न हो
Happy Anniversary
हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पाएं
मुस्कुराते हँसते हँसते जिंदगी जिए
दुआओं में याद रखते है हम हमेशा
खुस रहना हरदम बस यही चाहते है हम
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें
जीवन की बगियां हरी रहें
जीवन में खुशियां भरी रहें
यह जोड़ी यूं ही बनी रहें
सौ सालों तक यूं ही सजी रहें
शादी की सालगिरह मुबारक हो
जन्मो-जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे
खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे
दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
Wedding Anniversary Wishes For Devar Devrani
शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई
प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई
भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे
आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे
हैपी ऐनिवर्सरी
ये तेरी मोहब्बत का असर लगता है
दरिया भी मुझको समंदर लगता है
एहसास ही बहुत है तेरे होना का
मेरा घर दुआओं से भरा लगता है
सालगिरह मुबारक
तोड़े से भी ना टूटे ऐसा रिश्ता हो आपका
खुशियां आपके घर आंगन आकर खेले
विश्वास के साथ आप इस रिश्ते को निभाए
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
Devar And Devrani Anniversary Shayri
सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन
जीवन भर यूं ही बंधा रहे
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे
जन्मो जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे
खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे
दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
Happy Anniversary Devar And Devrani
शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई
प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई
भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे
आदर सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे
हैपी ऐनिवर्सरी
Happy Anniversary Devar And Devrani
हर पल हर दिन खुशियों की बहार रहे
आप की जोड़ी कभी ना टूटे
आपका परिवार आबाद रहे
ऐसा ईश्वर का आशीर्वाद रहे
Happy Anniversary Devar And Devrani
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।